28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतुल्य भारत बेबसाइट पर 11 भाषाओं में मिलेगी जानकारी

नयी दिल्ली: दुनिया भर के लोगों को लक्ष्य करते हुए अतुल्य भारत अभियान के लिए बेबसाइट जल्द ही चीनी, स्पेनिश और अरबी सहित 11 भाषाओं में जानकारी प्रदान करेगी.अतुल्य भारत कैलेंडर पेश करते हुए पर्यटन सचिव परवेज दीवान ने कहा, ‘‘विदेशी पयर्टकों की मदद के लिए हमारी बेबसाइट रुसी, चीनी, पुर्तगाल, अरबी, फ्रेंच और स्पेनिश […]

नयी दिल्ली: दुनिया भर के लोगों को लक्ष्य करते हुए अतुल्य भारत अभियान के लिए बेबसाइट जल्द ही चीनी, स्पेनिश और अरबी सहित 11 भाषाओं में जानकारी प्रदान करेगी.अतुल्य भारत कैलेंडर पेश करते हुए पर्यटन सचिव परवेज दीवान ने कहा, ‘‘विदेशी पयर्टकों की मदद के लिए हमारी बेबसाइट रुसी, चीनी, पुर्तगाल, अरबी, फ्रेंच और स्पेनिश सहित 11 भाषाओं में उपलब्ध होगी.’’ इसके साथ ही पयर्टन मंत्रालय की बेबसाइट में वचरुअल टूर और देश के चर्चित पर्यटन स्थलों के ऑडियो गाइड जैसी नई सुविधाओं भी होगी.

दीवान ने कहा, ‘‘हैदराबाद, दिल्ली, मुंबई, गोवा, जयपुर, अहमदाबाद सहित आठ शहरों को वचरुअल टूर के दायरे में लाया गया है और हमारा मकसद वचरुअल टूर कार्यक्रम में दो साल में हरेक राज्य के कम से कम एक स्थान को शामिल करना है.’’ वर्तमान वर्ष में विदेशी और घरेलू पर्यटकों में इजाफे की उम्मीद करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘विदेशी पर्यटकों की संख्या में पांच फीसदी बढोतरी की उम्मीद है जबकि घरेलू पर्यटकों की संख्या हर साल 18 से 19 प्रतिशत बढने की उम्मीद है.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें