33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुजरात के पूर्व डीजीपी ने ठोस कदम उठाने की मोदी से अपील की

अहमदाबाद: गुजरात के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आर बी श्रीकुमार ने मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि हिंसा के संबंध में अपने ब्लॉग पर जताए गए दुख के अनुरुप वह 2002 के सांप्रदायिक दंगों के पीड़ितों के पुनर्वास एवं वास्तविक राहत मुहैया कराने तथा न्याय सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाएं. मोदी […]

अहमदाबाद: गुजरात के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आर बी श्रीकुमार ने मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि हिंसा के संबंध में अपने ब्लॉग पर जताए गए दुख के अनुरुप वह 2002 के सांप्रदायिक दंगों के पीड़ितों के पुनर्वास एवं वास्तविक राहत मुहैया कराने तथा न्याय सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाएं.

मोदी को लिखे 10 पृष्ठों के पत्र में श्रीकुमार ने अपने तथा आईपीएस अधिकारियों संजीव भट्ट और राहुल शर्मा के खिलाफ दायर सभी मामले वापस लेने की मांग की ताकि 2002 के दंगों के संबंध में मोदी द्वारा जताए गए दुख की अभिव्यक्ति को साबित किया जा सके.

उन्होंने कहा कि आपने अपने ब्लॉग पर जो दुख जताया है, उससे दंगा पीड़ितों के बीच व्यापक आशा और उम्मीदें जगी हैं जबकि सरकारी अधिकारियों को लगन से अपनी ड्यूटी करने के लिए अब भी सताया और परेशान किया जा रहा है. मोदी की टिप्पणी का जिक्र करते हुए पूर्व पुलिस अधिकारी ने कहा कि जमीनी वास्तविकता ‘‘निराशाजनक’‘ है. उन्होंने कहा कि लेकिन जमीनी वास्तविकता निराशाजनक है क्योंकि दंगा पीडितों के पुनर्वास एवं राहत, स्थायी शांति सहित विभिन्न विषयों पर काफी कुछ किए जाना बाकी है.

श्रीकुमार ने अपने पत्र में लिखा है कि आज भी करीब 8,700 दंगा पीडित अस्वास्थ्यकर माहौल में रहने के लिए बाध्य हैं और वे उन मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित हैं जिन्हें गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों को सरकार मुहैया कराती है. उन्होंने पत्र में लिखा कि गृह विभाग के उन वरिष्ठ अधिकारियों और डीजीपी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरु की जाए जिन्होंने राज्य खुफिया शाखा की रिपोर्ट पर जानबूझ कर कार्रवाई नहीं की.

श्रीकुमार ने मोदी से अपील की कि दोषी अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर दंगा पीड़ितों को न्याय सुनिश्चित किया जाए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें