श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के अवंतीपुरा क्षेत्र में आज शाम सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर ए तैयबा का एक आतंकवादी मारा गया. पुलिस ने कहा कि आतंकवादियों ने अवंतीपुरा के बेगपुरा में शाम करीब सात बजे सेना के गश्तदल पर गोलियां चलाईं जिसके बाद मुठभेड़ शुरु हो गई.
मौके से एक एके 47 राइफल और कुछ विस्फोटक सामग्री भी बरामद हुई है. पुलिस ने कहा कि आतंकवादी की पहचान और संबंधित संगठन का पता किया जा रहा है लेकिन खुफिया सूत्रों के अनुसार मरने वाले का नाम इरशाद अहमद है जो लश्कर ए तैयबा का प्रमुख आतंकवादी है.