नयी दिल्ली : तेलंगाना की समस्या को संप्रग के राष्ट्रीय एजेंडे का अहम हिस्सा बताते हुए कांग्रेस नेता पी सी चाको ने आज कहा कि पार्टी उस क्षेत्र के लोगों की भावनाओं से पूरी तरह अवगत है और मौजूदा विचार विमर्श की प्रक्रिया जैसे ही पूरी हो जाएगी, फैसला किया जाएगा.
चाको ने एक बयान में कहा कि तेलंगाना मुद्दे पर कल की गयी उनकी एक टिप्पणी को गलत समझा गया और उसे इस तरह से रखा गया , जैसे यह मुद्दा संप्रग के एजेंडे का हिस्सा ही नहीं हो. उन्होंने कहा, ‘‘ तेलंगाना पूरी तरह संप्रग के एजेंडे का हिस्सा है और उचित समय पर इस बारे में फैसला किया जाएगा.’’ उन्होंने बयान में स्पष्ट किया, ‘‘कांग्रेस पार्टी तेलंगाना के लोगों की भावनाओं से वाकिफ है और जैसे ही विचार विमर्श की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, फैसला किया जाएगा.’’
अपने बयान की व्याख्या करते हुए चाको ने कहा कि वह संप्रग द्वारा अपने घोषणापत्र के अनुरुप पेश किए गए सुधारों और विभिन्न उपलब्धियों को गिनवा रहे थे कि उसी समय तेलंगाना के संबंध में किए गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा था कि यह घोषणापत्र का हिस्सा नहीं है. उन्होंने कहा कि कुछ समाचारपत्रों ने इसे इस तरह से लिया कि तेलंगाना राष्ट्रीय एजेंडे का हिस्सा नहीं है और उसी पर आज उन्होंने यह स्पष्टीकरण जारी किया है.