नयी दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आदर्श घोटाले पर न्यायिक आयोग की रिपोर्ट को खारिज करने के महाराष्ट्र सरकार के फैसले से असहमति जताई और कहा कि इस पर पुनर्विचार होना चाहिए. राहुल गांधी ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘व्यक्तिगत रुप से, मैं उस फैसले से सहमत नहीं हूं. उन्हें (महाराष्ट्र सरकार को) इस पर पुनर्विचार करना चाहिए.
संवाददाता सम्मेलन में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण भी मौजूद थे. राहुल गांधी महाराष्ट्र सरकार द्वारा आदर्श घोटाले की न्यायिक जांच की रिपोर्ट को खारिज किये जाने के मुद्दे पर पूछे गये सवाल का जवाब दे रहे थे. इस घोटाले में कांग्रेस के तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों पर अनियमितताओं के आरोप लगे हैं. कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक के बाद यहां कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित इस संवाददाता सम्मेलन में राहुल ने कहा, ‘‘किसी को भी बचाने का कोई सवाल ही नहीं … उन्हें पुनर्विचार करना चाहिए.संवाददाता सम्मेलन के तुरंत बाद संवाददाताओं ने चव्हाण से उनकी प्रतिक्रिया जाननी चाहिए तो उनका जवाब था कि वह इस मुद्दे पर अपने सहयोगियों से विचार विमर्श करेंगे.