अमृतसर : संसदीय सचिव व विधायक डा. नवजोत कौर सिद्धू ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है. ‘चौकिए नहीं’ यह खबर सच नहीं है. यह मात्र लोगों को अप्रैल फूल बनाने के लिए उडाई गई खबर है. आज एक अप्रैल है यानी मूर्ख दिवस इस अवसर पर डा. नवजोत कौर सिद्धू ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि मैंने भाजपा से इस्तीफा दे दिया.
डा. नवजोत कौर सिद्धू ने लिखा कि Finally , I have resigned from BJP. The burden is over. यह सभी जानते हैं कि अकाली-भाजपा के बीच पंजाब में तकरार चल रही है इसी को लेकर मैडम सिद्धू ने लोगों को अप्रैल फूल के बहाने बड़ा झटका दिया. मैडम ने जिस तरीके से लोगों को मूर्ख बनाया है ऐसा न हो कि वह मुश्किल में पड़ जायें.
पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू की इस पोस्ट से कुछ देर के लिए सभी परेशान हो गए. इस खबर के बाद पंजाब की राजनीति में हलचल तो हुई ही साथ ही मीडिया में भी हड़कंप मच गया. जब एक मीडिया संवाददाता ने नवजोत कौर सिद्धू के साथ इस विषय में बातचीत की तो पता लगा कि उन्होंने सिर्फ़ राजनीतिक पार्टियों और मीडिया को’अप्रैल फूल’बनाने का काम किया है.
आपको बता दें कि पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे वक्त में हर पार्टी में राजनीतिक फेरबदल हो रहे हैं. चुनाव पूर्व पार्टी सदस्यों का दूसरी पार्टियों का दामन थामना स्वाभाविक सी बात है. ऐसे में एक पल के लिए नवजोत कौर सिद्धू के इस्तीफे की बात भी कुछ देर के लिए सच लगी लेकिन बाद में यह बात गलत साबित हुई.