शिमोगा (कर्नाटक): महीनों की अटकलबाजी को खत्म करते हुए कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने आज कहा कि वह भाजपा में लौटेंगे, जिसे उन्होंने साल भर पहले अपनी अलग पार्टी बनाने के लिए छोड़ दिया था. येदियुरप्पा ने कहा, ‘‘मैं नये साल के पहले हफ्ते में खुशखबरी दूंगा. मैं जानता हूं कि मेरी गैरहाजिरी से पार्टी को नुकसान पहुंचा. मैं न सिर्फ अपनी मूल पार्टी में लौटूंगा बल्कि नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए उनके हाथ मजबूत करने को लेकर समूचे राज्य का दौरा करुंगा.’’ हाल के हफ्तों में येदियुरप्पा की भाजपा में वापसी की काफी बातें हुई हैं. राज्य के नेताओं ने उनका समर्थन करने के लिए कोशिशें तेज कर दी है और भाजपा के पूर्व दिग्गज नेता भी इस बारे में संकेत दे रहे हैं.
येदियुरप्पा ने शिमोगा जिले में अपने निर्वाचन क्षेत्र शिकारीपुरा में यह बयान दिया है, जिसके ठीक एक दिन पहले उन्होंने कर्नाटक जनता पक्ष पार्टी के कार्यकर्ताओं की एक बैठक में कहा था कि यह केजीपी की आखिरी बैठक हो सकती है.