हैदराबाद : आंध्रप्रदेश में पिछले पांच साल के दौरान माओवाद संबंधित घटनाओं में लगातार गिरावट आ रही है.पुलिस के अनुसार जहां 2009 में नक्सली हिंसा के 50 मामले दर्ज किए गए थे, इस साल अभी तक 50 मामले दर्ज हुए हैं. पुलिस के अनुसार, नक्सलियों की जमात में शामिल होने का सिलसिला भी कमजोर हुआ है. एक वरिष्ट पुलिस अधिकारी ने बताया कि आंध्रप्रदेश में नक्सलवाद में लगातार गिरावट आ रही है. और राज्य सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास पहल ने अच्छा असर दिखाया है.
इस साल 11 दिसंबर तक 23 घटनाओं में से 9 हत्या के हैं जबकि 2012 में हत्या के 11 मामले थे. पिछले साल नक्सली विरोधी अभियानों में 3 नक्सली मारे गए जबकि इस साल चार मारे गए। पिछले साल नक्सलियों से गोलीबारी की 5 घटनाएं हुई जबकि इस साल बढ़ कर 9 हो गईं.