मुंबई: मुंबई बंदरगाह में एक कोरियाई मालवाहक पोत में मंगलवार रात को आग लग गई. नौसेना सूत्रों से मिली शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है.
आग मंगलवार रात करीब नौ बजे लगी और इसके 30 मिनट के भीतर अग्निशमन दल के छह वाहन मौके पर पहुंच गए तथा आग पर काबू पा लिया गया. सूत्रों ने कहा कि जिस इलाके में पोत ‘सूरोंग सोंग’ खड़ा था, वह रक्षा विभाग के क्षेत्र में नहीं है. आग लगने के कारण का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. यह भी जानकारी नहीं मिल पाई कि पोत पर किस तरह का सामान लदा हुआ था.