आगरा : सपा के विधायक के घर से पिछले सवा महीने से अगवा हुई नाबालिग छात्रा को बरामद किया गया. आगरा के सिकंदरा से सवा महीने पहले अगवा नाबालिग छात्रा को सिरसागंज के समाजवादी पार्टी के विधायक हरिओम यादव के घर से बरामद होने का दावा किया जा रहा है. पीड़ित लड़की ने बताया कि उसे विधायक के घर में बंधक बनाकर रखा गया और उसके साथ बलात्कार भी हुआ.
हालांकि, पुलिस विधायक के घर से बरामदगी की बात से इनकार कर रही है. पुलिस ने छात्रा को शिकोहाबाद में रेलवे स्टेशन रोड से बरामद करने का दावा किया है. पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि विधायक आरोपियों को संरक्षण दे रहे हैं.
बाह के टूला खटीक निवासी नौवीं कक्षा की 14 वर्षीय पीड़ित छात्रा सिकंदरा के केके नगर में रहने वाले चाचा के पास आई थी. किसी बात को लेकर लड़की के चाचा का पड़ोस के युवक अंकुर से झगड़ा हो गया. 13 नवंबर को अंकुर ने साथियों के साथ छात्रा को अगवा कर ले गया. इसकी रिपोर्ट थाना सिकंदरा में अंकुर और उसके परिवार के खिलाफ दर्ज कराई गई. पुलिस ने आगरा और फीरोजाबाद में कई स्थानों पर दबिश दी. तभी पता चला कि अगवा छात्रा को हरिओम यादव के शिकोहाबाद स्थित घर में रखा गया है.
परिवार वालों का दावा है कि गुरुवार दोपहर सिकंदरा पुलिस की मदद से छात्रा को विधायक की कोठी से ही मुक्त कराया. पीड़ित छात्रा ने अपने परिवार को बताया कि अंकुर ने विधायक के यहां काफी दिनों से कैद कर रखा था. दूसरी तरफ, पुलिस ने छात्रा को विधायक के यहां से बरामद करने से इनकार किया है. सिकंदरा थाने में जब पीड़ित छात्रा को लाया गया तो हंगामा कर रहे परिवार वालों और पुलिस के बीच गर्मागर्मी भी हुई. छात्रा का मेडिकल कराने के बाद मैजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराया जाएगा.