मुंबई, नयी दिल्ली: आदर्श घोटाले की रिपोर्ट को खारिज करने के महाराष्ट्र सरकार के फैसले से राहुल गांधी के असहमत होने के बाद भाजपा की राज्य इकाई ने मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण के इस्तीफे की मांग की वहीं आरोप लगाया है कि उनका बयान ‘’ ‘’ पाखंड’’ ‘’ का प्रदर्शन है.
केंद्र और महाराष्ट्र में कांग्रेस की गठबंधन सहयोगी राकांपा ने कहा कि अगर चव्हाण रिपोर्ट को खारिज करने के राज्य कैबिनेट के फैसले को पलट देते हैं तो राकांपा उनका साथ देगी. इस रिपोर्ट में कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्रियों को दोषारोपित किया गया है.
विधान परिषद में विपक्ष के नेता विनोद तवाडे ने कहा, ‘’ ‘’ आदर्श आयोग की रिपोर्ट को खारिज करने के फैसले को लेकर राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण की आलोचना की है. ऐसे में चव्हाण को इस्तीफा दे देना चाहिए. ‘’ ‘’तवाडे ने कहा, ‘’ ‘’ यहां तक कि कांग्रेस की सहयोगी राकांपा ने भी यह फैसला करने के लिए चव्हाण की आलोचना की है.’’ ‘’ उन्होंने कहा, ‘’ ‘’ अब कांग्रेस आलाकमान ने चव्हाण के फैसले पर असहमति जतायी है. आदर्श पैनल ने केंद्रीय गृह मंत्री सुशीलकुमार शिंदे पर भी आरोप लगाया है. अब हमें देखना हे कि उनके खिलाफ क्या कार्रवाई शुरु की जाती है.’’ ‘’ आदर्श रिपोर्ट में शिंदे के अलावा शिवाजीराव पाटिल, अशोक चव्हाण और दिवंगत विलासराव देशमुख को भी दोषारोपित किया गया है.