हैदराबाद : यहां मुर्शिदाबाद इलाके में आज तड़के लकड़ी के एक कारखाने में आग लग गयी. आग बुझाने के लिए आठ दमकल वाहनों को लगाया गया है.पुलिस उपायुक्त (मध्य क्षेत्र)वी बी कमलासन रेड्डी ने कहा, ‘‘कोई घायल नहीं हुआ.
आग बुझाने की कोशिशें जारी हैं.’’ यह कारखाना एक आवासीय इमारत से लगा है. दमकल के एक अधिकारी ने कहा कि इलाका घना होने से आग बुझाने में दिक्कतें आ रहीं हैं. एक चश्मदीद के अनुसार देर रात के बाद करीब 2 बजे आग लगी लेकिन दमकल वाहनों को पहुंचने में करीब साढ़े चार बजे गये.