रालेगणसिद्धि : अन्ना हजारे ने आज कहा कि वह तबीयत खराब होने की वजह से शनिवार को मुख्यमंत्री के रुप में अरविन्द केजरीवाल के शपथग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो पायेंगे.
दिल्ली में 28 दिसंबर को शपथग्रहण समारोह में शामिल होने के बारे मेंे पूछे जाने पर हजारे ने कहा, मेरा स्वास्थ्य ठीक नहीं है. जब दोबारा प्रश्न पूछा गया तो हजारे ने कहा, मैं अभी नहीं कह सकता, मैं ठीक नहीं हूं. दिल्ली के मुख्यमंत्री मनोनीत ने कहा था कि वह अपने गुरु हजारे को समारोह के लिए निजी तौर पर आमंत्रित करेंगे.
उन्होंने कहा, अन्ना हजारे मेरे गुरु हैं और मैं समारोह में आमंत्रित करने के लिए निजी तौर पर उनसे फोन पर बात करुंगा. केजरीवाल ने कहा, आमंत्रण सरकार की ओर से भेजा जाएगा और मैंने उनसे हजारे, किरण बेदी और न्यायमूर्ति संतोष हेगड़े को आमंत्रण भेजने को कहा था.
गांधीवादी कार्यकर्ता हजारे ने दो दिन पहले कहा था कि उन्हें अभी शपथग्रहण समारोह के लिए आमंत्रण नहीं मिला है, लेकिन अगर उन्हें आमंत्रण मिला तब भी वह खराब स्वास्थ्य के चलते वहां नहीं जा पायेंगे.