नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया तथा आम आदमी पार्टी (आप) पर अपने चुनावी घोषणा पत्र में झूठे वादे करके नागरिकों को कथित तौर पर गुमराह करने को लेकर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किए जाने की मांग करते हुए उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की गयी है.
याचिका दायर करने वाले वकील एम एल शर्मा ने कहा कि अदालत को एक संवैधानिक मुद्दे पर फैसला करने की जरुरत है क्योंकि चुनाव में झूठी घोषणाएं करके वोट हासिल करना विश्वास का हनन और धोखाधड़ी है.