24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रत्युषा आत्महत्या केस : राहुल के वकील ने खुद को मामले से अलग किया

मुंबई : टीवी अभिनेत्री प्रत्युषा बनर्जी के कथित आत्महत्या मामले से टीवी निर्माता राहुल राज सिंह के वकील ने खुद को अलग कर लिया है. राहुल राज सिंह पर अपनी प्रेमिका और अभिनेत्री प्रत्युषा बनर्जी को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है. राहुल के वकील नीरज गुप्ता ने न्यूज एजेंसी भाषा […]

मुंबई : टीवी अभिनेत्री प्रत्युषा बनर्जी के कथित आत्महत्या मामले से टीवी निर्माता राहुल राज सिंह के वकील ने खुद को अलग कर लिया है. राहुल राज सिंह पर अपनी प्रेमिका और अभिनेत्री प्रत्युषा बनर्जी को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है. राहुल के वकील नीरज गुप्ता ने न्यूज एजेंसी भाषा से यहां आज कहा, ‘‘मैं मानवीय आधार पर मामले से अलग हुआ हूं. मुझे महसूस हुआ कि मुझे यह केस नहीं लड़ना चाहिए और इससे अलग हो गया ताकि किसी के साथ अन्याय नहीं हो.’ गुप्ता ने दावा किया, ‘‘एक क्लाइंट को सही या गलत, अच्छी या बुरी, सभी सूचनाएं वकील को देनी चाहिए लेकिन मुझे अंधेरे में रखा गया और मुझे मामले से संबंधित सारे विवरण बाहर (मीडिया) से मिले.’

जब उनसे यह सवाल किया गया कि क्या राहुल के खिलाफ मामला दर्ज किये जाने के बाद उन्होंने अपना मन बदला है? तब उन्होंने जवाब दिया, ‘‘प्राथमिकी का इस निर्णय से कुछ लेना-देना नहीं है. एक वकील हमेशा ऐसी चीजों के लिए तैयार रहता है.’ राहुल अभी अस्पताल में भर्ती हैं. प्रत्युषा की मां सोमा द्वारा बंगुरनगर पुलिस थाने में दर्ज करायी गयी शिकायत के आधार पर पुलिस ने एक प्राथमिकी दर्ज की थी जिसके बाद कल राहुल के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया था.

पुलिस ने उस जांच पड़ताल से सबंधित किसी तरह की जानकारी देने से इनकार कर दिया जिसकी वजह से प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. उन्हें संदेह है कि राहुल एक अन्य महिला के साथ रिलेशनशिप में था जिसकी वजह से अभिनेत्री तनाव में थी.

राहुल के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाने), 504, 506 (आपराधिक धमकी), 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाने) के तहत मामला दर्ज किया गया है. एक अप्रैल को, धारावाहिक ‘‘बालिका वधु’ में आनंदी की भूमिका निभाकर मशहूर हुईं 24 वर्षीया टीवी अभिनेत्री ने पश्चिमी उपनगर के गोरेगांव क्षेत्र में अपने घर में फांसी लगाकर कथित तौर आत्महत्या कर ली थी. पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या अभिनेत्री को किसी तरह की वित्तीय परेशानी भी थी या सिंह के साथ उनका किसी तरह का विवाद हुआ था. कुछ खबरों के मुताबिक अभिनेत्री धारावाहिकों में भूमिका नहीं मिलने को लेकर दुखी थीं. रविवार को, सिंह को सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद कांदीवली के एक अस्पताल के आइसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें