28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल से ब्रसेल्स के लिए रवाना होंगे

नयी दिल्ली: बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में आतंकी हमले के एक सप्ताह बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन देशों के आधिकारिक दौरे के तहत कल ब्रसेल्स के लिए रवाना होंगे. अपने तीन देशों के प्रवास के दौरान वह वाशिंगटन में परमाणु सुरक्षा सम्मेलन में भाग लेंगे और सउदी अरब का भी दौरा करेंगे. ब्रसेल्स में […]

नयी दिल्ली: बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में आतंकी हमले के एक सप्ताह बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन देशों के आधिकारिक दौरे के तहत कल ब्रसेल्स के लिए रवाना होंगे. अपने तीन देशों के प्रवास के दौरान वह वाशिंगटन में परमाणु सुरक्षा सम्मेलन में भाग लेंगे और सउदी अरब का भी दौरा करेंगे.

ब्रसेल्स में मोदी भारत-यूरोपीय संघ शिखर बैठक में शामिल होंगे जो लंबे समय से प्रस्तावित है. वह अपने बेल्जियम के समकक्ष चार्ल्स मिचेल के साथ द्विपक्षीय शिखर बैठक में भी शामिल होंगे जिस दौरान आतंकवाद से निपटने के उपाय बातचीत का ‘बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा” रहने वाले हैं.भारत-यूरोपीय संघ शिखर बैठक का मकसद दोनों पक्षों के बीच रणनीतिक साझेदारी को प्रगाढ बनाना है. माना जा रहा है कि दोनों देश मुक्त व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के उपायों पर भी विचार-विमर्श करेंगे. आखिरी शिखर बैठक साल 2012 में हुई थी.
भारत और यूरोपीय संघ के संबंधों में उस वक्त थोडा तनाव आ गया था जब 28 देशों के इस समूह ने पिछले साल अप्रैल में मोदी के फ्रांस, जर्मनी और कनाडा के दौरे के समय उनके ब्रसेल्स के संक्षिप्त दौरे से संबंधित नई दिल्ली के प्रस्ताव को मंजूरी नहीं दी थी। ब्रसेल्स में यूरोपीय संघ का मुख्यालय है. संयुक्त सचिव :यूरोप: नंदिनी सिंघला ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ब्रसेल्स में हमला इस बातचीत का महत्वपूर्ण हिस्सा रहने वाला है. वास्तव में यह बातचीत का शुरुआती बिंदु रहने वाला है.”ब्रसेल्स में मोदी हीरा व्यापारियों के एक प्रतिनिधिमंडल सहित शीर्ष कारोबारियों से मुलाकात करेंगे तथा भारतीय प्रवासियों को भी संबोधित करेंगे. वह भारतविदों के एक प्रतिनिधिमंडल और सांसदों से अलग अलग मुलाकात करेंगे.
बेल्जियम का एंटवर्प शहर हीरा व्यापार का सबसे बडा वैश्विक केंद्र है. इस शहर में भारतीय व्यापारियों की संख्या अच्छी खासी है.मोदी 31 मार्च को चौथे परमाणु सुरक्षा शिखर सम्मेलन :एनएसएस: में भाग लेने के लिए ब्रसेल्स से वाशिंगटन रवाना होंगे. इस सम्मेलन में वह एक अप्रैल को परमाणु सुरक्षा के संदर्भ में कुछ अहम घोषणाएं करेंगे और प्रस्ताव रखेंगे. भारत इस सम्मेलन में परमाणु सुरक्षा पर राष्ट्रीय प्रगति रिपोर्ट सौंपेगा.यह पूछे जाने पर कि क्या अमेरिका में मोदी अपने पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ से मुलाकात करेंगे, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने कोई सीधा जवाब नहीं दिया और सिर्फ यह कहा कि अंतरराष्ट्रीय बैठकों से इतर नेताओं का अपने समक्षकों से मिलना सामान्य है.
सऊदी अरब भी जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री अमेरिका के दौरे के बाद दो अप्रैल को दो दिवसीय यात्रा पर सउदी अरब की राजधानी रियाद जाएंगे. वह सउदी अरब के शाह सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सउद के आमंत्रण पर पहुंच रहे हैं. सउदी अरब और भारत के बीच साल 2014-15 में द्विपक्षीय व्यापार 39 अरब डॉलर था. वह भारत में कच्चे तेल का सबसे बडा आपूर्तिकर्ता है.
सउदी अरब में 29.6 लाख से अधिक भारतीय नागरिक रह रहे हैं. सउदी अरब में सबसे अधिक प्रवासी भारत के ही हैं.साल 2010 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के दौरे के बाद यह सउदी अरब के लिये सबसे उच्च स्तरीय दौरा हो रहा है.मोदी शाह सलमान के साथ आतंकवाद विरोधी व्यवस्था को विस्तृत बनाने और उर्जा, व्यापार के क्षेत्र में निवेश बढाने सहित कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे. आतंकवाद विरोधी लडाई में बढते सहयोग का संकेत देते हुए सउदी अरब ने कुछ साल पहले मुंबई हमले के आरोपी अबू जंदल को प्रत्यर्पित किया था.
दोनों नेताओं के बीच बातचीत में भारतीय समुदाय के कल्याण और हज श्रद्धालुओं का मुद्दा प्रमुख रह सकता है. शाह सलमान मोदी के लिए दोपहर के भोज का आयोजन करेंगे जिसमें प्रमुख मंत्री और अधिकारी शामिल होंगे.रियाद में प्रधानमंत्री सउदी अरब की कंपनियों के सीईओ से मुलाकात करेंगे, वह मशहूर मासमाक किला जाएंगे, भारतीय समुदाय के साथ बातचीत करेंगे तथा उस टाटा कंसलटेंसी सेंटर का दौरा भी करेंगे जिसने 1,000 से अधिक सउदी महिलाओं को प्रशिक्षित किया है.

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अप्रैल को स्टैंड अप इंडिया पहल का उद्घाटन करेंगे. इस योजना का मकसद अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति और महिला वर्ग के लोगों को सस्ता कर्ज देकर उनमें उद्यमशीलता और रोजगार सृजन को प्रोत्साहन देना है.

प्रधानमंत्री नोएडा में आयोजित कार्यक्रम में इस योजना का शुभारंभ करेंगे. मोदी की अध्यक्षता में जनवरी में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में स्टैंड अप इंडिया योजना को मंजूरी दी गई थी. यह योजना अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा महिला उद्यमियों को सस्ता कर्ज उपलब्ध कराने के बारे में है. योजना का क्रियान्वयन 1.25 लाख बैंक शाखाओं के जरिये किया जाएगा.
इसमें बैंक सबसे आसान ब्याज दर पर ऋण देंगे. योजना के तहत निजी क्षेत्र सहित सभी बैंकों की शाखाएं कम से कम एक अनुसूचित जाति-जनजाति तथा एक महिला उद्यमी को 10 लाख रुपये से एक करोड़ रुपये तक का ऋण सुलभ करायेंगी.

।।अजय विद्यार्थी।।

कोलकाता : प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष राहुल सिन्हा को घूस देने के आरोप में स्पेशल ब्रांच के सहायक पुलिस इंस्पेक्टर शुभाशीष रायचौधुरी व कांस्टेबल अमीनुर रहमान को आरोप को निलंबित कर दिया गया. कोलकाता पुलिस ने डीसी सीआइडी अखिलेश चतुर्वेदी को पूरी घटना की विभागीय जांच करने का निर्देश दिया है. दूसरी ओर, प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने आरोप लगाया कि इस घूस कांड के पीछे तृणमूल कांग्रेस की षड़यंत्र है. स्टिंग कांड से आरोपों में घिरी तृणमूल उन्हें फंसाने के लिए यह षड़यंत्र रचा. उन्होंने इस पूरे मामले की सीबीआइ जांच कराने की मांग की.
श्री सिन्हा ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि सोमवार को दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे भाजपा कार्यालय शुभाशीष रायचौधुरी और अमीनुर रहमान पहुंचे. बहुत जरूरी काम है. यह कह कर उनसे मिलना चाहा. जब उनके पास आये, तो शुभाशीष रायचौधुरी ने कहा कि वे कुछ काम दें.
जब वह समझना चाहा, तो उन्होंने कहा कि वह बांग्लादेश गायों की तस्करी में उनकी मदद करें. इसके एवज में वह जितनी रकम मांगेंगे. उन्हें मिलेगी, जब उन्हें इनके मंतव्य का पता चला तो वह क्रोधित हो गये और उन्हें थप्पड़ भी मारा और कार्यालय से बाहर निकाल दिया. उनके कार्यकर्ताओं ने उन्हें पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. जब स्थानीय थाने के ओसी आये तो इन लोगों ने खुलासा किया कि वे लोग एसबी के इंस्पेक्टर और कांस्टेबल हैं.
पहले स्थानीय थाने के ओसी ने मामला रफा-दफा करने की बात कही, लेकिन वह राजी नहीं हुए और उन दोनों के खिलाफ नॉन बेलेवल धारा के तहत मामला दायर करने के लिए कहा और थाना में एफआइआर दायर किया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि यह केवल घूस देने का मामला नहीं है, वरन देशद्रोह का मामला है. उन्होंने कहा कि स्टिंग कांड के बाद तृणमूल उन्हें फंसाना चाहती थी. यह तृणमूल का षड़यंत्र है. इस साजिश के पीछे ममता बनर्जी का हाथ है. उन्होंने मांग की कि ममता बनर्जी इस मामले की जांच सीबीआइ से कराये.
पार्थ चटर्जी, महासचिव, तृणमूल कांग्रेस
जो भी अच्छा काम करती है, सभी विरोधी दल ही करते हैं और खराब काम तृणमूल कांग्रेस करती है. जबकि राज्य की जनता जानती और समझती है कि ममता बनर्जी और उनके नेता राज्य के हित में काम कर रहे हैं

सहरसा : बिहार के सहरसा में आज दो लोगों की हत्याकेबाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. पहली घटना सोनबर्षा ओपी क्षेत्र की है. जहां परमिनिया हॉल्ट के बगल मेंएक आम के बगीचे में 60 वर्षीयवृद्ध का शव लटकाहुआ पाया गया. शव की पहचान नहीं हो पायी है. दूसरी घटना सदर थाना क्षेत्र के पटेल नगर कब्रिस्तान रोड की है. जहां किराये पर रहने वाली एक बुजुर्ग महिलाकाशवकमरे में पाया गया.

Undefined
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल से ब्रसेल्स के लिए रवाना होंगे 2



स्थानीयलोगों ने पुलिस को घटना कीजानकारीदी. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचेऔर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. घटना के वक्त मृतक महिला के पति मौजूद नहीं थे. पति के आने के बाद शव उन्हें सौप दिया जायेगा. कुछ लोग इसे स्वभाविक तो कुछ इसे संदेहास्पद बतारहेहै. पुलिस इन दोनों मामले की छानबीन में जुट गयी है.

नयी दिल्ली : विजय माल्या जैसे ऋण भुगतान में जान बूझ कर चूक करने वालों को सख्त चेतावनी देते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि उन्हें बैंकों को सम्मान से बकाए का भुगतान करना चाहिए अन्यथा वे ऋणदाताओं और जांच एजेंसियों के दबाव का सामना करने के लिए तैयार रहें. उन्होंने पीटीआई-भाषा के साथ यहां एक साक्षात्कार में कहा, ‘मैं व्यक्तिगत मामलों पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता लेकिन मुझे लगता है कि यह उनके (विजय माल्या) जैसे बडे समूहों की जिम्मेदारी है कि वे बैंकों को सम्मानपूर्वक भुगतान करें.”

उन्होंने कहा कि बैंकों के पास विजय माल्या की समूह कंपनियों की कुछ परिसंपत्तियां गिरवी पडी हैं और वे 9,000 करोड रुपये से अधिक ऋण की वसूली के लिए कानूनी कार्रवाई करेंगे. उन्होंने कहा, ‘बैंकों के पास कुछ प्रतिभूतियां हैं. बैंक और अन्य एजेंसियों के पास कानूनी कार्रवाई के जरिए कुछ दबाव डालने वाले तरीके हैं. संबद्ध एजेंसियां इनकी जांच कर रही हैं.”

लंबे समय से बंद पडी किंगफिशर एयरलाइन्स के प्रवर्तक माल्या पिछले दो मार्च को भारत छोडकर बाहर चले गये थे और ऐसा अनुमान है कि वह लंदन में हैं. माल्या ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की अपनी समूह कंपनियों से ऋण वसूली के संबंध में उच्चतम न्यायालय में दायर याचिका की सुनवाई से कुछ दिन पहले देश छोडा था.

माल्या और किंगफिशर एयरलाइन्स पर भारतीय स्टेट बैंक के नेतृत्व वाले 17 बैंकों के कंसोर्टियम का 7,800 करोड रुपये बकाया है. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि वसूली न किए जा सकने वाले ऋण (एनपीए) की समाधान प्रक्रिया अब शुरू होगी. मैंने हमेशा कहा है कि एनपीए दो तरह के होते हैं. एक एनपीए आर्थिक माहौल के कारण होता है, उद्योग के किन्हीं खंडों में नुकसान के कारण. अब हम उन क्षेत्रों के समाधान की कोशिश कर रहे हैं.”

मुंबई : जम्मू कश्मीर में भाजपा के सहयोग से सरकार गठन को लेकर पीडीपी के दावे के मद्देनजर शिवसेना ने आज यह सवाल उठाया कि क्या अब मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार महबूबा मुफ्ती आतंकी हमलों में अपनी जान गंवाने वाले कश्मीरी पंडितों के सम्मान में ‘भारत माता की जय” बोलेंगी? सरकार गठन को लेकर दो महीने के गतिरोध के समाप्त करते हुए शनिवार को पीडीपी प्रमुख ने भाजपा के साथ मिलकर सरकार के गठन का दावा किया था और इसके साथ ही वह जम्मू कश्मीर की पहली महिला मुख्यमंत्री बनने जा रही हैं.

पार्टी के मुखपत्र ‘सामना” के संपादकीय में कहा गया, ‘भाजपा और महबूबा कभी भी एक दूसरे के साथ सहज नहीं रहे हैं. महबूबा की राष्ट्र-विरोधी बातचीत और चरमपंथियों के प्रति उनके अपनापन ने अतीत में विवादों को जन्म दिया है और उन्होंने खुले तौर पर राष्ट्र-विरोधी नारे लगाने वालों के प्रति नरम रवैया अपनाया है.”

शिवसेना ने कहा, ‘भाजपा मुख्यमंत्री पद के लिए उनका समर्थन कर संतुष्ट हो सकती है लेकिन देश इसे लेकर चिंतित है. भाजपा का यह मानना है कि ‘भारत माता की जय” बोलना देशभक्ति और राष्ट्रीयता को व्यक्त करने का एक तरीका है. लेकिन क्या महबूबा यह नारा लगाएंगी?” शिवसेना ने कहा कि लाखों कश्मीरी पंडितों ने आतंकी हमलों की वजह से अपनी जान गवां दी हैं. अब कश्मीरी पंडितों के जीवन को वापस पटरी पर लाने की जिम्मेदारी भाजपा और पीडीपी की है.

इसने कहा, ‘कश्मीरी पंडितों ने ‘भारत माता की जय” बोलते हुए अपनी जान दे दी और उनके खून से लथपथ भूमि पर नई सरकार का गठन होगा. इसलिए देश को महबूबा से उम्मीद है कि वह मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने से पहले ‘भारत माता की जय” बोलें.” शिवसेना ने पूछा कि क्या ससंद पर हमले के दोषी अफजल गुरू को लेकर महबूबा का रुख बदल गया है?

शिवसेना ने इस बात पर जोर दिया कि महबूबा की पार्टी ने अफजल गुरू को एक आतंकवादी मानने से भी इनकार कर दिया था. शिवसेना ने सवाल किया, ‘क्या महबूबा अभी भी चाहती है कि अफजल गुरू के शव को तिहाड जेल से खोदकर बाहर निकाला जाए और इसे एक शहीद को दिये जाने वाले सम्मान के साथ कश्मीर में दफन किया जाए? क्या वह मन में राष्ट्रवादी विचारों केा रखते हुए राज्य की बागडोर संभालने के लिए राजी होगीं.?

लखनऊ : एमआइएम के चीफ असुद्दीन औवेसी को आज लखनऊ में प्रेस कांफ्रेस के बाद विरोध का सामना करना पड़ा. भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें काले झंडे दिखाये. उधर औवेसी ने प्रेस कांफ्रेस में कहा कि लखनऊ में आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एक बैठक कर रहा है औरमुझे जनसभा करने की इजाजत नहीं दी गयी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में मोहन राव भागवत दो-चार दिन रुक जाते हैं जबकि मुझे एक घंटा रुकने की इजाजत नहीं दी जाती है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी और भाजपा में कोई फर्क नहीं है. गौरतलब है कि 17 मार्च को वो एक जनसभा करने वाले थे. दलित-मुसलिम वोट की राजनीति करने वाले औवेसी की जनसभा को अनुमति नहीं मिली थी. इसके बाद वो एक-दिनी दौरे पर उत्तर प्रदेश आये थे.

यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इस चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गयी है. ज्ञात हो कि पिछले दिनों असुद्दीन औवेसी ने कहा था कि अगर मेरे गरदन में छूरी सटाकर कहा जाये तो भी मैं भारत माता की जय नहीं बोलूंगा. उन्होंने कहा था
आरएसएस की हर बात का विरोध करेंगे. औवेसी का यह बयान कई दिनों तक मीडिया की सुर्खियों में रहा था. राज्यसभा सदस्य
व प्रख्यात पत्रकार जावेद अख्तरने इसकी काफी आलोचना की थी.

पटना : बिहारके शेखपुरा जिलेमें 60 साल के बुजुर्ग जागो मांझी के भूख से मौतकेमामलेपरसूबेमें सियासी पाराचढ़ने लगा है.इनसबकेबीचमुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास जागो मांझी की जांच रिपोर्ट पहुंच गयी है. जानकारी के मुताबिक इस रिपोर्ट में भूख को मौत का कारण नहीं बल्कि सिरोसिस ऑफ लिवर से मौत होने की बात कही गयी है. वहीं, सूबे के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुएकहाकि जागो माझी की मौत से हमें दुख है. उन्होंने कहा कि मौत पर सियासत नहीं होनी चाहिए. अगर कमियां होगी तो उसको सरकार दूर करेगी.

इससे पहले इस मामले को लेकर सोमवार को विधानसभा में भी बहस हुई. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डाॅ. प्रेम कुमार ने भूख से हुयी इस मौत के मामले को उठाते हुए जांच की मांग की. जागो मांझी की मौत को लेकर केंद्रीय मंत्रियों ने भी सरकार पर निशाना साधा. मंत्री रामविलास पासवान में घटना की निंदा करते हुए इसे सरकारी विफलता करार दिया और राशन कार्ड के डिजिटलाइजेशन करने की बात कही है. वहीं, मौत के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह शेखपुरा जिले में पीड़ित परिवार के गांव गये और जागो मांझी के परिवार से मुलाकात कर स्थिति की जानकारी ली.

मालूम हो कि एक क्षेत्रीय चैनल ने शेखपुरा जिले के 60 साल के बुजुर्ग जागो मांझी के भूख से मौत के मामले को उजागर किया था. चैनल ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि कई दिनों से जागो मांझी के पास कुछ खाने को नहीं था और भूख से उनकी मौत हो गयी. खबर दिखाए जाने के बाद प्रशासन और शेखपुरा के डीएम ने जांच के आदेश दिए थे. लेकिन आज विधानसभा में यह मामला फिर सरकार के सामने आ गया.

मोतिहारी : केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता राधामोहन सिंह नेसोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवंराजदसुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर जमकर निशाना साधा है. राधामोहन सिंह ने लालू-नीतीश पर हमला बोलते हुए कहा किदोनों प्रमुखनेताओं को उतराखंड की चिंता छोड़कर बिहार की परवाहकरनीचाहिए.

साथ ही केंद्रीयमंत्रीनेकहाकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमारकोबिहार में अपराध पर लगाम लगाने पर ध्यान केंद्रित करनाचाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस को राष्ट्रपति शासन पर बोलने का हक नहीं है. मालूम हो कि उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन पर लालू यादव ने ट्वीट कर तीखी प्रतिक्रिया देतेहुए भाजपा को लोकहरण करने वाली पार्टी करार दिया. उन्होंने यह भी कहा कि देश में आपातकाल जैसे हालात हैं. वहीं इस मसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बिहार के सीएम नीतीश ने कहा है कि केंद्र में बैठी सरकार अन्य राज्यों में दूसरी पार्टी की सरकार को देखना नहीं चाहती है. नीतीश कुमार ने सदन में बहुमत साबित करने से पहले ही राष्ट्रपति शासन लगाने की निंदा की.

नयी दिल्ली : सीबीआई की विशेष अदालत ने आज कोल ब्लॉक आवंटन घोटाले में एक अहम फैसला सुनाते हुए झारखंड इस्ताप प्राइवेट लिमिटेड (जेआईपीएल) के दो निदेशकों आरएस रुंगटा और आर सी रुंगटा को दोषी ठहराया है. सीबीआई के विशेष न्यायाधीश भरत पराशर ने 21 मार्च को मामले में फैसला सुनाने के लिए 28 मार्च की तारीख तय की थी. सजा से पहले 31 मार्च को इस पर बहस की तारीख तय कीगयी है. कोयला ब्लॉक आबंटन घोटाला मामले में यह पहला प्रकरण है, जिसमें विशेष अदालत ने अपना फैसला सुनाया है. विशेष अदालत कोयला घोटाला मामले से जुड़े सभी पहलुओं को देख रही है.

कोर्ट ने दोनों निदेशकों को कोल ब्लॉक लेने के लिए गलत और फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत करने का दोषी ठहराया है. सीबीआई का आरोप है कि जेआईपीएल और तीन अन्य कंपनियों के मेसर्स इलेक्ट्रो स्टील कास्टिंग लिमिटेड, मेसर्स आधुनिक एलॉयज एंड पावर लिमिटेड और मेसर्स पवनजय स्टील तथा पावर लिमिटेड को संयुक्त रूप से धादू कोयला ब्लॉक आवंटित किए गए. लेकिन न तो जांच समिति ने आवेदनकर्ता कंपनी के दावे का सत्यापन किया और न ही राज्यमंत्री (एमओएस) ने आवेदनकर्ता कंपनियों के आकलन के लिए कोई तौर-तरीके अपनायें. अदालत ने इन पर आपराधिक साजिश और धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा चलाया है.


कोयला घोटाले मामले में कब क्या हुआ

वर्ष 2013 : सीबीआइ ने झारखंड इस्पात निगम लिमिटेड और अन्य के खिलाफ दादू कोल ब्लॉक आवंटन के मामले में मामला दर्ज किया.


वर्ष 2014 : सीबीआइ ने आइपीसी की धारा के तहत साजिश रचने, फर्जीवाड़ा और धोखधड़ी के मामले में झारखंड इस्पात निगम लिमिटेड, आरएस रुंगटा, आरसी रुंगटा, रामावतार केडिया और नरेश महतो के खिलाफ मामला दर्ज किया.


18 दिसंबर 2014 : अदालत ने सीबीआइ की चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए सभी आरोपियों को 14 जनवरी 2015 को समन जारी किया.


14 जनवरी 2015 : कोर्ट ने रुंगटा बंधुओं को जमानत दे दी. सीबीआइ ने अदालत को कहा कि इस मामले के आरोपी रामावतार केडिया और नरेश महतो की मौत हो चुकी है.


फरवरी : अदालत ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ लगाये गये आरोपों पर सुनवाई शुरू की.


9 मार्च : अदालत ने झारखंड इस्पात निगम लिमिटेड और रुंगटा बंधुओं के खिलाफ धारा विभिन्न धाराओं के मामला चलाने का आदेश दिया.


16 मार्च : रंगटा बंधुओं ने खुद को निर्दोष बताया.


3 जून : अदालत ने इस मामले में सबूताें की मांग की.


30 अक्तूबर : अदालत ने सीबीआइ के 39 गवाहों के बयान दर्ज किये.


21 नवंबर : गवाहों के बयान दर्ज करने की समयसीमा खत्म.


26 नवंबर : आरएस रुंगटा ने अपने पक्ष में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह और पूर्व कोयला मंत्री दासरी नारायण राव को गवाह के तौर पर बुलाने की मांग की.


8 दिसंबर : अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री को गवाह के तौर पर बुलाने का फैसला सुरक्षित रखा.


23 दिसंबर : अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री को गवाह के तौर पर बुलाने की मांग खारिज कर दी.


21 जनवरी 2016 : अदालत ने बचाव पक्ष के गवाहों की बयान दर्ज करने का मामला खत्म हुआ.


11 फरवरी : इस मामले में अंतिम सुनवाई शुरू.


22 फरवरी : अदालत ने फैसला सुरक्षित रखा.


28 मार्च : अदालत ने झारखंड इस्पात निगम लिमिटेड और रुंगटा बंधुओं को दोषी करार दिया.

ब्रेसल्स : बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स हमले में लापता इंफोसिस कर्मचारी राघवेन्द्र की मारे जाने की पुष्टि आज भारतीय राजदूत ने कर दी. गौरतलब है कि 22 मार्च को हुएब्रेसल्सहमले में भारतीय नागरिक राघवेन्द्र लापता हो गये थे. आज बेल्जियम स्थित भारतीय दूतावास ने उनके मारे जाने की पुष्टि की.

वहीं राघवेन्द्र के शव को एमस्टर्डम पहुंचाया गया है, जहां से इनके शव को भारत लाया जाएगा. भारत के विदेश मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी. राघवेंद्रन भारतीय आईटी कंपनी इंफ़ोसिस में कार्यरत थे और उनका परिवार मुंबई में रहता है. ब्रसेल्स हमले में 32 लोग मारे गये थे, जबकि 300 लोग घायल हुए थे. हमले के बाद पूरा यूरोप दहशत में थे. इस हमले की जिम्मेवारी आतंकी संगठन आइएस ने ली थी.

चंडीगढ: हरियाणा कैबिनेट ने जाटों को सरकारी नौकरियों और शिक्षा में आरक्षण प्रदान करने के लिए आज एक विधेयक को मंजूरी दे दी. पिछले महीने आरक्षण की मांग को लेकर हिंसक प्रदर्शन हुए थे. जाटों ने अपनी मांग पूरी करने के लिए सरकार को तीन अप्रैल तक का समय दिया था.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जाटों और चार अन्य जातियों को आरक्षण देने पर मसौदा विधेयक को यहां मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दे दी गयी.विधेयक को विधानसभा के वर्तमान बजट सत्र में लाए जाने की संभावना है जो 31 मार्च तक चलेगा. भाजपा सरकार ने आश्वासन दिया था कि वह बजट सत्र में विधेयक लाएगी. जाट नेताओं ने घोषणा की थी कि यदि सरकार विधेयक पारित करती है तो तीन अप्रैल तक कोई प्रदर्शन नहीं किया जाएगा.
सूत्रों ने बताया कि विधेयक पिछडा वर्ग श्रेणी में नया वर्गीकरण कर जाटों, चार अन्य जातियों जाट सिख, रोर, बिश्नोई और त्यागियों को आरक्षण देने की बात कहता है.उन्होंने बताया कि सरकार इन समुदायों के लिए शिक्षण संस्थानों तथा तृतीय श्रेणी और चतुर्थ श्रेणी की सरकारी नौकरियों में 10 प्रतिशत आरक्षण उपलब्ध कराना चाहती है.सूत्रों ने कहा कि सरकार ने प्रथम और द्वितीय श्रेणी की नौकरियों में इन जातियों के लिए छह प्रतिशत आरक्षण प्रस्तावित किया है.
उन्होंने बताया कि जाटों को आरक्षण देने के अतिरिक्त हरियाणा सरकार ने स्थाई हरियाणा पिछडा वर्ग आयोग की स्थापना के लिए अलग से एक विधेयक लाना भी प्रस्तावित किया है. जाट नेता मौजूदा पिछडा वर्ग :बीसी: श्रेणी में आरक्षण दिए जाने की मांग कर रहे हैं.बीसी कोटा दो श्रेणियों बीसी-ए और बीसी-बी में विभाजित है जिनमें क्रमश: 16 और 11 प्रतिशत आरक्षण है.जाटों ने पिछले महीने बीसी श्रेणी में आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन शुरु किया था. आंदोलन हिंसक हो गया था जिसमें 30 लोग मारे गए थे और 320 अन्य घायल हुए थे. इसमें बडे पैमाने पर संपत्ति का नुकसान हुआ था.
जाट नेताओं ने सरकार से कहा है कि यदि आरक्षण 50 प्रतिशत की सीमा से बाहर जाता है तो सरकार को प्रस्तावित विधेयक को न्यायिक समीक्षा से बचाने के लिए उसे संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल करना चाहिए.अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष यशपाल मलिक ने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि जो भी विधेयक लाया जाए, वह कानूनी रूप से मजबूत होना चाहिए.””

लखनऊ : ‘भारत माता की जय” नारे को लेकर छिडी बहस के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने आज यहां कहा कि हमें ऐसा भारत बनाना है कि लोग स्वत: भारत माता की जय कहें. भागवत ने आज यहां भारतीय किसान संघ के नवनिर्मित कार्यालय भवन का उद्घाटन करते हुए कहा कि हमें ऐसा श्रेष्ठ भारत खड़ा करना है कि लोग भारत माता की जय स्वत: कहें थोंपना नहीं है. यह कहते हुए कि दुनिया ने भगवान को मान कर देख लिया, इंकार करके देख लिया, दूसरा रास्ता मिले तो कहां से मिले, भागवत ने कहा कि हमें अपने जीवन से सारे विश्व के मानव को दिशा देनी है.

भागवत ने कहा कि किसी को जीतना नहीं है. अपनी पद्धति अपना विचार किसी पर थोपना नहीं है. अपने हैं इसलिए सिखाना है. उन्होंने कहा कि संपूर्ण दुनिया को रास्ता दिखाना है. ऐसा भारत वर्ष बनाना है कि सारी दुनिया में इसके कारण भारत माता की जय हो, थोपना नहीं है. सरसंघचालक ने कहा कि समाज को उस लायक बनाने के लिए श्रेष्ठ भारत खड़ा करने के लिए अधिक से अधिक लोगों को देश भर में खड़ा करना संघ का लक्ष्य हैं.

उन्होंने कहा कि किसान हो या किसी अन्य माध्यम से अपना जीवन यापन करने वाले लोग, सभी किसी न किसी रूप में समाज के लिए कुछ न कुछ करते हैं. ‘‘कम से कम में अधिक से अधिक कमाना यह कौशल हो सकता है, आदर्श नहीं. हमारी कोशिश होनी चाहिए कि हम जितना खायेंगे उससे ज्यादा काम करेंगे, समाज को उससे ज्यादा देंगे. भागवत ने ‘वसुधैव कुटुम्बकम” को भारतीय संस्कृति और दर्शन का मूल तत्व बताते हुए कहा कि हमें सारी दुनिया के सामने जीवन का उदाहरण प्रस्तुत करना है.

नयी दिल्ली : दिल्ली के विकासपुरी इलाके में होली के दौरान डॉक्टर पंकज नारंग की कुछ लड़कों द्वारा पीट-पीट कर की गयी हत्या मामले में पश्चिमी दिल्ली की एडिशनल डीसीपी मोनिका भारद्वाज के ट्वीट पर विवाद गहरा गया है. दिल्ली पुलिस के बड़े अफसरों ने उनके उस ट्वीट पर नाराजगी जतायी है, जिसमें उन्हाेंने कहा था कि डॉक्टर पर हमला करने वाले नौ लड़कों में पांच हिंदू व चार मुसलिम युवक हैं और ये मुसलिम युवक उत्तरप्रदेश के हैं.


ध्यान रहे कि डॉ पंकज नारंग की हत्या तब कर दी गयी थी, जब वे पिछले सप्ताह टी 20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश पर भारत के विजय से उत्साहित होकर अपने बेटे और भांजे के साथ अपने घर के अहाते में क्रिकेट खेल रहे थे और जब गेंद सड़क पर गयी तो उसे लाने के दौरान उनकी तेज गति से बाइक चला रहे दो लड़कों से कहासुनी हो गयी थी. इसके बाद वे दोनों लड़कों कुछ समयबाद कई लड़कों को अपने साथ लेकर आये और घर से खींच कर पीट-पीट कर डॉक्टर की हत्या कर दी.


इस हत्याकांड के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गयी और कुछ लोग इसे सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश करने लगे.


ऐसे में 25 तारीख कोएडिशन डीसीपी मोनिका भारद्वाज ने अपने ट्विटर एकाउंट पर इनका खंडन करते हुए लिखा,विकासपुरीके डॉक्टर मर्डर मामले में गिरफ्तार किये गये नौ लोगों में चार नाबालिग हैं. इस घटना का कोई धार्मिक एंगल नहीं है और कुछ लोगों द्वारा अफवाह फैलाया जा रहा है. हमलोग सबों से शांति की अपील करते हैं.


वहीं, उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा कि नौ लड़कों में पांच हिंदू और चार मुसलिम हैं वे यूपी के रहने वाले हैं न कि बांग्लादेश के. डॉक्टर के साथ जिन दो लड़कों की पहली झड़प हुई थी, उसमें भी एक हिंदू था.

सूत्रों का कहना है कि उनकी इसी हिंदू-मुसलिम टिप्पणी से उनका महकमा नाराज है. मोनिका ने जब यह ट्वीट किया था, तब वे छुट्टी पर थीं. उनकी हिंदू-मुसलिम टिप्पणी व आरोपियों का धर्म बताये जाने से दिल्ली पुलिस नाराज है. हालांकि मोनिका के स्टैंड का आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष ने समर्थन किया और भाजपा की निंदा की.


2009 बैच की आइपीएस अधिकारीमोनिका भारद्वाज हरियाणा के रोहतक जिले के सांबला गांव की रहने वाली हैं. यूपीएससी में 142वां रैंक लाने वाली मोनिका पहले भी चर्चा में रही हैं. एक बार ड्यूटी पर तैनाती के दौरान खुद के साथ हुए दुर्व्यवहार पर उन्होंने एफआइआर तक करायी थी. उनके पिता भी पुलिस सेवा में थे और बहन भी पुलिस सेवा में हैं.

रांची : झारखंड में बड़े स्तर पर आइएएसअधिकारियों का तबादला किया गया है.कई जिलों के उपायुक्त बदले गये हैं, जबकि कुछ विभागीय पदाधिकारियों का स्थानांतरण हुआ है. इसके अलावा वरिष्ठ आइएएस अधिकारी अमित खरे वआरके श्रीवास्तवको मुख्य सचिव रैंक में प्रोन्नति दी गयी है.

जानिये कौन कहां गये
के श्रीनिवासन – डीसी खरसांवा
अरविंद कुमार – डीसी गोड्डा
चंद्रशेखर – डीसी खूंटी
अमित कुमार – डीसी पलामू
बाघमारे प्रसाद – निदेशक पर्यटन
हर्ष मंगला – संयुक्त निदेशक, कल्याण
मंजुनाथ भजंत्री – MD, ऊर्जा संचरण निगम
भुवनेश प्रताप सिंह – DC, लोहरदगा.

नयी दिल्ली : दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आज विधानसभा में बजट पेश किया. 46,600 करोड़ रुपये के इस बजट में शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष जोर दिया गया है. पिछली बार दिल्ली सरकार का बजट 41,129 करोड़ रुपये का था. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि जीएसडीपी टैक्स में 13 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. कर संग्रह में सर्वाधिक योगदान सर्विस सेक्टर का रहा.

इस दौरान मनीष सिसोदिया अपने बजट की कॉपी झोला में लेकर आये थे. उन्होंने ट्विट कर बताया कि यह आम आदमी का बजट है इसलिए, ब्रीफकेस में इसकी कॉपी नहींलायी गयी.दिल्ली सरकार की बजट में दिल्ली मेट्रो को 763 करोड़ रुपये का फंड दिया गया है. कामकाजी महिलाओं के लिए दिल्ली में पांच जगहों पर हॉस्टल खोला जायेगा.

हेल्थ सेक्टर के लिए 5,529 करोड़ रुपये आवंटित किया गया है. दिल्ली में 150 पॉलिक्लिनिक खोले जायेंगे. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बताया कि 22 पॉलिक्लिनिक खुल चुके हैं. दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में 10,000 नये बेड अगले दो साल में जोड़े जायेंगे.सड़कों में ट्रांसपोर्ट की व्यव्स्था दुरुस्त करने के लिए 1,735 करोड़ रूपये का आवंटन किया गया है. इस साल 21 नये स्कूल
खोले जायेंगे.

मुंबई : भारतीय शेयर बाजार पिछले कुछ दिनों की बढ़त के बाद आज जबरदस्त गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स जहां 370 अंक गिरकर 24966अंकपर बंदहुआ. सेंसेक्स आज 25000 से नीचे चला गया. वहीं निफ्टी 101 अंक की गिरावट के साथ 7615 अंक पर बंद हुआ. आज बाजार में बैंकिंग शेयर में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गयी.


बाजार का दिन का हाल


लंबी छुट्टी के बाद आज कारोबार शुरू होने के बीच 95 अंकों से अधिक की तेजी के साथ 25,432.94 पर पहुंच गया. ऐसा विदेशी कोषों के प्रवाह और सकारात्मक एशियाई रुझान के मद्देनजर हुआ.


सूचकांक 95.38 अंक या 0.37 प्रतिशत चढकर 25,432.94 पर पहुंच गया. सूचकांक में पिछले चार सत्रों के दौरान इस उम्मीद में 660.19 अंकों की बढोतरी दर्ज हुई थी कि रिजर्व बैंक पांच अप्रैल को होने वाली नीतिगत समीक्षा में ब्याज दर घटाएगा.



इधर एनएसई निफ्टी भी 24.50 अंक या 0.31 प्रतिशत चढकर 7,741.00 पर पहुंच गया.शेयर बाजार गुरवार को होली और शुक्रवार को गुड फ्राइडे के अवसर पर बंद थे.

मुंबई : टीम इंडिया को टी-20 विश्वकप के सेमी फाइनल में पहुंचाने वाले विराट कोहली की चारों ओर वाहवाही हो रही है. सोशल मीडिया ट्विटर में भी कोहली की गूंज सुनाई पड़ रही है. कल के मैच में कोहली ने अपने दम पर भारत को ऑस्‍ट्रेलिया पर बड़ी जीत दिलायी.

इधर इंग्‍लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान एंड्रयू फ्लिंटफ ने कोहली की तारीफ करते हुए जो रूट से उनकी तुलना कर दी. कोहली की रूट से तुलना बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्‍चन को नागवारा लगा और ट्विटर पर ही फ्लिंटफ को करारा जवाब दे डाला. अमिताभ ने फ्लिंटफ के ट्वीट पर री ट्वीट कर कहा, कौन रूट, जड़ से उखाड़ देंगे Root ko ..!!!.

फ्लिंटफ ने ट्विटर पर कोहली को बधाई देते हुए लिखा, कोहली अगर इसी तरह से खेलते रहे तो वो एक दिन जो रूट की बराबरी कर लेगा. उन्‍होंने कहा, पता नहीं टी-20 विश्वकप के फाइनल में इंग्‍लैंड की टीम के साथ किसकी भिड़ंत होगी. इसी पर अमिताभ ने भड़कते हुए करारा जवाब दिया.
दरअसल कल की धमाकेदार जीत के बाद कोहली को हर ओर से बधाई दी जारी थी. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्‍चन ने भी कोहली को बधाई देते हुए जीनियस बताया और इंग्‍लैंड टीम के पूर्व कप्‍तान फ्लिंटफ को करारा जवाब दिया. ज्ञात हो अमिताभ बच्‍चन को क्रिकेट से खासा लगाव है. वो टीम इंडिया के बहुत बड़े फैन हैं.
आईसीसी विश्वकप 2015 के दौरान अमिताभ ने भारत और पाकिस्‍तान के बीच मुकाबले का कामेंट्री भी किया था. टी-20 विश्वकप के दौरान भी अमिताभ बच्‍चन और उनके बेटे अभिषेक बच्‍चन ने स्‍टेडियम में बैठ कर मैच का आनंद उठाया था और जीत पर सिटी भी बजायी थी. गौरतलब हो कि कल ऑस्‍ट्रेलिया के साथ मुकाबले में कोहली ने नाबाद 82 रनों की पारी खेली और भारत को शान से सेमी फाइनल में पहुंचाया.


मधुपुर (देवघर) :देवघर जिले के मधुपुर में पेट्रोल पंप के दो कर्मियों की हत्या कर अपराधियों ने नकदी लूट ली. मधुपुर के गनिराम हरनंद पेट्रोल पंप के दो कर्मी आजरुपयों से भरा बैग लेकरबैंकमें जमा करने जा रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने उन पर हमला किया और पैसे का बैग लेकरभाग निकले. अपराधियों ने पेट्रोल पंप कर्मियों की हत्या बम व गोलीमारकर की और रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गये. घटना चांदमारीमसजिद के समीप हुई.

दोनों कर्मी पैसा जमा करने बैंक जा रहे थे. मृतक कर्मियों में चिन्हुन्तिया निवासी अनूप कुमार दे (40) और साप्तर निवासी चन्द्रशेखर पाण्डेय (25) शामिल हैं. प्रत्यक्षदर्शियों केमुताबिक अपराधियों ने तीन बम व तीन गोली चलाये. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और घटनास्थल से तीन खोखा बरामद किया.इस घटना को अंजाम पल्सर सवार 2 अपराधियों ने दियाहै. लूटी गयी रकम 50 लाख से अधिक होने की संभावना है.चार दिनों से बैंक बंद रहने के कारण चार दिनों के पेट्रोल पंप कलेक्शनकी रकम को एक साथ जमा कराने भेजा गया था.

एसपी ए विजयालक्ष्मी ने कहा, घटना में तीन अपराधियों की संलिप्तता सामने आ रही है. छीना झपटी के क्रम में अपराधियों ने गोली चलायी. कुछ सुराग मिले हैं. उस आधार पर जांच जारी है. घटना के दौरान मधुपुर थाने की गश्ती ड्यूटी कर रहे पुलिस पदाधिकारी को निलंबित कर दिया गया है. थाना प्रभारी को लाइन क्लोज किया गया. वहीं जांच में अगर डीएसपी की लापरवाही सामने आयी तो उनके खिलाफ भी सरकार को लिखा जाएगा

नयी दिल्ली : रिलायंस इंडस्टरीज के संस्थापक दिवंगत धीरुभाई अंबानी, जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल जगमोहन, अभिनेता अनुपम खेर और अजय देवगन तथा बैडमिंटन की स्टार खिलाडी सायना नेहवाल उन 56 हस्तियों में शामिल हैं जिन्हें आज राष्ट्रपति ने पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया. आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर, मशहूर नृत्यांगना यामिनी कृष्णमूर्ति, पूर्व कैग विनोद राय, फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर और मशहूर शेफ मोहम्मद इम्तियाज कुरैशी को भी राष्ट्रपति भवन में होने वाले समारोह में पद्म पुरस्कार दिए गये.

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी समारोह में पांच पद्म विभूषण, आठ पद्म भूषण और 43 पद्म श्री पुरस्कार प्रदान कर रहे हैं. धीरुभाई हीराचंद अंबानी (मरणोपरांत), अविनाश कमलाकर दीक्षित, जगमोहन, यामिनी कृष्णमूर्ति और श्री श्री रविशंकर को पद्म विभूषण जबकि हाफिज सोराब कंट्रेक्टर, बरजिंदर सिंह हमदर्द, अनुपम पुष्करनाथ खेर, पालोनजी सपूरजी मिस्त्री, सायना नेहवाल, विनोद राय, अल्ला वेंकट रामाराव और दुवुर नागेश्वर रेड्डी को पद्म भूषण से नवाजा गया.

जिन 43 लोगों को पद्म श्री पुरस्कार मिलेंगे उनमें माइलस्वामी अन्नादुरई, मधुर आर. भंडारकर, अजय देवगन, दीपिका कुमारी और मोहम्मद इम्तियाज कुरैशी शामिल हैं. सरकार ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 112 मशहूर हस्तियों के लिए पद्म पुरस्कारों की घोषणा की थी. सुपरस्टार रजनीकांत, अभिनेत्री प्रियंका चोपडा और टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को अगले महीने होने वाले एक अन्य समारोह में पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा.

मुंबई : हैदराबाद से आ रहे एयरइंडिया के विमान के यहां हवाईअड्डे पर उतरने के बाद विमान चालक को उसके इंजन से धुंआ निकलने का संदेह हुआ, जिसके बाद सभी यात्रियों को आपात स्थिति में विमान से उतारा गया. एयर इंडिया का विमान एआई 620 सुबह लगभग सात बजकर 20 मिनट पर मुंबई हवाईअड्डे पर उतरा. इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है. विमान में 120 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे.

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि विमान उतरने के बाद ‘बे एरिया” की ओर जा रहा था, तभी विमान चालक को इंजन से धुंआ निकलने का संदेह हुआ. उन्होंने कहा कि तत्काल ही चालक ने आपात निकासी की अपील की और यात्रियों एवं चालक दल के सदस्यों को विमान से निकालने के लिए ढलानें लगायी गयीं. उनके अनुसार, विमान की प्रारंभिक जांच में इंजन या लैंडिंग गियर में कोई समस्या नहीं पायी गयी थी. टायर फटने की बात से भी इंकार कर दिया गया है. आपात निकासी की वजह का पता लगाने के लिए आगे जांच जारी है.

क्वेपम (गोवा) : पाकिस्तान के एक संयुक्त जांच दल के कल पठानकोट वायुसेना अड्डे का दौरा करने से संबंधित विवाद से हाथ खींचते हुए रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने आज कहा कि ‘अपराध स्थल” एनआईए के नियंत्रण में है और पाकिस्तानी टीम को इजाजत देने या नहीं देने का फैसला एनआईए को ही करना है. दूसरी तरफ खबर आ रही है कि एनआईए पाक जांच एजेसी को जो सबूत सौंपे हैं उसे उन्होंने इनकार नहीं किया.

वायुसेना अड्डे के भीतर पाकिस्तानी जांच दल को जाने की रक्षा मंत्रालय की ओर से कोई इजाजत नहीं दिए जाने का उल्लेख करते हुए पर्रिकर ने कहा कि ‘अपराध स्थल” एक ‘गैर संवेदनशील” इलाका है तथा इसकी घेराबंदी की गई है तथा पाकिस्तानी टीम की यात्रा में सुविधा के लिए किसी भी रक्षा संपत्ति का इस्तेमाल नहीं होगा.
यहां रक्षा प्रदर्शनी से इतर सवालों के जवाब देते हुए रक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘बहरहाल, जिस इलाके में अपराध हुआ था उसे काफी समय पहले एनआईए के सुपुर्द कर दिया गया था जो मामले की पूरी जांच कर रही है. वहां किसको ले जाया जाएगा, कौन जांच करेगा, यह सब एनआईए पर निर्भर करता है.”” उन्होंने कहा, ‘‘हमने वायुसेना अड्डे में उनके कहीं भी जाने की इजाजत देने से स्पष्ट तौर पर इंकार किया था. ”” रक्षा मंत्री ने कहा कि जहां तक रक्षा मंत्रालय की बात है तो उसने यह स्पष्ट दिशानिर्देश जारी किया था कि ‘अपराध स्थल” की घेराबंदी की जानी चाहिए और बाहरी प्रवेश एनआईए को दिया जाना चाहिए.
पर्रिकर ने कहा कि उन्होंने मीडिया में आई खबरों के बाद दिशानिर्देश जारी किए थे. इससे पहले पाकिस्तानी टीम के पठानकोट वायुसेना अड्डे के प्रस्तावित दौरे के खिलाफ सार्वजनिक रुप से बोल चुके रक्षा मंत्री ने कहा कि अपराध स्थल बहुत कम संवेदनशील है और यहां विदेशी कैडर के लिए छात्रावास तथा मेस को छोडकर कोई दूसरे काम नहीं होते.

ब्रसेल्स : बेल्जियम क्राइसिस सेंटर ने बताया है कि 22 मार्च को ब्रसेल्स के हवाई अड्डे और मेट्रो स्टेशन पर हुए हमले में मरने वाले लोगों की संख्या बढकर 31 हो गयी है तथा इसके और बढने की आशंका है. केंद्र ने बताया कि 31 में से 28 मृतकों की आधिकारिक तौर पर पहचान हो गयी है जिनमें से 15 मृतक हवाई अड्डे के और 13 मालबीक मेट्रो स्टेशन के हैं.

उन्होंने बताया कि विशेषज्ञ आखिरी तीन मृतकों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं. इसके लिए उन्हें उनके डीएनए परीक्षण का इंतजार है. तीन फिदायीन हमलावरों में से दो ने हवाई अड्डे पर और एक ने मेट्रो स्टेशन पर विस्फोट किया था. इन तीनों को मृतकों की कुल संख्या में शामिल नहीं किया गया है.

क्राइसिस सेंटर ने कल मृतकों की संख्या 28 बतायी थी जिनमें से 24 की औपचारिक तौर पर पहचान हो गयी थी. मालबीक हमले में, 10 मृतक बेल्जियम के और तीन ब्रिटेन, इटली तथा स्वीडन के विदेशी हैं.

पटना : बिहार में एक अप्रैल से होने वाली पूर्ण शराबबंदी को लेकर सरकार ने अपनी तैयारियों की समीक्षा करनी शुरू कर दी है. इसी क्रम में सरकार ने शराब के एडिक्ट हो चुके लोगों के समुचित परामर्श और सलाह के साथ उन्हें शराब के प्रति विमुख करने के लिये डेढ़ सौ डॉक्टरों की एक टीम तैयार की है. यह सभी डॉक्टर उन व्यक्तियों से शराब को हाथ ना लगाने की बात करेंगे,जो शराब की लत के पूरी तरह शिकार हैं. इन डॉक्टरों को सरकार ने सिर्फ इसी काम के लिये चयनित किया है. सरकार की ओर से सभी जिला अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में यह व्यवस्था की है.

राजधानी पटना के एनएमसीएच के नशा विमुक्ति केंद्र में ऐसे शराबियों का इलाज किया जायेगा. पूरी तरह ट्रेंड हो चुके डॉक्टरों की सूची जारी कर दी गयी है. जानकारी के मुताबिक पूरे राज्य में 39 ऐसे नशा विमुक्ति केंद्रों की स्थापना की गयी है. जबकि एक जिला अस्पताल में 10 बेड का एक वार्ड बनाया गया है, जहां शराब की लत वाले मरीजों का इलाज अस्पताल के प्रमुख चिकित्सकों की देख-रेख में होगा. नशा विमुक्ति के लिये प्रशिक्षित चिकित्सकों को एम्स के अलावा बंगलुरू में प्रशिक्षण भी दिया गया है.

यह डॉक्टर शराब से होने वाली सभी बीमारियों का इलाज करेंगे. डॉक्टर मरीजों के उन अंगों का ख्याल रखेंगे जो शराब की वजह से प्रभावित होते हैं. शराबियों को शराब छोड़ने के लिये ट्रेनिंग दी जा रही है.








काबुल : अफगानिस्तान की संसद को निशाना बना कर आतंकियों ने आज चार रॉकेट दागे जिनमें से एक इमारत पर लगा. खामा प्रेस की खबर के मुताबिक यह घटना उस समय हुई जब वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी सांसदों को देश की मौजूदा स्थिति से अवगत कराने के लिए इस इमारत की ओर जा रहे थे.

एक प्रत्यक्षदर्शी के हवाले से प्रेस ने लिखा है कि इमारत को निशाना बना कर चार रॉकेट दागे जिसमें से एक इमारत पर लगा. इसके अलावा दो रॉकेट वहां पास के इलाकों में गिरे और एक पास में ही स्थित सैन्य ठिकाने पर गिरा.

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया उद्घाटन

एक सांसद ने बताया कि संसद के सदस्य, आम लोग और इमारत सुरक्षित है. इस इमारत का निर्माण मात्र तीन महीने पहले ही भारत के सहयोग से पूरा किया गया है और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं इसका उद्घाटन किया था

अफगानिस्तान के नये संसद भवन रॉकेट से आतंकियों ने हमला किया है. इस नये संसद भवन को भारत ने बनाया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल दिसंबर में इसका उद्घाटन किया है. इस हमले में हुए नुकसान की अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है

पीएम मोदी ने इसका उद्घाटन करते हुए इसे भारत व अफगानिस्तान की मित्रता का प्रतीक बताया था. इस संसद भवन का निर्माण साल 2007 में शुरू हुआ था. इस भवन के निर्माण पर नौ लाख डॉलर खर्च हुए. अफगानिस्तान में सक्रिय आतंकवादी गुट अफगान सरकार व भारत के बेहतर रिश्ते नहीं चाहते हैं.

हाल के दिनों में भारत से संबंद्ध केंद्रों पर आतंकियों के हमले अफगानिस्तान में बढ़े हैं. पिछले दिनों भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमले की कोशिश हुई थी, लेकिन उसे सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया था, हालांकि वाणिज्य दूतावास के सामने घंटों मुठभेड़ चली थी.

पटना : केंद्रीय खाद्य आपूर्ति व उपभोक्ता मंत्री रामविलास पासवान ने राज्य में खाद्य सुरक्षा कानून शर्त का अनुपालन नहीं होने पर सरकार को कठघरे में खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से शत प्रतिशत अनाज आवंटन होने के बाद भी उसका वितरण सही तरीके से नहीं हो रहा है. शेखपुरा जिले में जागो मांझी की भूख से हुई मौत की न्यायिक जांच की राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा कि केंद्रीय टीम राज्य में अनाज वितरण व्यवस्था की समीक्षा करेगी. केंद्रीय खाद्य आपूर्ति व उपभोक्ता मंत्री रामविलास पासवान होटल मौर्या में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे.

उन्होंने कहा कि जागो मांझी अंत्योदय योजना का लाभुक था. इसके तहत लाभुक को 35 किलो अनाज मिलता है. अगर अनाज उसे नहीं मिला है तो इसका मतलब उसकी मौत भूख से हुई है. यह निदंनीय है व राज्य सरकार के अनाज वितरण व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा करता है. इसकी न्यायिक जांच होनी चाहिए. ऐसे एफसीआई के एरिया मैनेजर के अलावा लोजपा की टीम इसकी जांच के लिए गयी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले आनन-फानन में खाद्य सुरक्षा कानून को लागू किया गया. लेकिन इसके शर्त का अनुपालन राज्य सरकार नहीं कर रही है. अनाज वितरण के मामले में काफी शिकायतें आती रहती है. गरीब लाभार्थियों को अनाज नहीं मिल रहा है. खाद्य सुरक्षा कानून के तहत राज्य में अनाज वितरण की व्यवस्था की समीक्षा के लिए केंद्र से विभागीय अधिकारी की टीम पटना पहुंच रही है. टीम में संयुक्त सचिव दीपक कुमार, आर्थिक सलाहकार नीलांबु के अलावा अन्य अधिकारी शामिल होंगे.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जन वितरण प्रणाली के सही संचालन हेतु केंद्र सरकार ने कंट्रोल ऑर्डर जारी किया है. इसके तहत पूरी व्यवस्स्था कंप्यूटराइजेशन व पंचायत स्तर तक निगरानी समिति का गठन करना है. टीम द्वारा देखा जायेगा कि कंट्रोल ऑर्डर के अनुसार काम हो रहा है या नहीं. उन्होंने कहा कि गरीबाें के लिए केंद्र सरकार कल्याण योजना चला कर अनाज वितरण का काम कर रही है. इसमें राज्य सरकार का कोई योगदान नहीं है. वे चाहते हैं कि अन्य राज्यों की तरह बिहार सरकार योगदान करें तो गरीबों को मुफ्त में अनाज मिल सकता है. अनाज खरीदने में लाभुक को जो राशि देना होता है वह राशि राज्य सरकार वहन करे. तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश में सरकार लाभुक के बदले में राशि देती है. लाभुक को दो रुपये प्रति किलो गेंहू व तीन रुपये किलो चावल मिलता है.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रत्येक माह शत प्रतिशत अनाज का उठाव कर रही है. 26 मार्च तक 94 फीसदी अनाज का उठाव हो चुका है. इसके बावजूद लोगों को अनाज नहीं मिलना सोचनीय विषय है. उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन की तरह बिहार में भी लगाये जाने के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उसके पक्ष में हम नहीं हैं. यूपी में चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि अभी इस पर कुछ नहीं कहना है.



नयी दिल्ली : आस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में ‘करो या मरो’ के अंतिम ग्रुप मुकाबले में नाबाद 82 रन की बेहतरीन पारी खेलकर भारत को आईसीसी विश्व टी20 के सेमीफाइनल में जगह दिलाने वाले विराट कोहली ट्विटर पर छा गए हैं जहां उनकी तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं.

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी इस दौरान कोहली की सराहना करते हुए उनकी पारी को ‘विशेष” करार दिया.तेंदुलकर ने ट्वीट किया, ‘‘वाओ.. विराट कोहली… विशेष पारी थी… शानदार जीत, पूरे मैच के दौरान कडा संघर्ष किया. भारत बनाम आस्ट्रेलिया”” एक अन्य महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने भी कहा कि कोहली ‘अविश्वसनीय” बल्लेबाज है.

लारा ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘क्या कोई विराट कोहली के किशोरावस्था के वीडियो मुझे भेज सकता है. मैंने जिन्हें देखा उनमें क्रिकेट गेंद का सबसे अच्छा टाइमर.”” उन्होंने लिखा, ‘‘वह अविश्वसनीय बल्लेबाज है. कुछ और कहने की जरूरत नहीं है.”” कोहली के टीम के साथियों युवराज सिंह, हरभजन सिंह और शिखर धवन ने भी उनकी बल्लेबाजी और मैच जिताने की क्षमता की तारीफ की.

युवराज ने ट्वीट किया, ‘‘मैं क्या कह सकता हूं. ऐसे खिलाड़ी हैं जो फार्म में हैं और विराट कोहली है जो आपके लिए बार- बार मैच जीत रहा है.””हरभजन ने लिखा, ‘‘जियो कोहली जियो मेरे शेर. क्या पारी थी. मेरे छोटे भाई विराट कोहली तुम क्या चैंपियन खिलाड़ी हो.”” धवन ने ट्वीट किया, ‘‘शानदार पारी के लिए विराट को सलाम. उससे काफी कुछ सीखा जा सकता है.”” पाकिस्तान के पूर्व आफ स्पिनर सकलेन मुश्ताक ने भी कोहली की तारीफ की.

उन्होंने कहा, ‘‘भारत का शानदार प्रदर्शन और विराट कोहली की शानदार पारी.”” बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने भी ट्वीट किया, ‘‘विराट कोहली का शानदार प्रयास. आपने बेहतरीन जज्बा दिखाया. सेमीफाइनल के लिए भारतीय टीम को शुभकामनाएं.”” आस्ट्रेलिया की हार के दौरान मैदान पर मौजूदा ग्लेन मैक्सवेल और संन्यास लेने वाले शेन वाटसन ने भी कहा कि एक जीनियस क्रिकेटर से उन्हें हराया.

मैक्सवेल ने कहा, ‘‘यह पारी अलग स्तर की थी. कहने के लिए अधिक कुछ नहीं है. बिलकुल टूट गये हैं. एक जीनियर क्रिकेटर ने हरा दिया. बेजोड़.”” वाटसन ने लिखा, ‘‘विराट कोहली को आज राज देखना कितना सुखद था. अतुल्य. उनकी साथ एक ही टीम ‘आरसीबी’ में होने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता.””

नयी दिल्ली : रविवार को राष्‍ट्रपति की मंजूरी के बाद उत्तराखंड में राष्‍ट्रपति शासन लगा दिया गया है. कांग्रेस ने इसको लोकतंत्र की हत्या करार देते हुए राष्‍ट्रपति शासन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कही है. केंद्र सरकार का कहना है कि उत्तराखंड में संवैधानिक व्यवस्था चरमरा गयी थी और विधायकों की खरीद फरोख्‍त हो रही थी जिसे देखते हुए राष्ट्रपति शासन लगाने का फैसला किया गया है. कांग्रेस ने आज ही उत्तराखंड हाई कोर्ट में प्रदेश में राष्‍ट्रपति शासन के खिलाफ याचिका दायर कर दिया है.उत्तराखंड के राज्यपाल केके पॉल ने भी केंद्र सरकार को भेजी रिपोर्ट में विधायकों की खरीद-फरोख्‍त की बात का उल्लेख किया था.

राष्ट्रपति शासन के बावजूद भी प्रदेश में विधानसभा को भंग नहीं किया गया है बल्कि निलंबित रखा गया है. नौ दिन पहले कांग्रेस के नौ विधायकों की बगावत का पटाक्षेप उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन के तौर पर हुआ. राज्यपाल की रिपोर्ट के आधार पर केंद्रीय कैबिनेट की सिफारिश राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मंजूर कर ली. ये फैसला उत्तराखंड विधानसभा में बहुमत परीक्षण से ठीक एक दिन पहले हुआ. सोमवार को रावत सरकार को बहुमत साबित करने का समय मिला था.

उधर उत्तराखंड के स्पीकर गोविंद कुंजल ने रविवार को कहा कि आज मैंने दलबदल विरोधी कानून के तहत सभी 9 बागी विधायकों को विधानसभा हेतू अयोग्य घोषित करने का निर्णय लिया. राष्ट्रपति शासन की कोई अधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. कयास लगाये जा रहे हैं कि यहां एक साल राष्ट्रपति शासन ही रहेगा. लेकिन विधानसभा भंग नहीं किया गया है. ऐसे में राज्यपाल किसी भी दल को सरकार बनाने का न्योता दे सकते हैं. भाजपा का दावा है कि सरकार बनाने के लिए उनके पास पर्याप्त आंकड़ा है.

राष्ट्रपति शासन लगाने के लिए उत्तराखंड से बेहतर कोई उदाहरण नहीं : जेटली

केंद्र सरकार ने उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन को आज सही ठहराते हुए कहा कि अनुच्छेद 356 लागू करने का इससे बेहतर उदाहरण नहीं हो सकता क्योंकि हरीश रावत सरकार 18 मार्च को विधानसभा में बहुमत ‘हारने” के बाद से ही ‘असंवैधानिक” और ‘अनैतिक” थी. अरुणाचल प्रदेश के बाद उत्तराखंड में भी सत्ता गंवा चुकी कांग्रेस ने इसे ‘लोकतंत्र की हत्या” करार दिया वहीं अरुण जेटली ने पलटवार करते हुए कहा कि राज्य सरकार पिछले नौ दिन से हर रोज संवैधानिक प्रावधानों की ‘हत्या” कर रही है.

पर्वतीय राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाये जाने के कुछ ही समय बाद मीडिया से बातचीत में जेटली ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ‘आवश्यक, प्रासंगिक और अति महत्वपूर्ण आधार” पर यह फैसला किया. उन्होंने कहा, ‘संविधान के अनुच्छेद 356 को लगाने के लिए इससे बेहतर उदाहरण नहीं है. पिछले नौ दिन से हर रोज संविधान के प्रावधानों की हत्या की जा रही है.” जेटली ने कहा, ‘यह न केवल उचित है बल्कि समय की मांग भी है कि ऐसी अनैतिक सरकार उत्तराखंड में नहीं रहे जो बहुमत खो चुकी है. उत्तराखंड में संविधान की पूरी तरह अवहेलना हुई.”

सत्ता के प्रति प्यार के कारण जनादेश को नजरअंदाज नहीं करें : राहुल

राहुल गांधी ने उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लगाने पर तीखी प्रतिक्रिया जताई और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सीधे शब्दों में कहा कि ‘सत्ता के प्रति अपने प्यार के कारण जनादेश को नजरअंदाज नहीं करें.” कांग्रेस उपाध्यक्ष ने ट्वीटर पर कहा, ‘मोदीजी सत्ता के प्रति अपने प्यार के कारण जनादेश को दरकिनार नहीं कीजिए. कांग्रेस चुनाव लडने के लिए हमेशा तैयार है, जनादेश हासिल कीजिए, उनके अधिकारों का हनन मत कीजिए.”

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कडे शब्दों में बयान जारी किया. उन्होंने कहा, ‘अरुणाचल के बाद उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिनदहाडे लोकतंत्र की हत्या हुई है, संवैधानिक अधिकारों का हनन हुआ है और मोदी सरकार ने राजधर्म के टुकडे-टुकडे कर दिए हैं.”

उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस अपनी सरकार को गिराने के षड्यंत्र से नहीं डिगेगी, नहीं डरेगी और पीछे नहीं हटेगी.” सुरजेवाला ने कहा, ‘हम अपने पूरे संवैधानिक अधिकारों का प्रयोग करेंगे. इसके अलावा लडाई को जनता की अदालत में ले जाएंगे.” उन्होंने कहा कि पार्टी को ‘विश्वास” है कि पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा ‘दंडित” होगी.

मोहाली : लक्ष्य का पीछा करने में महारत हासिल कर चुके विराट कोहली ने एक फिर से अपने इस हुनर का लाजबाव नमूना पेश करके भारत को करो या मरो वाले मैच में ऑस्ट्रेलिया पर छह विकेट से जीत दिलाकर आईसीसी विश्व टी20 के सेमीफाइनल में पहुंचाया जहां उसका सामना वेस्टइंडीज से होगा.

टास जीतकर बल्लेबाजी करने के लिये उतरे ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पहले चार ओवर के बाद 53 रन था और तब लग रहा था कि वह 200 रन के पार पहुंच जाएगा लेकिन आखिर में उसकी टीम छह विकेट पर 160 रन तक ही पहुंच पायी जिसमें आरोन फिंच (34 गेंदों पर 43), ग्लेन मैक्सवेल (28 गेंदों पर 31) और उस्मान ख्वाजा (16 गेंदों पर 26) का योगदान अहम रहा.

कोहली ने 51 गेंदों पर नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 82 रन की बेहतरीन पारी खेली जिससे भारत शीर्ष क्रम के अन्य बल्लेबाजों की नाकामी के बावजूद 19.1 ओवर में चार विकेट पर 161 रन बनाकर क्वार्टर फाइनल सरीखे इस मैच में जीत दर्ज करने में सफल रहा.

कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (नाबाद 18) ने विजयी चौका लगाया. भारत ग्रुप दो से दूसरे स्थान पर रहा और वह 31 मार्च को मुंबई होने वाले दूसरे सेमीफाइनल में ग्रुप एक से शीर्ष पर रहने वाले वेस्टइंडीज से भिड़ेगा. दूसरा सेमीफाइनल न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच 30 मार्च को दिल्ली में खेला जाएगा. कोहली के अलावा भारतीय गेंदबाजों की भी तारीफ करनी होगी जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया को पहले चार ओवर के बाद खुलकर नहीं खेलने दिया.

हार्दिक पंड्या का आखिरी ओवर महंगा साबित हुआ लेकिन उन्होंने 36 रन देकर दो विकेट लिये. आशीष नेहरा (20 रन देकर एक विकेट), युवराज सिंह (19 रन देकर एक विकेट) और रविंद्र जडेजा ने कसी हुई हुई गेंदबाजी की जिससे ऑस्ट्रेलिया चार ओवर के बाद अगले दस ओवर में केवल 51 रन बना पाया और इस बीच उसने चार विकेट गंवाये.

भारत की सलामी जोड़ी फिर से टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दिला पायी. शिखर धवन (13) ने जोश हेजलवुड पर छक्का लगाया लेकिन नाथन कोल्टर नाइल ने उनकी पारी ज्यादा देर तक नहीं चलने दी जबकि शेन वाटसन ने रोहित शर्मा (12) को गेंद के लाइन में आये बिना आगे बढ़कर खेलने की सजा बोल्ड कर दी.

बहरहाल कोहली ने हेजलवुड पर दो चौके जड़कर शुरुआत की और पीसीए स्टेडियम में इसके बाद उनका नाम गूंजने लगा, लेकिन सलामी बल्लेबाजों की तरह सुरेश रैना (दस) भी फिर से नाकाम रहे. वाटसन की गेंद को पुल करने के प्रयास में उन्होंने विकेट के पीछे कैच दिया. युवराज सिंह (21) के बायें पांव में आते ही परेशानी हो गयी जिससे उन्हें रन लेने में थोड़ी दिक्कत हुई. वाटसन ने कवर पर लंबी दौड़ लगाकर युवराज का कैच लेकर स्टेडियम में उनके प्रशंसकों को सन्न किया. यह आखिर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका आखिरी कैच साबित हुआ.

वाटसन ने पहले ही विश्व टी20 के बाद संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी. धोनी ने फाकनर पर चौका लगाकर भारत को 15वें ओवर में तिहरे अंक में पहुंचाया. भारत को आखिरी पांच ओवर में 59 रन चाहिए थे. धौनी और कोहली ने इसके बाद विकेटों के बीच दौड़ के अपने कौशल का अच्छा नमूना पेश किया. हेजलवुड के ओवर में उन्होंने इससे 12 रन जुटाये.

कोहली ने 39 गेंदों पर 15वां और लक्ष्य का पीछा करते हुए 10वां अर्धशतक पूरा किया. भारत को आखिरी तीन ओवर में 39 रन की दरकार थी लेकिन कोहली ने फाकनर पर पहले दो चौके और फिर छक्का जडकर हिसाब बराबर कर दिया. इस ओवर में 19 रन बने. कोहली यहीं पर नहीं रुके. उन्होंने कूल्टर नाइल के अगले ओवर में चार चौके लगाकर दर्शकों को उत्साह से लबरेज कर दिया. आखिरी छह गेंदों पर अब चार रन चाहिए थे. धौनी ने फाकनर की पहली गेंद पर विजयी चौका जड़कर जीत की औपचारिकता पूरी की.

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने तूफानी शुरुआत की. नेहरा की पहली गेंद पर चौका जडकर खाता खोलने वाले ख्वाजा ने जसप्रीत बुमराह पर चार चौके लगाये. भरोसेमंद स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के पहले ओवर में 22 रन बने जिसमें फिंच के लांग आन पर लगाये गये दो छक्के हैं. इससे अश्विन की लय बिगड़ गयी और उन्होंने लगातार दो गेंद वाइड की जिसमें एक चार रन के लिये गयी. नेहरा ने हालांकि भारत को फिर से पावरप्ले में सफलता दिलायी. उनकी गुडलेंथ गेंद ख्वाजा के बल्ले के निचले हिस्से से लगी और विकेटकीपर धौनी ने अपने बायीं तरफ उसे कैच कर दिया.

अश्विन ने केवल दो ओवर किये लेकिन इस बीच अपनी एक जादुई गेंद पर डेविड वार्नर (छह) को गच्चा देकर स्टंप आउट कराने में सफल रहे. युवराज टूर्नामेंट में पहली बार गेंदबाजी के लिये आये. उनकी पहली गेंद में थोडा उछाल था जो स्टीवन स्मिथ (दो) के बल्ले को चूमकर धौनी के दस्तानों में पहुंची. अंपायर मारियास इरासमुस ने उंगली उठा दी लेकिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान उनके फैसले से खुश नहीं थे और रीप्ले से भी साफ नहीं लग रहा था कि गेंद और बल्ले का संपर्क हुआ या नहीं.

ऑस्ट्रेलिया ने अपना दूसरा पचासा पूरा करने में 9.1 ओवर लिये. गेंद नीची रह रही थी और शाट लगाना मुश्किल था. इसके तुरंत बाद फिंच भी पवेलियन लौट गये. पंड्या की गेंद पर वह सही टाइमिंग से शाट नहीं लगा पाये और डीप मिडविकेट पर खड़े शिखर धवन को कैच करने में कोई परेशानी नहीं हुई.

फिंच ने अपनी 34 गेंद की पारी में दो छक्कों के अलावा तीन चौके भी लगाये. मैक्सवेल ने रविंद्र जडेजा पर स्विच हिट से छक्का लगाया लेकिन बमराह ने उनका आफ स्टंप उखाड़कर भारतीयों को डेथ ओवर में बड़ी राहत दी. पंड्या के आखिरी ओवर में 15 रन बने. वह जेम्स फाकनर (दस) को आउट करने में सफल रहे लेकिन शेन वाटसन (नाबाद 18) और पीटर नेविल (नाबाद 10) टीम का स्कोर 150 रन के पार ले गये.

पटना : होली और गुड फ्राइडे के अवकाश के बाद बिहार विधानसभा का बजट सत्र आज फिर शुरू हुआ. सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही बीजेपी विधायकों ने सूबे में खराब कानून व्यवस्था के अलावा बढ़ रहे अपराध के खिलाफ विधानसभा पोर्टिको में प्रदर्शन किया. बीजेपी विधायकों ने नीतीश सरकार के मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सरकार को प्रशासनिक मामले में पूरी तरह फेल बताया. वहीं दूसरी ओर बेगूसराय में हुए मामले नेता की हत्या के विरोध में माले ने भी विरोध प्रदर्शन किया. उसके बाद सदन पहुंचे बीजेपी के विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने गिफ्ट में मिले हुए समान को लौटाया.

विधानसभा के भीतर कार्रवाई शुरू होते ही एक क्षेत्रीय चैनल द्वारा जागो मांझी की भूख से मौत की दिखायी गयी खबर को संज्ञान में लेते हुए विरोधी दल के नेता प्रेम कुमार ने सदन में मामले को उठाया और इसपर सरकार से जवाब की मांग की. बीच-बीच में हंगामें और टोकाटोकी के बीच सदन की कार्रवाही चल रही है. हालांकि भूख से मौत मामले में एसएफसी के सहायक महाप्रबंधक बरबीघा पहुंच चुके हैं उन्होंने जागो मांझी के परिवार से बातचीत की है.

गौरतलब हो कि एक क्षेत्रीय चैनल ने शेखपुरा जिले के 60 साल के बुजुर्ग जागो मांझी के भूख से मौत के मामले को उजागर किया था. चैनल ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि कई दिनों से जागो मांझी के पास कुछ खाने को नहीं था और भूख से उनकी मौत हो गयी. मामला सामने आने के बाद संबंधित जिले के जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दे दिये लेकिन आज विधानसभा में यह मामला फिर सरकार के सामने आ गया. प्रतिपक्ष के नेता प्रेम कुमार ने सरकार से सवाल किया कि क्यों नहीं इस मामले की उच्चस्तरीय जांच हो.

खड़गपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगामी विधानसभा को लेकर प्रचार अभियान शुरू कर दिया है. आज उन्होंने खड़गपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान वो अजान की आवाज सुनकर रुक गये और कहा कि हमारे वजह से किसी के पूजा प्रार्थना में तकलीफ नहीं होनी चाहिए. इसलिए मैंने कुछ पल के लिए विराम लिया.

नरेंद्र मोदी ने भाजपा के लिए जनता से एक बार समर्थन मांगते हुए तृणमूल कांग्रेस पर यह कहते हुए हमला किया कि सत्ताधारी पार्टी और वाम ने पिछले 40 वर्षों तक राज्य को ‘बर्बाद” किया है.उन्होंने यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि वामपंथी और कांग्रेस केरल में एकदूसरे के खिलाफ लड रहे हैं जबकि वे बंगाल में ‘‘पर्दे के पीछे का खेल” खेल रहे हैं और इस तरह से वे राज्य के लोगों के विवेक को चुनौती दे रहे हैं जिन्हें ज्ञान की देवी का अधिकांश आशीर्वाद प्राप्त है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाम और कांग्रेस पर आज तीखा निशाना साधते हुए कहा कि दोनों ने पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में साथ आकर लेकिन केरल विधानसभा चुनाव में एकदूसरे के खिलाफ लड.कर बंगालियों के विवेक को ‘‘चुनौती दी है और अपमान” किया है. उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि भारत में यदि मां सरस्वती ने अपना अधिकतर आशीर्वाद बरसाया है तो वह बंगाल पर है. चाहे वह विवेक हो, ज्ञान हो या तर्क, यदि कोई इसमें सबसे ताकतवर है तो वह मेरा बंगाल और उसके लोग हैं. कोई भी बंगाल के विवेक को चुनौती नहीं दे सकता और यदि कोई इसे चुनौती देने का प्रयास करेगा तो वह एक बंगाली का अपमान होगा.”

मोदी ने कहा, ‘‘कांग्रेस और वामपंथियों ने बंगाल के विवेक को चुनौती दी है और बंगाली उसे नहीं छोडेंगे जो ऐसा प्रयास करते हैं. वामपंथी और कांग्रेस केरल और बंगाल में लड रहे हैं. वे केरल में एकदूसरे के खिलाफ लड रहे हैं, वे बंगाल में पर्दे के पीछे का खेल खेल रहे हैं. केरल में वे कुश्ती लड रहे हैं और बंगाल में वे मित्रता कर लेते हैं. ये बंगालियों के विवेक को एक चुनौती है

मोदी ने कहा, ‘‘क्या वे बंगाल के विवेक को चुनौती नहीं दे रहे हैं और अपमान नहीं कर रहे हैं? क्या ये बंगाल के आत्मसम्मान का अपमान नहीं है? ये बंगालियों का अपमान है. यदि उनमें साहस है, उन्हें स्वीकार करना चाहिए था कि वे अवसरवादी हैं और केवल सत्ता के भूखे हैं और उनका केरल या बंगाल से कोई लेना देना नहीं है.” उन्होंने ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह उम्मीद कर रहे थे वह सत्ता में आने के बाद बंगाल में एक परिवर्तन लाएंगी लेकिन उसने गत पांच वर्षों में बंगाल को बर्बाद कर दिया.

उन्होंने कहा, ‘‘मैं सोचता था कि वाम के 34 वर्ष के शासन के बाद बंगाल के बुरे दिन समाप्त होंगे और एक परिवर्तन आएगा। मैं यह उम्मीद पाले हुए था लेकिन आज यह देखकर कि पिछले पांच वर्षों में बंगाल में क्या हुआ, यदि वामपंथियों को बंगाल को बर्बाद करने में 34 वर्ष लगे तो तृणमूल कांग्रेस ने उसे पांच वर्षों में पूरी तरह से बर्बाद कर दिया। वामपंथ शासन के 34 वर्ष के दौरान बंगाल को पीडा झेलनी पडी, बर्बादी हुई और वह गहरे खड्ढे में गिर गया है.” मोदी ने भाजपा के लिए जनता से समर्थन मांगते हुए कहा, ‘‘मैं आपसे यह कहने आया हूं कि मुझे एक बार मौका दीजिये.

भाजपा को एक मौका दीजिये. मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि जो बर्बादी हुई है उससे उबरकर हम एक नये बंगाल का निर्माण करेंगे.” प्रधानमंत्री ने कहा कि वह ऐसे व्यक्ति नहीं जो उदास हो जाएगा या जिसे प्रगति करने से रोक जा सके, ‘‘मैं एक ऐसा व्यक्ति हूं जो राज्य में स्थिति बदलने के लिए उम्मीद एवं विश्वास के साथ काम करता है. मुझे बंगाल में परिवर्तन लाना है और उसे नई उंचाइयों तक ले जाना है.” उन्होंने भाजपा के लिए जनता से समर्थन मांगते हुए लोगों से कहा कि वे इस चुनाव में बंगाल की बेहतरी सबसे उपर रखें, उम्मीदवारों को नहीं देखें, यह नहीं देखें कि वे उन्हें जानते हैं या नहीं या उनसे मिले हैं या नहीं बल्कि भाजपा का समर्थन करें.

मुंबई : सेंसेक्स लंबी छुट्टी के बाद आज कारोबार शुरु होने के बीच 95 अंकों से अधिक की तेजी के साथ 25,432.94 पर पहुंच गया. ऐसा विदेशी कोषों के प्रवाह और सकारात्मक एशियाई रझान के मद्देनजर हुआ. सूचकांक 95.38 अंक या 0.37 प्रतिशत चढकर 25,432.94 पर पहुच गया. सूचकांक में पिछले चार सत्रों के दौरान इस उम्मीद में 660.19 अंकों की बढोतरी दर्ज हुई थी कि रिजर्व बैंक पांच अप्रैल को होने वाली नीतिगत समीक्षा में ब्याज दर घटाएगा.

इधर एनएसई निफ्टी भी 24.50 अंक या 0.31 प्रतिशत चढकर 7,741.00 पर पहुंच गया. शेयर बाजार गुरवार को होली और शुक्रवार को गुड फ्राइडे के अवसर पर बंद थे.

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने लाहौर के एक लोकप्रिय पार्क में हुए भीषण आत्मघाती बम हमले के मद्देनजर अपना प्रस्तावित अमेरिका और ब्रिटेन दौरा आज रद्द कर दिया. इस हमले में 72 लोगों की मौत हो गई. अमेरिका में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को परमाणु सुरक्षा सम्मेलन में भाग लेना था लेकिन इस हमले के बाद इन दौरों को रद्द कर दिया गया.

प्रधानमंत्री के सचिवालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि शरीफ ब्रिटेन के लिए रवाना होने वाले थे लेकिन कल शाम लाहौर के गुलशन-ए-इकबाल पार्क में विस्फोट होने के बाद उन्होंने अपनी इस यात्रा को रद्द कर दिया.शरीफ ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन से मुलाकात करने वाले थे और फिर परमाणु सुरक्षा शिखर सम्मेलन के लिए अमेरिका रवाना होने का कार्यक्रम था. प्रवक्ता ने कहा, ‘‘अब कुछ दिनों के बाद वह सीधे अमेरिका के लिए रवाना होंगे.” उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने उच्च स्तरीय बैठक में कई घंटे तक विस्तृत चर्चा की जिसमें लाहौर के सुरक्षा हालात की समीक्षा की गई.

पटना : उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन पर राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लालू प्रसाद यादव ने भारतीय जनता पार्टी को लोकहरण करने वाली पार्टी करार देते हुए जमकर हमला बोला है. लालू ने कहा है कि मई 2014 के बाद से फासीवादी एवं लोकतंत्र विरोधी शक्तियों ने लोकतांत्रिक मूल्यों को तार-तार किया है. लालू यहीं नहींरुके उन्होंने कहा कि देश में आपातकाल जैसे हालात हैं. सत्ता के नशे में चूर केंद्र में बैठे अहंकारी लोग भूल गये हैं कि लोकतंत्र व लोकराज सात्विक परंपराओं एवं लोकलाज से चलता है ना कि लोकहरण से.


वहीं इस मसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि केंद्र में बैठी सरकार अन्य राज्यों में दूसरी पार्टी की सरकार को देखना नहीं चाहती है. नीतीश कुमार ने सदन में बहुमत साबित करने से पहले ही राष्ट्रपति शासन लगाने की निंदा की है. नीतीश कुमार ने आद्री के कार्यक्रम में भी इशारों-इशारों में रविवार को नरेंद्र मोदी पर भी हमला बोला था.


वहीं दूसरी ओर बिहार के उपमुख्यमंत्री और लालू के बेटे तेजस्वी यादव ने कहा है कि उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन का फल बीजेपी को विधानसभा चुनावों में मिलेगा. उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया है.

मुजफ्फरपुर : बेटी की इज्जत की रक्षा करना एक बाप को बहुत महंगा पड़ा. घटना मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट प्रखंड के भगवतपुर गांव की है. कुछ लड़कों ने लड़की से अश्लील हरकत की साथ में मौजूद लड़के पहले से छेड़खानी कर रहे थे. इसे देखकर पिता ने बेटी के बचाव में उन लड़कों को खरी खोटी सुनाते हुए रोका. मामला इतना आगे बढ़ा की शोहदों ने बेटी के पिता को पीट-पीट कर मार डाला. घटना के बाद से पूरे इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है. दूसरा शख्स जब बचाने पहुंचा तो उसे भी पीट कर घायल कर दिया गया.

घटना के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो सारे शोहदे फरार हो चुके थे. पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन कर अपराधियों की गिरफ्तारी में लगी हुई है. जानकारी के मुताबिक लड़की के पिता की मौत के बाद घर में मातम पसरा हुआ है. वहीं भगवतपुर गांव के लोगों में पुलिस के प्रति खासा आक्रोश है. पुलिस मामले में काफी सावधानी बरत रही है. स्थानीय लोगों के मुताबिक घटना के बाद से गांव के लोग इस ताक में हैं कि चाहे जैसे भी हों आरोपी गांव वालों के चंगूल में आ जाने चाहिए. वहीं दूसरी ओर पुलिस इस मामले में गिरफ्तारी के प्रयास में लगी हुई है.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने आज एक व्यापक प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 22 जिलाधिकारियों और छह विभागों के प्रमुख सचिवों सहित 67 आईएएस अधिकारियों को तबादला कर दिया है. इनमें सूचना विभाग के निदेशक आशुतोष रंजन भी शामिल हैं. नियुक्ति विभाग से जारी सूची के अनुसार, रेशम एवं लघु सिंचाई विभाग के प्रमुख सचिव डा, प्रभात कुमार को प्रदेश के स्थानिक आयुक्त के पद पर नई दिल्ली में तैनात किया गया है, जबकि महिला कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव रेणुका कुमार को समन्वय एवं लघु सिचाई विभाग का प्रमुख सचिव बना दिया गया है.

खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग की प्रमुख सचिव मोनिका एस गर्ग को वर्तमान पद के साथ महिला कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया गया है, जबकि नागरिक सुरक्षा एवं राजनैतिक पेंशन विभाग के प्रमुख सचिव डिम्पल वर्मा को बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग का प्रमुख सचिव बना दिया गया है. बेसिक शिक्षा विभाग के सचिव विजय बहादुर सिंह को देवीपाटन मंडल और ग्राम्य विकास विभाग के सचिव रंजन कुमार को मिर्जापुर का मण्डल आयुक्त बनाया गया है.सूचना निदेशक पद पर रहे आशुतोष रंजन को अजय कुमार उपाध्याय की जगह पर गोण्डा का जिलाधिकारी बना दिया गया है, जबकि रामपुर के मुख्य विकास अधिकारी अमित किशोर को प्रदेश का नया सूचना निदेशक बनाया गया है.

सीतापुर के जिलाधिकारी इन्द्रवीर सिंह यादव को हटाकर प्रतीक्षा सूची में रख दिया गया है, जबकि गैर पारंपरिक उर्जा विभाग के निदेशक अमृत त्रिपाठी को सीतापुर का नया जिलाधिकारी बनाया गया है. सहारनपुर की मुख्य विकास अधिकारी मोनिका रानी को चित्रकूट का जिलाधिकारी बनाया गया है, जहां वह नीलम अहलावत की जगह लेंगी, जिन्हें कृषि उत्पादन आयुक्त का सचिव बनाया गया है.

शाहजहांपुर की जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना को इसी पद पर बुलंदशहर भेजा गया है, जहां वह बी, चन्द्रकला की जगह लेगी, जो बिजनौर की जिलाधिकारी बनायी गयी है.वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह को मुजफ्फरनगर का जिलाधिकारी बनाया गया है, जबकि लखीमपुर खीरी की जिलाधिकारी किंजल सिंह को फैजाबाद का जिलाधिकारी बनाया गया है.अमेठी के जिलाधिकारी जगतराज को उर्जा विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है, जबकि कृषि उत्पादन के विशेष सचिव चन्द्रकांत पाण्डेय अमेठी के जिलाधिकारी बनाये गये है.मैनपुरी के जिलाधिकारी चन्द्रपाल को कृषि विभाग में विशेष सचिव के पद पर भेज दिया गया है, जबकि उत्तर प्रदेश अनुसूचित जनजाति वित्त निगम के विशेष सचिव राजेन्द्र प्रताप सिंह को मैनपुरी का जिलाधिकारी बनाया गया है.







पटना : बिहार की प्रमुख विपक्षी पार्टी भाजपा ने प्रदेश की नीतीश कुमार नीत महागठबंधन सरकार को अस्वभाविक और अवसरवादी गठबंधन करार देते हुए आज आरोप लगाया कि यह सरकार जनाकांक्षाओं की कसौटी पर खरा उतरना तो दूर यह सरकार जनता की सामान्य अपेक्षाओं को पूरा करने में भी अक्षम साबित हो रही है. भाजपा के वरिष्ठ नेता और बिहार विधान परिषद में प्रतिपक्ष के नेता सुशील कुमार मोदी के सरकारी आवास पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की आज शाम शुरू बैठक में पारित राजनैतिक प्र्रस्ताव में आरोप लगाया गया है कि बिहार विधान सभा चुनाव के बाद इस प्रदेश में एक अस्वाभाविक एवं अवसरवादी गठबंधन की सरकार के गठन से बिहार के राजनीतिक इतिहास में एक दुर्भाग्यपूर्ण अध्याय जुड़ गया है.

राज्य में भय का माहौल

भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति इस बात पर गहरी चिंता जतातेहुए कहा कि राज्य कीबिगड़ती कानून व्यवस्था, विकास में आये गतिरोध, बढ़ते भ्रष्टाचार और सरकार के नकारापन के कारण एक बार फिर राज्य भर में भय, असुरक्षा, असंतोष और हताशा का माहौल बना है. सरकार के गठन के चार महीनों के भीतर ही जनता का मोह भंग हो गया है. हरलाखी के उपचुनाव में सत्ताधारी गठबंधन की करारी हार, सरकार के प्रति जनता के इसी अविश्वास और मोहभंग का परिणाम है.

नीतीश बेबस दिख रहे हैं

सरकार जिन सात निश्चयों का जोर-शोर से ढोल पीट रही है. इसमें कोई नई बात नहीं है. सात निश्चय की अधिकांश बातें 2010 के सुशासन संकल्प में समाहित था, जिसे पांच वर्षों में यह सरकार पूरा नहीं कर सकी तो उस संकल्प को नये विजन के नाम पर सात निश्चय के रूप में नये कलेवर में प्रस्तुत कर रही है. 2005 में एनडीए सरकार के बनने से जहां अपराधियों के हौसले पस्त हो गये थे और राज्य में सुरक्षा और विश्वास का माहौल बना था. वहीं इस सरकार के गठन से अपराधियों के हौसले बुलंद हो गये हैं. विधि-व्यवस्था एक बार फिर चुनौती बनकर सामने खड़ी है. एनडीए के शासन काल में पूरे दम खम के साथ कानून का राज कायम करने वाले मुख्यमंत्री आज राजद-कांग्रेस के गठबंधन वाली सरकार में इन आपराधिक तत्वों के सामने बेबस दिखायी दे रहे हैं.

जंगलराज पार्ट 2 है राज्य में

विगत छह महीनों के अंदर घटित राजनीतिक हत्याओं का जो सिलसिला आरंभ हुआ है उसने गंभीर खतरे की घंटी बजाकर जंगलराज-2 पर अपनी मुहर लगायी है. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विषेष्वर ओझा तथा लोजपा नेता बृजनाथी सिंह सहित विरोधी दल के नेताओं तथा ग्रामीण क्षेत्रों में सरपंचों और मुखियाओं की हत्याओं का दौर चिंतित करने वाला ही नहीं आसन्न पंचाचती चुनाव में भारी खुन-खराबे की आशंका को जन्म देने वाला भी है. राज्य सरकार के गलत नीति के कारण राज्य में बालू संकट गहरा गया है और विकास कार्य खासकर आधारभूत संरचना से जुड़े निर्माण कार्य पर ग्रहण लगा हुआ है. राज्य की बिगडती विधि-व्यवस्था के कारण दहशतजदा इंजीनियर, डाक्टर, उद्योगपति तथा व्यवसायी राज्य से पलायन का मन बना रहे हैं.

नकारा सरकार है बिहार में

राज्य सरकार द्वारा रोजमर्रा के इस्तेमाल की 600 से ज्यादा सामग्रियों पर एक प्रतिशत वैट बढ़ाने के कारण जो महंगाई बढ़ी है उससे जनता त्रस्त है और व्यापारियों में भी तीव्र आक्रोश है. भ्रष्टाचार के खिलाफ ‘जीरोटॉलरेंस” वाले मुख्यमंत्री के राज में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगता नहीं दिखायी देता. नीतीश ने जेएनयू में देश के विरुद्घ नारा लगाने वालों के साथ खडा होने का काम किया और भारत माता की जय बोलने वालों का विरोध करने वाली शक्तियों को प्रोत्साहित किया. एक अस्वाभाविक गठबंधन से बंधी यह राज्य सरकार घोषणावीर, नकारा, दिशाहीन और अंतर्विरोधों की सरकार है.



नयी दिल्ली : उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लागू हो गया है. इसके साथ ही तमाम अटकलों पर विराम लग गया है. आज राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने केंद्र सरकार की ओर से भेजे गये अनुसंशा पत्र पर हस्ताक्षर कर दिये हैं. इस बीच विधानसभा को भंग नहीं किया गया है, बल्कि निलंबित कर दिया गया है. कांग्रेस ने इसे उत्तराखंड में लोकतंत्र पर हत्या करार दिया है. जबकि भाजपा सरकार बनाने के लिए तैयार है. भाजपा के कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हमारे पास 36 विधायक हैं. उत्तराखंड में 70 विधानसभा सदस्य हैं.

उधरउत्तराखंड के स्पीकर गोविंद कुंजल ने कहा कि आज मैंने दलबदल विरोधी कानून के तहत सभी 9 बागी विधायकों को विधानसभा हेतु अयोग्य घोषित करने का निर्णय लिया.राष्ट्रपति शासन की कोई अधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.आज ही पूर्व मुख्‍यमंत्री हरीश रावत ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि भारतीय जनता पार्टी उन्हें धमकी दे रही है. उन्होंने कहा था कि भाजपा राष्ट्रपति शासन लगाने की धमकी दे रहा है. उत्तराखंड में भाजपा ने लोकतंत्र की हत्या करने का दो प्रयास किया है. पहला प्रयास कांग्रेस के विधायकों को तोड़ने का और दूसरा काम राष्‍ट्रपति शासन की धमकी का. उत्तराखंड में सरकार की कार्यकाल अभी एक साल बची हुई है.

कयास लगाये जा रहे हैं कि यहां एक साल राष्ट्रपति शासन ही रहेगा. लेकिन विधानसभा भंग नहीं किया गया है. ऐसे में राज्यपाल किसी भी दल को सरकार बनाने का न्योता दे सकते हैं. भाजपा का दावा है कि सरकार बनाने के लिए उनके पास पर्याप्त आंकड़ा है. उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड के राज्यपाल केके पॉल ने केंद्र को जो रिपोर्ट भेजी थी उसमें कहा गया था कि उत्तराखंड में सरकार गठन के लिए विधायकों की खरीद फरोख्‍त की प्रबल संभावना है. ऐसे में यहां का राजनीतिक माहौल सरकार गठन के लिए उपयुक्त नहीं है.

इस रिपोर्ट के आधार पर केंद्र ने अपना रिपोर्ट बनाया और राष्‍ट्रपति शासन की सिफारिश राष्‍ट्रपति के पास भेज दी. यह सब शनिवार देर रात की घटना है. वहीं आज रविवार को राष्‍ट्रपति ने केंद्र की सिफारिश पर हस्ताक्षर कर दिये हैं.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ समाजवादी पार्टी ने उत्तराखण्ड में राष्ट्रपति शासन लगाये जाने के लिए केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए उसके इस कदम को जनतंत्र की हत्या करार दिया है. पार्टी प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने आज यहां संवाद्दाताओं से कहा, ‘‘उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लगाया जाना जनतंत्र की हत्या है. हमारी पार्टी केंद्र सरकार के इस कदम की भर्त्सना करती है.”” चौधरी ने कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत को विधानसभा में अपना बहुमत साबित करने के लिए अवसर मिलना चाहिए था.

उन्होंने कहा उन्हें :रावत को: 28 मार्च तक अपना बहुमत साबित करने का समय दिया गया था. मगर उन्हें इसका अवसर दिये बिना ही राष्ट्रपति शासन लागू कर देने का निर्णय दुर्भाग्यपूर्ण है, जिसकी जितनी भी निंदा की जाये कम है. गौरतलब हो कि उतराखंड में राष्ट्रपति शासन लगने के बाद से क्षेत्रीय पार्टियों ने केंद्र सरकार की आलोचना करनी शुरू कर दी है. बिहार में लालू और नीतीश कुमार ने भी केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए देश में इमरजेंसी जैसे हालात होने की बात कही है.


रांची. सेंट्रल ग्राउंड वाटर बोर्ड की रिपोर्ट (2013-14) में कहा गया है कि झारखंड में वर्तमान रफ्तार से भूगर्भ जल का दोहन होता रहा, तो भविष्य में पानी मिलना मुश्किल हो जायेगा़ अगले एक दशक में रांची में भूगर्भ जल खत्म हो जायेगा. राज्य में हर साल औसतन 1400 मिमी बारिश होती है, पर जलस्तर औसतन छह फुट कम हो रहा है. 80% जल बेकार बह रहा है. बोर्ड ने धनबाद और रामगढ़ को क्रिटिकल जोन के रूप में चिह्नित किया है.

रांची, बोकारो, चास, जमशेदपुर, झरिया, गोड्डा के शहरी इलाके को सेमी क्रिटिकल जोन में रखा है. 38% क्षेत्र हर समय सूखे की स्थिति में राज्य में भूगर्भ जल का भंडार मात्र 500 मिलियन क्यूबिक मीटर है. पहाड़ी इलाका होने के कारण झारखंड में होनेवाली बारिश का ज्यादातर पानी (80% सरफेस व 74 % ग्राउंड वाटर) बह जाता है.
भूमिगत जल के स्तर को रिचार्ज करने का पर्याप्त इंतजाम नहीं है.
भूगर्भ जल कम हो रहा क्योंकि…
मकान, अपार्टमेंट व ऊंची बिल्डिंग से वर्षा जल रिचार्ज में 60 प्रतिशत तक कमी.
डीप बोरिंग की संख्या में लगातार वृद्धि.
आबादी के साथ पानी की खपत में भी वृद्धि.
तालाब लुप्त होने के कगार पर.

झारखंड में कई नदियां सूखीं
गुमला : दक्षिणी कोयल और शंख नदी में पानी नहीं
पलामू : कोयल नदी में सिर्फ एक इंच पानी
लातेहार : औरंगा नदी के पाट पर सिर्फ 10 फीसदी पानी
लोहरदगा : कोयल नदी में सिर्फ एक से दो फीट पानी
दुमका : हिजला नदी नवंबर में ही सूखी
देवघर : डढ़वा नदी में पानी हुआ कम
जामताड़ा : अजय नदी नवंबर में ही सूखी
गोड्डा : कझिया नदी में सिर्फ छह इंच पानी
गढ़वा : दानरो नदी में सिर्फ चार इंच पानी, बांकी व तहले नदी सूखी, कनहर और पंडा नदियों में काफी कम पानी

मुंगेर : बिहार के मुंगेर जिले के बरियापुर थाना अंतर्गत लोहची गांव से आज पुलिस ने एक ‘कान्ट्रैक्ट किलर” को एक स्टेनगन, एक मैगजीन और 16 कारतूस के साथ धर दबोचा. पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किये गये अपराधी का नाम सोनू शाह है जिसकी पुलिस को हत्याकांड सहित आठ आपराधिक मामलों में तलाश थी.

सोनू ने पूछताछ के दौरान और मीडिया के समक्ष यह स्वीकार किया है कि वह हत्या का ठेका लेकर बडे-बडेप्रोपर्टी डीलर और राजनेताओं की हत्या करता है.

आठ साल तक हरियाणा जेल में रहे सोनू ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के बाहुबली एवं राजनेता मुुख्तार अंसारी और अतीक अहमद के लिए काम करता है. दो महीने पहले उसने मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद के शूटरों को मुंगेर से हथियार आपूर्ति किया था.

मालदा. मालदा में चुनाव से पहले और दो रविवार बचा है. अर्थात तीसरे रविवार 17 अप्रैल को मालदा में मतदान होना है. मतदान की तिथि जितनी नजदीक आ रही है तृणमूल उम्मीदवारों के प्रचार का जोश उतना ही बढ़ता जा रहा है.रविवार को सुबह से शाम तक तृणमूल उम्मीदवारों ने जोरदार चुनाव प्रचार किया.
इंगलिश बाजार सीट के तृणमूल उम्मीदवार कृष्णेंदु चौधरी रविवार की सुबह अपने अपने समर्थकों के साथ पीरानापीर दरगाह पहुंचे. दरगाह से वह जहुराकाली बाड़ी गये. दोनों ही स्थानों पर लोगों व समर्थकों की काफी भीड़ थी. उसके बाद उन्होंने मालदा के 24 नंबर वार्ड में प्रचार किया.
इधर सुजापुर केंद्र के तृणमूल उम्मीदवार व गनीखान चौधरी के भाई अबू नासेर खान चौधरी उर्फ लेबू भी अपनी उम्र की परवाह ना कर इलाके में गली-गली जाकर चुनाव प्रचार करते रहे. सिर्फ रैली में ही नहीं बल्कि स्वयं इ-रिक्शा(टोटो) लेकर मतदाताओं के घर-घर पहुंचे. तृणमूल उम्मीदवार व गनीखान के भाई को इस तरह टोटो चलाते देख आमलोग आश्चर्यचकित भी हुए़ चुनाव प्रचार के बाद इलाके के रेशम व्यवसासियों के साथ उन्होंने एक बैठक भी की.
वह जब टोटो चला रहे थे तब चांचल विधानसभा केंद्र के तृणमूल उम्मीदवार व गायक सौमित्र राय उंट की सवारी कर रहे थे. इस तरह के अनोखे प्रचार अभियान में काफी संख्या में तृणमूल समर्थक शामिल हुए थे. उंट की सवारी करते हुए चुनाव प्रचार करते सौमित्र राय को देखने के लिये इलाकावासी सड़क पर निकल आये. उंट की पीठ पर सवार होकर वह अपने प्रसिद्ध गानों से मतदाताओं को लुभा रहे थे़ मानिकचक केंद्र के तृणमूल उम्मीदवार सावित्री मित्र भी कड़ी गरमी की उपेक्षा कर सुबह से ही चुनाव प्रचार में जुटी हुयी थी. सुबह ही गंगा नदी पार कर वह भूतनी द्वीप पहुंची. तृणमूल उम्मीदवार को नौका से उतरते देखकर उन्हें देखने के लिये इलाके के लोगों ने भीड़ लगा दी. एक ग्रामवासी के घर उन्होंने चाय पी और उसके बाद पूरा इलाका छान मारा. उनके पीछे तृणमूल समर्थकों व कार्यकर्ताओं की एक विशाल रैली भी थी.
इधर,मालदा,गाजल,हविबपुर,रतुआ,वैष्णवनगर,हरिश्चंद्रपुर,मोथाबाड़ी,मालतीपुर विधानसभा केंद्र के तृणमूल उम्मीदवारों को भी प्रचार अभियान में व्यस्त देखा गया. किसी उम्मीदवार को क्रिकेट खेलते हुए पाया गया तो कोई चाय की दुकान पर बैठकर घुघनी मूड़ी खाते हुए मतदाताओं को रिझा रहे थे.

सिलीगुड़ी. राज्य विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस हेडक्वार्टर के ठीक नाक के नीचे से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद होने से शासन-प्रशासन की नींद उड़ गयी है. माटीगाड़ा थाना को मिली खुफिया जानकारी के आधार पर प्रभारी (ओसी) दीपांजन दास के नेतृत्व में मुहिम चलायी गयी और पुलिस हेडक्वार्टर के नजदीक चांदमणि सेतु के पास से एक पेशेवर अपराधी को चार ताजा बम, एक अत्याधुनिक रिवॉल्वर, दो राउंड जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार अपराधी की शिनाख्त अजय दे के रूप में हुई है.

वह माटीगाड़ा क्षेत्र के ही विश्वास कॉलोनी का रहनेवाला है. पुलिस ने उसके पास से एक बैग बरामद किया, जिसमें चार बम रखे थे. उसने रिवाल्वर को कमर में लगा रखा था और कारतूस को एक पैकट से बरामद किया गया. पुलिस का कहना है कि अगर मौके पर पहुंचने में देर हो जाती तो अजय को पकड़ना मुश्किल हो जाता. वजह वह केवल पेशेवर ही नहीं, बल्कि काफी शातिर अपराधी है. उसके खिलाफ माटीगाड़ा थाना में ही हत्या, राहजनी, लूटपाट, डकैती के अलावा डेढ़ दर्जन से भी अधिक जघन्य जुर्म के मामले दर्ज है. कुछ महीने पहले ही राहजनी के एक मामले में माटीगाड़ा थाना की पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था.

वह काफी दिनों तक सिलीगुड़ी कारागार (जेल) में था. महीने पहले ही उसे सिलीगुड़ी कोर्ट से जमानत मिली थी. जेल से रिहा होने के कुछ दिन बाद ही उसके विरूद्ध माटीगाड़ा के एक नर्सिंग होम के सामने से एक मरीज के परिवारवालों से रूपये-पैसे लूटने का मामला दर्ज हुआ. पुलिस दुबारा उसकी तलाशी में जुटी थी लेकिन वह फरार था. खबर की पुष्टि करते हुए पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा ने कहा कि हमारे पास पहले से ही इसकी खबर थी, जिसके आधार पर उसे गिरफ्त में लिया गया. कइ और महत्त्वपूर्ण तथ्य भी पुलिस के हाथ लगी है, जिसकी गहन तफ्तीश की जा रही है. जिनका जल्द खुलासा किया जायेगा. श्री वर्मा ने कहा कि बरामद विस्फोटक चुनाव में गड़बड़ी फैलाने या किसी राजनैतिक पार्टी को बिक्री करने या फिर अन्य किसी मकसद के लिए इस्तेमाल किया जाना था इसके लिए गहन पूछताछ की जा रहा है. उन्होंने कहा कि चुनाव में किसी भी तरह की गड़बड़ी कतयी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. पुलिस का दावा है कि गिरफ्तार अजय जिस गिरोह से जुड़ा है उसका पूरा रैकेट इलाके में फैला हुआ है.

डेढ़ महीने पहले ही इसी गिरोह से जुड़े तीन अपराधी संजीव सरकार, दारिफूल रहमान व जावेद मोहम्मद को गिरफ्तार किया गया था. इन्हीं तीनों द्वारा पुलिसिया पूछताछ के आधार पर पुलिस ने शातिर अजय को धर दबोचा. दूसरी ओर, पुलिस को माटीगाड़ा के ही बालासन कॉलोनी, पालपाड़ा, गवर्मेंट कॉलोनी, पाथरघाटा, तुंबाजोत, पतिराम, अठारहखाई, लेलिनपुर इलाकों में चुनाव के मद्देनजर भारी मात्रा में विस्फोटक रखे जाने की खबर है.

विदित हो कि निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर केंद्रीय चुनाव पर्यवेक्षक चंद्र भूषण कुमार की अगुवायी में 21 मार्च को सिलीगुड़ी के स्टेट गेस्ट हाउस में शासन-प्रशासन के साथ बैठक हुई थी. इस दौरान अब-तक सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के किसी भी थाना क्षेत्रों से किसी भी तरह का विस्फोटक (बम, पिस्तौल व अन्य हथियार) बरामद न होने पर पर्यवेक्षक ने पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा को जमकर फटकार लगायी थी और जवाब-तलब भी किया था. उस बैठक के बाद ही श्री वर्मा ने सभी थानो को सतर्क रहने और हर संभावित जगहों पर मुहिम चलाने का निर्देश दिया था.


नयी दिल्ली : भारत और पाकिस्तान ने पठानकोट वायुसेना स्टेशन पर आतंकी हमले की जांच को लेकर आज औपचारिक बातचीत शुरू की. पड़ोसी देश से पहली बार संयुक्त जांच टीम (जेआइटी) आयी है जिसमें आइएसआइ का एक अधिकारी भी शामिल है. इस टीम के भारत आने पर विपक्ष ने तीखा विराेध किया है. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाल ने कहा है कि पाकिस्तान अपने यहां के आतंकियों पर कार्रवाई नहीं करता और हमारे पीएम वहां अपने नये दोस्त नवाज शरीफ के साथ दावत खाने जाते हैं, ऐसे में जांच टीम आने का क्या औचित्य है. वहीं, आम आदमी पार्टी के प्रमुख व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि मोदी सरकार ने आइएसआइ को आमंत्रित कर पाकिस्तान के सामने सरेंडर कर दिया है. दिल्ली विधानसभा में आज आम आदमी पार्टी के विधायकों ने आइएसआइ गो बैक के नारे लगाये.

पाकिस्तान की पांच सदस्यीय जेआइटी का नेतृत्व पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) के प्रमुख मोहम्मद ताहिर राय कर रहे हैं. इसमें लाहौर के उपमहानिदेशक, खुफिया ब्यूरो, मोहम्मद अजीम अरशद, आइएसआइ अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल तनवीर अहमद, सैन्य खुफिया अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल इरफान मिर्जा और गुजरांवाला सीटीडी जांच अधिकारी शाहिद तनवीर शामिल हैं.

राष्ट्रीय जांच एजेंसी मुख्यालय में टीम की अगवानी महानिरीक्षक संजीव कुमार सिंह ने की.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि उन्हें अब तक भारतीय एजेंसियों द्वारा की जा रही जांच और उन सबूतों पर विस्तृत प्रस्तुति दी जा रही है जो यह दर्शाते हैं कि हमले की योजना पाकिस्तान में बनी थी.

कल यहां पहुंची टीम जांच के सिलसिले में मंगलवार को पठानकोट जाएगी. दो जनवरी को इस हमले को पाकिस्तान आधारित जैश ए मोहम्मद आतंकी समूह ने अंजाम दिया था जिसमें सात सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे.

सूत्रों ने बताया कि दोपहर भोज के बाद के सत्र में पाकिस्तानी टीम अपने संदेहों, यदि कोई है, को दूर करने के लिए अपने सवाल उठाएगी.

पठानकोट वायुसेना स्टेशन में ऐसी व्यवस्था की जाएगी जिससे कि पाकिस्तान से आयी टीम के लोग रणनीतिकरूप से संवेदशील स्थानों को नहीं देख पाएं.

एनआइए उन्हें कुछ उन क्षेत्रों को ही दिखाएगी जहां आतंकवादियों के साथ सुरक्षाबलों की 80 घंटे तक मुठभेड़ चली थी.

भारत की योजना पाकिस्तानी टीम को मामले में सभी गवाहों तक पहुंच उपलब्ध कराने की है, लेकिन उन्हें एनएसजी या बीएसएफ के सुरक्षाकर्मियों तक पहुंच उपलब्ध नहीं करायी जाएगी.

गवाहों में पंजाब पुलिस के अधीक्षक सलविंदर सिंह, उनका स्वर्णकार मित्र राजेश वर्मा, रसोइया मदन गोपाल और 17 घायल लोग शामिल हैं.

सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तानी टीम को सहयोग आदान-प्रदान के सिद्धांत पर आधारित है और उम्मीद व्यक्त की कि बाद की किसी तारीख में भारतीय टीम को भी पाकिस्तान के दौरे की अनुमति दी जाएगी.

मुंबई हमलों की जांच के सिलसिले में पाकिस्तान ने मामले के कुछ गवाहों से जिरह के लिए एक न्यायिक आयोग भेजा था.

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को हर हाल में विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने की एक बार फिर जोरदार तरीके से वकालत की है. आद्री (एशियन डेवलपमेंट रिसर्च इंस्टीच्यूट) के रजत जयंती समारोह पर आयोजित पांच दिवसीय व्याख्यानमाला का उद्घाटन करते हुए रविवार को उन्होंने कहा कि विशेष राज्य का दर्जा मिलने से केंद्रीय करों में छूट मिलेगी और बड़े उद्योग लग सकेंगे. पैसा, पैकेज या फिर री-पैकेजिंग मिले, यह हमारे लिए बोनस है, लेकिन औद्योगिकीकरण के लिए विशेष राज्य का दर्जा जरूरी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार जब तक सहयोग नहीं करेगी, बिहार के विकास करने में परेशानी होगी. राज्य में आज औद्योगिक प्रगति हो रही है, लेकिन रफ्तार नहीं है. उसे रफ्तार देने के लिए ही बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने की जरूरत है.

बिहार के साथ न्याय नहीं हुआ

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में एक माहौल बना है. लोग इसे डेस्टिनेशन के रूप में देख रहे हैं और बिहार में लोगों की दिलचस्पी है. बिहार में बुरा होता है तो उससे लोगों को पीड़ा होती है, लेकिन बुरा से ज्यादा उसकी बुरायी होती है. सीएम ने कहा कि केंद्री की सत्ता में जो भी रहा है. चाहे वह देश की आजादी के पहले या आजादी के बाद हो, बिहार के साथ न्याय नहीं हुआ है. बिहार भारत के गरीब तबके के राज्यों में एक है. यह आर्थिक मामलों में कमजोर है, लेकिन बौद्धिक तौर पर कमजोर नहीं है.

नरेंद्र मोदी पर निशाना

मुख्यमंत्री इस मौके पर केंद्र सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिये बगैर कहा कि काम नहीं करना है तो किसी को भी इंगेज (व्यस्त) रखा जा सकता है. बुद्धिजीवी से लेकर आम लोगों को इंगेज रखा जा सकता है. देश में यही चल रहा है. फिलहाल राष्ट्रभक्ति का माहौल देश में चला है. सभी उसी के डिबेट (बहस) में है. कोई समर्थन में तो कोई विरोध में डिबेट कर रहा है. रोजगार सृजन, जो हासिये पर हैं उन्हें मुख्य धारा में जोड़ने की बात कोई नहीं कर रहा है. पहले सपना दिखा दो, फिर जब वह पूरा नहीं कर सकते हैं तो ऐसी बहस छेड़ दे कि सभी उस पर डिबेट करते रहें. मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की आर्थिक स्थिति पर बहस नहीं हो रही है. कहा जा रहा है कि अमेरिका और दुनिया में ऐसा ही होता है व यही माहौल है. अमेरिका में राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी ऐसी ही बात कर रहे हैं. उन्होंने लॉर्ड मेघनाथ देसाई की ओर इशारा करते हुए कहा कि दुनिया घूमते हैं, वह इस पर ज्यादा जानते होंगे.

हम जो किये देश अपना रहा है

मुख्यमंत्री ने कहा, हम काम करना चाहते हैं और हमारी सरकार काम कर रही है. 12 प्रतिशत आउट ऑफ स्कूल के बच्चों का आंकड़ा 0.86 प्रतिशत आ गया है. लड़कियों के लिए पोशाक के बाद साइकिल योजना शुरू हुई, जिससे नौंवी क्लास में लड़के-लड़कियां एक अनुपात में हैं. सेल्फ हेल्प ग्रुप में हम काफी पीछे थे, लेकिन बिहार ने इसे जिस ढंग से अपनाया देश अपना रहा है

नयी दिल्ली: विजय माल्या जैसे जानबूझकर बैंकों का कर्ज नहीं चुकाने वालों को सख्त चेतावनी देते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि उन लोगों को सम्मान के साथ बैंकों का बकाया चुकाना चाहिए अन्यथा उन्हें कर्जदाता बैंकों और जांच एजेंसियों की तरफ से की जाने वाली कारवाई का सामना करने को तैयार रहना चाहिये.

जेटली ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘मैं व्यक्तिगत मामलों पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता लेकिन मुझे लगता है कि यह उनके (विजय माल्या) जैसे बडे समूहों की जिम्मेदारी है कि वे सम्मानपूर्वक बैंकों के बकाये का भुगतान करें.” उन्होंने कहा कि बैंकों के पास विजय माल्या समूह कंपनियों की कुछ परिसंपत्तियां गिरवी हैं.
इसके अलावा बैंक अपने 9,000 करोड रपए से अधिक के रिण की वसूली के लिए कानूनी कार्रवाई का रास्ता अपनायेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘बैंकों के पास कुछ प्रतिभूतियां हैं. इसके अलावा बैंकों और अन्य एजेंसियों के पास कानून लागू कराने के तरीके भी उपलब्ध हैं .संबद्ध एजेंसियां इसकी जांच कर रही हैं.” लंबे समय से बंद पडी किंगफिशर एयरलाइंस के प्रवर्तक माल्या गत दो मार्च को भारत छोडकर बाहर चले गए थे. समझा जाता है कि वह लंदन गये हैं. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की माल्या की समूह कंपनियों से रिण वसूली के संबंध में उच्चतम न्यायालय में दायर याचिका की सुनवाई से कुछ दिन पहले ही वह देश छोडकर चले गये.
माल्या और किंगफिशर एयरलाइंस पर भारतीय स्टेट बैंक के नेतृत्व वाले 17 बैंकों के कंसोर्टियम का 7,800 करोड रुपये का कर्ज बकाया है. अकेले स्टेट बैंक का बंद पडी किंगफिशर एयरलाइंस पर 1,600 करोड़ रुपये का बकाया है.
किंगफिशर एयरलाइंस पर जिन अन्य बैंकों का बकाया है उनमें पंजाब नेशनल बैंक और आईडीबीआई बैंक प्रत्येक का 800 करोड़ रुपये, बैंक बॉफ इंडिया का 650 करोड रुपये, बैंक ऑफ बडौदा का 550 करोड रुपये, सैंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 410 करोड़ रुपये का कर्ज बकाया है. इसके अलावा यूको बैंक को 320 करोड़ रुपये, कार्पोरेशन बैंक का 310 करोड रुपये, स्टेट बैंक ऑफ मैसूर का 150 करोड़ रुपये, इंडियन ओवरसीज बैंक का 140 करोड़ रुपये, फेडरल बैंक का 90 करोड़ रुपये, पंजाब एण्ड सिंध बैंक का 60 करोड़ रुपये और एक्सिस बैंक का 50 करोड़ रुपये का कर्ज बकाया है.
वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार इस्पात, कपड़ा, राजमागोंर् और ढांचागत क्षेत्र की परियोजनाओं के क्षेत्र में बैंकों के फंसे कर्ज की समस्या का समाधान करने के लिये प्रयास कर रही है. इन क्षेत्रों की समस्या आर्थिक सुस्ती की वजह से बढी है. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि वसूली न किए जा सकने वाले रिण :एनपीए: की समाधान प्रक्रिया अब शुरू होगी. मैंने हमेशा कहा है कि एनपीए दो तरह के हैं. एक एनपीए आर्थिक परिवेश की वजह से है जिससे उद्योग के कुछ क्षेत्रों में नुकसान हुआ है. हम उन क्षेत्रों में समस्या के समाधान की कोशिश कर रहे हैं.”

पटना : केंद्रीय संचार और सूचना व प्राद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लगाये जाने पर कहा कि कांग्रेस अपने घर को संभाले हमने ठेका नहीं लिया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस अपने विधायकों को नहीं संभाल सकती तो इसमें बीजेपी क्या कर सकती है. इसकेसाथ ही रविशंकरप्रसादने बिहार के मुख्यमंत्रीनीतीश कुमार पर निशानासाधतेहुएकहा कि देश की उपलब्धि को सीएम नीतीश नकारें नहीं. मोदी सरकार हर मोर्चे पर सफल हो रही है.

केंद्रीयमंत्री एवं भाजपा नेता रविशंकरप्रसाद ने अाज भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीतकरते हुए यह बातें कहीं. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में सरकार अपना विश्वास को चुकी थी, जिस विधानसभाध्यक्ष के खिलाफ खुद अविश्वास प्रस्ताव है वह बिना वोटिंग के विनियोग विधेयक को पारित कर दे रहे हैं. सीएम नीतीश पर निशानासाधतेहुएउन्होंने कहा कि चीन से भी अधिक विकास दर भारत का है.

देश के आर्थिक विकास की चर्चा करते हुएरविशंकर प्रसाद ने विश्व आउटलुक कोट करते हुए कहा कि 2014 में विकास दर 7.3 था जो 2015 में 7.5 हो गया. चीन का विकास दर हमसे पीछे है. सबसे अधिक निवेश भारत में हुआ है. 2015 में देश में 11 करोड़ मोबाईल का निर्माण हुआ.

देहरादून : उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज नैनीताल स्थित उत्तराखंड उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर करते हुए प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू किये जाने के केंद्र के निर्णय को चुनौती दी. रावत की तरफ से यह याचिका उनके वकील और उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने न्यायमूर्ति यूसी ध्यानी की एकल पीठ में दायर की. दोनों पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने कहा कि इस मामले में सुनवाई कल भी जारी रहेगी.

केंद्र सरकार को प्रतिवादी बनाने वाली इस याचिका में प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने के औचित्य को चुनौती दी गयी है. इस मामले में जहां सिंघवी रावत की तरफ से पेश हुए, वहीं केंद्र सरकार का प्रतिनिधित्व राकेश थपलियाल ने किया. अतिरिक्त सालिसिटर जनरल तुषार मेहता कल केंद्र सरकार की ओर से अदालत में दलील पेश करेंगे. सिंघवी ने कहा कि प्रदेश में अनुच्छेद 356 के प्रयोग और राष्ट्रपति शासन लागू किये जाने के लिए परिस्थितियां उपयुक्त नहीं थीं. उत्तराखंड की जनता पिछले 16 साल में 8 मुख्यमंत्री देख चुकी है. अब राजनीतिक संकट के बाद नये फेरबदल की संभावना है.

क्या कह रहीहैंराजनीतिक पार्टियां
*हरीश रावत ने कहा, हमने राज्यपाल को यह जानकारी दी है कि हमारे पास अभी भी बहुमत है.
*हमने दो ज्ञापन राज्यपाल को सौंपा है जिसमें 34 विधायकों के हस्ताक्षर हैं.
*अरुण जेटली ने कहा, उत्तराखंड सरकार 18 मार्च से लेकर 27 मार्च तक हर दिन लोकतंत्र की हत्या कर रही थी.
*मुख्यमंत्री विधायकों की खरीद-फरोख्त कर रहे थे.
*कांग्रेस ने कहा, हम चुनाव के लिए तैयार हैं, भाजपा इस बात से चिंतित है कि कांग्रेस ने उत्तराखंड में शानदार काम किया है.
.* वेंकैया ने कहा, मुख्यमंत्री को खरीद-फरोख्त करते कैमरे पर पकड़ा गया.
स्टिंग का जाल
हरीश रावत का एक स्टिंग सामने आया था जिसमें वह विधायकों को ऑफर देते नजर आ रहे थे. अब सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार सीडी सही है. इस स्टिंग को उन्ही बागी विधायकों ने अंजाम दिया था जिन्हें रावत ऑफर दे रहे थे. हरीश रावत के इस स्टिंग पर खूब बवाल मचा. कांग्रेस ने इस सीडी को झूठा करार दिया. इस सीडी को जांच के लिए चंडीगढ़ के एक लैब में भेजा गया था.
क्या है पूरा मामला
उत्तराखंड में लगे राष्ट्रपति शासन के बाद राज्य में कांग्रेस ने सरकार पर जमकर हमला बोला. हरीश रावत विधायकों के साथ राजभवन पहुंचे और बताया कि उनके पास अभी भी बहुमत है. अब कांग्रेस इसे मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गयी है. आइये जानते हैं उत्तराखंड में कब क्या और कैसे घटा. कैसे राजनीतिक संकट पैदा हुआ फिर राज्य राष्ट्रपति शासन की ओर बढ़ा. अब कांग्रेस इस फैसले के विरोध में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा रही है.
घटनाक्रम
* उत्तराखंड में राजनीतिक संकट की सुगबहुगाहट तब शुरू हुई जब कांग्रेस के 9 विधायकों ने हरीश रावत सरकार के खिलाफ मोरचा खोल दिया.
* कांग्रेस ने बागी विधायकों को मनाने की कोशिश की. बागी विधायकों का नेतृत्व कर रहे विजय बहुगुणा और उनके साथियों को मनाने के लिए राज्यसभा का एक टिकट और विधानसभा चुनाव के दौरान मनपसंद की सीट का ऑफर था.
* खबर आयी की बागियों को मना लिया गया. हरीश रावत ने भी बयान दिया कि हम सभी साथ हैं.
* अचानक बागी विधायक सामने आये और उन्होंने हरीश रावत के खिलाफ मोरचा खोल दिया.विजय बहुगुणा के बेटे साकेत बहुगुणा भी खुलकर मीडिया में बयान देने लगे.
*साकेतवएक अन्य नेता को पार्टी विरोधी कार्य के लिए कांग्रेस ने छहसालके लिए बाहर का रास्ता दिखा दिया.
* विधानससभा में 28 मार्च को हरीश रावत सरकार को बहुमत साबित करना था.
* विधायकों को अलग-अलग जगह ले जाया गया ताकि खरीद फरोख्त से बचाया जा सके.
* हरीश रावत का स्टिंग सामने आया.
* कैबिनेट में बैठक में राष्ट्रपति शासन की अनुशंसा हुई.
* दूसरे दिन राज्य में राष्ट्रपति शासन लग गया.

नयी दिल्ली : उच्चतम न्यायालय ने आज केंद्र से उस समिति की रिपोर्ट दाखिल करने को कहा जिसका गठन मुस्लिमों सहित विभिन्न धार्मिक अल्पसंख्यकों के विवाह, तलाक और संरक्षण से संबंधित पर्सनल लॉ के विभिन्न पहलुओं पर विचार करने के लिए किया गया था. प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति टी एस ठाकुर और न्यायमूर्ति यू यू ललित की पीठ ने केंद्र की ओर से पेश अतिरिक्त सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता से अदालत में छह सप्ताह के अंदर रिपोर्ट सौंपने को कहा.पीठ ने अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय से शायरा बानो नामक महिला द्वारा दायर याचिका पर जवाब भी मांगा है. शायरा बानो ने मुसलमानों में प्रचलित बहुविवाह, एक साथ तीन बार तलाक कहने (तलाक ए बिदत) और निकाह हलाला के चलन की संवैधानिकता को चुनौती दी है.

मुसलमानों में प्रचलित तलाक प्रथा में पति एक तुहर (दो मासिकधर्मों के बीच की अवधि) में, या सहवास के दौरान तुहर में, या फिर एकसाथ तीन बार तलाक कह कर पत्नी को तलाक दे सकता है. इस बीच, पीठ ने उच्चतम न्यायालय की रजिस्टरी को छह सप्ताह के अंदर, मुद्दे पर याचिका के न्यायिक रिकार्ड की प्रति उपलब्ध कराने को कहा, जिसे उसने एक अलग याचिका के तौर पर लिया है. इस माह के शुरू में उच्चतम न्यायालय ने शायरा बानो की अपील पर केंद्र से जवाब मांगा था.
शायरा बानो ने मुस्लिम पर्सनल लॉ (शरीयत) एप्लीकेशन कानून 1937 की धारा 2 की संवैधानिकता को चुनौती दी है.शायरा बानो ने कहा है कि उसके पति तथा ससुराल वालों ने उससे दहेज मांगा, उसके साथ क्रूरता की तथा उसे नशीली दवाएं दीं जिससे उसकी याददाश्त कमजोर होने लगी, वह बेहोश रहने लगी और गंभीर रुप से बीमार हो गयी.
तब उसके पति ने तीन बार तलाक कह कर उसे तलाक दे दिया. याचिकाकर्ता ने ‘‘डिजॉल्यूशन ऑफ मुस्लिम मैरिजेस एक्ट 1939” को भी यह कहते हुए चुनौती दी है कि यह भारतीय मुस्लिम महिलाओं को द्विविवाह से बचाने में असफल रहा है.शायरा बानो ने अपनी याचिका में कहा है कि मुस्लिम पर्सनल लॉ के तहत मुस्लिम महिलाओं के साथ लैंगिक भेदभाव के मुद्दे, खास कर एकतरफा तलाक और संविधान में गारंटी दिए जाने के बावजूद पहले विवाह के रहते हुए मुस्लिम पति द्वारा दूसरा विवाह करने के मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय द्वारा विचार किए जाने की जरूरत है.
याचिका में शायरा ने कहा है कि मुस्लिम महिलाओं के हाथ बंधे होते हैं और उन पर तलाक की तलवार लटकती रहती है जबकि पति के पास निर्विवाद रूप से अधिकार होते हैं. यह भेदभाव और असमानता एकतरफा तीन बार तलाक के तौर पर सामने आती है और 21 वीं सदी के प्रगतिशील समय के आलोक में यह सही नहीं है.अपील में उसने कहा है ‘‘चाहे पति ने किसी तरह के नशे में ही तलाक क्यों न कहा हो, उसे तलाक दिए जाने के बाद महिला को वापस अपनी पत्नी के तौर पर तब तक स्वीकार करने की अनुमति नहीं होती, जब तक वह महिला निकाह हलाला से न गुजरे. निकाह हलाला में उसे एक अन्य व्यक्ति से विवाह करना होता है और फिर वह उसे तलाक देता है ताकि वह अपने पूर्व पति से पुन: विवाह कर सके.

पणजी : रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने आज बहुप्रतीक्षित ‘रक्षा खरीद प्रक्रिया” जारी की और कहा कि इससे सेनाओं के लिए साजो-सामान की खरीद प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित होगी, काम तेजी से हो सकेगा तथा इससे सरकार के मेक इन इंडिया अभियान को बल मिलेगा तथा आयात पर निर्भरता कम होगी.

पर्रिकर ने यहां से 50 किलोमीटर पर बेतुल-नाक्यूरी गांवा में चार दिन की रक्षा प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए कहा कि रक्षा खरीद प्रक्रिया (डीपीपी) से मेक इन इंडिया के एजेंडा को आगे बढाया जा सकेगा और साथ ही इससे भारत के रक्षा उद्योग नेटवर्क के लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि नई डीपीपी से अधिक पारदर्शिता आएगी और मंजूरियों में तेजी लाई जा सकेगी। डीपीपी को अभी रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन डाला गया और 15 दिन में इसकी मुद्रित प्रतियां उपलब्ध करा दी जाएंगी.
पर्रिकर ने कहा कि विदेशी कंपनियों द्वारा पूर्व में जताई गई चिंताओं को इस नीति के जरिये अगले तीन से चार महीने में दूर किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि नई नीति में एक नई भारतीय डिजाइन, विकसित तथा विनिर्मित :आईडीडीएम: श्रेणी पेश की गई है जिससे स्थानीय इकाइयों को फायदा होगा. मंत्री ने इस बात का उल्लेख किया कि रक्षा क्षेत्र में स्वत: मंजूर मार्ग से प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की सीमा को बढाकर 49 प्रतिशत किया गया है.
रक्षा मंत्री पर्रिकर ने कहा कि रक्षा निर्यात मंजूरियां ऑनलाइन दी जा रही हैं. उन्होंने कहा कि नीति में स्टार्ट अप इंडिया पहल को भी शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी में हर साल बदलाव आ रहा है और भारत में इसका इस्तेमाल अपने रक्षा उत्पादन में करने की क्षमता है. उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि नई नीति से दुनिया भारत में आ रहे प्रौद्योगिकी बदलाव का फायदा ले पाएगी.
इस मौके पर रेल मंत्री सुरेश प्रभु, आयुष मंत्री श्रीपद नाइक, रक्षा राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह तथा गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकान्त पर्सेकर भी मौजूद थे. रक्षा राज्यमंत्री ने कहा कि नई डीपीपी से भारत की दूसरे देशों पर निर्भरता कम होगी और हम रक्षा उपकरणों की खरीद देश में ही कर सकेंगे. इस बीच, डेफएक्सपो इंडिया का नौंवा द्विवार्षिक संस्करण गोवा में शुरु हो गया है. इस आयोजन रक्षा मंत्रालय कर रहा है.
डेफएक्सपो में 47 देशों की एक हजार से अधिक कंपनियां भाग ले रही हैं. पर्रिकर ने इससे पहले कहा था कि नई ब्लैकलिस्टिंग नीति ( काली सूची में डालने की नीति) अगले महीने अलग से जारी की जाएगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि जो पहले से ब्लैकलिस्ट हैं उन्हें कोई रियायत नहीं दी जाएगी और रिश्वत देने वालों को सजा मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें