नयी दिल्ली : दिल्ली में सरकार बनाने के लिए अरविन्द केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) को बाहर से समर्थन देने वाली कांग्रेस ने आज आरोप लगाया कि आप मुफ्त पानी देने के लिए आंकड़ों में हेरफेर कर लोगों को धोखा दे रही है.
कांग्रेस नेता मुकेश शर्मा ने संवाददाताओं से कहा, लोगों को मुफ्त पानी देने के लिए आंकड़ों में हेरफेर कर आप उन्हें धोखा दे रही है. 666 लीटर से ज्यादा पानी उपयोग करने वालों से पूरा बिल लेने और 10 प्रतिशत सरचार्ज लगाने के निर्णय की कांग्रेस आलोचना करती है.
शर्मा ने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड के 19.5 लाख कनेक्शन में से महज 6.5 लाख में मीटर लगे हुए हैं और उनमें से भी महज 3.5 लाख ही काम करने की हालत में है. उन्होंने कहा कि जल संरक्षण और पानी बचाने के नाम पर यह लोगों के साथ बड़ा धोखा हो रहा है.