बेंगलूर/नयी दिल्ली: शीर्ष पदों पर कार्यरत पेशेवरों और कॉरपोरेट दिग्गजों की राजनीतिक सक्रियता को और तेज करते हुए एयर डेकन के संस्थापक कैप्टन गोपीनाथ आज आम आदमी पार्टी ‘आप’ में शामिल हो गए.इन्फोसिस के पूर्व बोर्ड सदस्य वी. बालाकृष्णन के आप में शामिल होने के बाद अब गोपीनाथ भी उनके नक्शे कदम पर चल पड़े. बालाकृष्णन का आप में शामिल होना भी उतना ही आश्चर्यजनक है जितना कि उनका इन्फोसिस छोड़ना था.
गोपीनाथ ने यहां पीटीआई से कहा, ‘‘हां. मैं पार्टी में शामिल हो गया हूं.. अब मैं औपचारिक रुप से आप का सदस्य हूं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं हमेशा से समर्थक रहा हूं और अन्ना आंदोलन का हिस्सा रहा था. केजरीवाल उसके अभिन्न अंग थे.’’ कर्नाटक आप के सूत्रों ने बताया कि गोपीनाथ आज औपचारिक रुप से आप के सदस्य बन गए.
देश के सबसे बड़े अर्धसैनिक बल केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के शीर्ष अधिकारी रहे जे. पी. डबास आज आप में शामिल हुए. पिछले वर्ष ही बल के विशेष महानिदेशक के पद से सेवानिवृत हुए डबास का मानना है कि राजनीतिक तंत्र और जीवन के अन्य क्षेत्रों को भ्रष्टाचार मुक्त करने की आवश्यकता है. मूलरुप से हरियाणा निवासी 1977 बैच के आईपीएस अधिकारी का कहना है कि आप के लिए उनकी गतिविधियां सिर्फ दिल्ली तक सीमित नहीं रहेंगी वह गुड़गांव तक जाएंगी.