23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तराखंड : कांग्रेस के बागी विधायकों ने हरीश रावत पर लगाया विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप

नयी दिल्ली : उत्तराखंड में राजनीतिक संकट का सामनाकररही हरीश रावत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार अब नये विवाद में पड़ गयी है. कांग्रेस के बागी विधायक हरक सिंह रावत ने यहां एक प्रेस कान्फ्रेंस किया, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि हरीश रावत सरकार बहुमत के लिए भाजपा के विधायकों को खरीदने की कोशिश कर […]

नयी दिल्ली : उत्तराखंड में राजनीतिक संकट का सामनाकररही हरीश रावत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार अब नये विवाद में पड़ गयी है. कांग्रेस के बागी विधायक हरक सिंह रावत ने यहां एक प्रेस कान्फ्रेंस किया, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि हरीश रावत सरकार बहुमत के लिए भाजपा के विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रही है और विधायकों को डराने-धमकाने की कोशिश की जा रही है. एक स्टिंग का वीडिया समाचार प्लस चैनल ने जारी किया है. उल्लेखनीय है कि हरीश रावत को राज्यपाल के द्वारा दिये गये समय के अनुसार, परसों 28 मार्च को विधानसभा में बहुमत साबित करना है. हरक सिंह रावत राज्य मेंमंत्री के रूप में औद्योगिक विकास मंत्रालय चाहते थे, जो उन्हें दिया गया जिससे वे नाराज हैं.

हरक सिंह रावत ने आज प्रेस कान्फ्रेंस में कहा है कि सरकार बहुमत के लिए हर हथकंडा अपना रही है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के हालात बहुत खतरनाकहैं.सच्चाई कहना तकलीफदेह हो गया है. उन्होंने खुद के लिए सुरक्षा की मांग की है.

समाचारप्लस के द्वारा जारीस्टिंग में हरीश रावत के साथ बात कह रहे शख्स से 15-15 की बात हो रही है. आवाज बहुत साफ नहीं है और यह स्पष्ट नहीं है कि 15 का आशयक्या है? पांच का हरीश रावत इंतजाम करेंगे और 10 काइंतजामउमेश शर्मा करेंगे यह स्टिंग में कहा जा रहा है. यह स्टींग 23मार्च को हुआ था.हरक सिंह रावत ने कहा है कि उसी समय उमेश शर्मा ने मेरी मुख्यमंत्री हरीश रावत से कान्फ्रेंस पर बात कराई थी. इस स्टींग ऑपरेशन मेंमुख्यमंत्री हरीश रावत का चेहरा नजर आ रहा है, हालांकि उमेश शर्मा नजर नहीं आ रहे हैं. उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने इस स्टिंग की सत्यता पर सवाल उठाया है. हालांकि इसस्टिंग की सत्यता की पुष्टि प्रभात खबर डॉट कॉम नहीं करता है.

हरक सिंह रावत व दूसरे बागी विधायकों के आज के रुख से साफ है कि उत्तराखंड कांग्रेस अपने बागियों को मनाने में नाकाम रही है और सरकार के लिए बहुमत साबित करना अग्निपरीक्षा साबित होगी. हालांकि सीएम कह चुके हैं कि बहुमत साबित नहीं कर सकते की स्थिति में वे चुनाव के लिए तैयार हैं.

हरक सिंह रावत ने यह स्टिंग राज्यपाल के पास भेज कर मांग की है कि राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाया जाये. हरक ने केंद्र सरकार से खुद को सुरक्षा मुहैया कराये जाने की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें