नयी दिल्ली: भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने आज ‘‘भारतीय जनता युवा मोर्चा (बीजेवाईएम) कैम्पस एम्बेसडर’’ की शुरुआत की जिसका उद्देश्य युवकों को पार्टी से जोड़ना है. उन्होंने पार्टी की युवा शाखा कार्यकर्ताओं से राजनीति में शुचिता लाने को कहा.
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए सिंह ने कहा कि राजनीतिक जीवन में सच्चाई सबसे बड़ी संपत्ति है. इस अवसर पर बीजेवाईएम के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा कि देश के युवाओं को जागरुक करने और सशक्त बनाने के लिए अपनी तरह का पहला अभियान है.
उन्होंने कहा, ‘‘बीजेवाईएम का उद्देश्य भारत के 20 राज्यों से 5000 युवा एम्बेसडर का चयन करना है ताकि 20 लाख छात्रों से संपर्क किया जा सके. हमारा उद्देश्य टियर 1, 2, 3 शहरों ओैर ग्रामीण भारत के छात्रों से संपर्क करना है.’’