23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12वीं के बाद लीक से हट कर हैं ये कोर्स

अक्सर 12वीं के बाद बहुत से छात्र, खास तौर पर आर्ट्स या कॉमर्स विषय के छात्र इस पशोपेश में रहते हैं कि आखिर वो कौन सी राह चुनें, जो उन्हें बेहतरीन कैरियर की ओर ले जाये. कोर्स के विकल्प तो बहुत होते हैं, लेकिन छात्रों को उनकी जानकारी नहीं होती. आज हम ऐसे ही दो […]

अक्सर 12वीं के बाद बहुत से छात्र, खास तौर पर आर्ट्स या कॉमर्स विषय के छात्र इस पशोपेश में रहते हैं कि आखिर वो कौन सी राह चुनें, जो उन्हें बेहतरीन कैरियर की ओर ले जाये. कोर्स के विकल्प तो बहुत होते हैं, लेकिन छात्रों को उनकी जानकारी नहीं होती. आज हम ऐसे ही दो कोर्स के बारे में बता रहे हैं, जो 12वीं के बाद आगे की मंजिल तय करने में आपके लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं.
फुटवेयर डिजाइनिंग की करें पढ़ाई
स्टा इलिश और कंफर्टेबल डिजाइनर फुटवेयर की आज उतनी ही मांग है, जितनी कि डिजाइनर परिधान की. जाहिर है उपभोक्ताओं की इस मांग को पूरा करने के लिए फुटवियर डिजाइनिंग की भूमिका अहम हो जाती है, ऐसे में फुटवेयर मेकिंग इंडस्ट्री में फुटवियर डिजाइनर की मांग बढ़ना भी लाजिमी है. आपमें अगर रचनात्मकता है और 12वीं के बाद कुछ अलग राह चुनना चाहते हैं, तो आपके पास मौका है भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की ओर से स्थापित फुटवेयर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट (एफडीडीआइ) के अंडर ग्रेजुएट कोर्स में प्रवेश लेने का.
जानें कोर्स के बारे में
एफडीडीआइ फुटवेयर डिजाइन एंड प्रोडक्शन में अंडर ग्रेजुएट कोर्स संचालित करता है. इस कोर्स में छात्राें को प्रोडक्ट नॉलेज, सामग्री की समझ, डिजाइन, फैशन, स्टाइल, सॉफ्टवेयर और इक्विप्मेंट के साथ प्रोड्क्ट डेवलपमेंट, डाइ लेस कटिंग, मैन्यूफैक्चरिंग टेक्निक, कटिंग टेक्निक, क्लोजिंग टेक्निक आदि शामिल है.
कौन कर सकते हैं आवेदन
मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं के साथ अंगरेजी भाषा का पर्याप्त ज्ञान होना चाहिए.
कैसे मिलेगा प्रवेश
एफडीडीआइ के अंडर ग्रेजुएट कोर्स में एफडीडीआइ-कैट, 2016 प्रवेश परीक्षा में प्रदर्शन के अधार पर प्रवेश दिया जायेगा. यह परीक्षा इस बार जून, 2016 में आयोजित की जायेगी.
जानें प्रवेश परीक्षा के बारे में
यह 150 प्रश्नोंवाली एक कंप्यूटर बेस्ड प्रवेश परीक्षा हाेगी. चार सेक्शन में विभाजित इस प्रवेश परीक्षा में मैथेमेटिक्स के 45, जनरल साइंस के 30, इंगलिश के 45 एवं जनरल अवेयरनेस के 30 प्रश्न पूछे जायेंगे.
कैसे करें आवेदन
एफडीडीआइ की वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफकेशन आवेदन से संबंधित जानकारी विस्तार से देखें.
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 20 मई, 2016 है. एफडीडीआइ कैट का अायोजन 10,11,12 जून, 2016 को होगा. काउंसेलिंग 13,14,15 जुलाई, 2016 को होगी.
वेबसाइट : http://www.fddiindia.com/index.html
कहां हैं जॉब के मौके
भारतीय कंपनियों के साथ कई बहुराष्ट्रीय कंपनियों में फुटवेयर डिजाइनिंग के क्षेत्र आकर्षक कैरियर विकल्प मौजूद हैं. भारत में बाटा, लखानी, सुपरहाउस, लिबर्टी और एक्शन जैसी देशी कंपनियों के साथ नाइक, रिबॉक, वुडलैंड, एडिडॉस, ली-कूपर जैसी बहुराष्ट्रीय कंपनियों में जॉब मौके हैं.
टीआइएसएस में लें प्रवेश
टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेस (टीआइएसएस) हैदराबाद, गुवाहाटी, तुलजापुर सोशल साइंसेज में इंटीग्रेटेड बीए-एमए प्रोग्राम (5 वर्ष की अवधि 2016-2021) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. छात्र 12 वीं के बाद टीआइएसएस के शैक्षणिक-सत्र 2016-2017 में इस कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं. सोशल साइंस में तीन वर्षीय (छह सेमेस्टर) अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम सफलता पूर्वक पूरा करने के बाद छात्र के पास दो विकल्प होंगे. पहला बीए की डिग्री लेकर बाहर आने का, दूसरा उसी कैंपस में ही बिना किसी प्रवेश परीक्षा के मास्टर प्रोग्राम में प्रवेश पा कर आगे पढ़ाई जारी रखने का.
जानें कोर्स के बारे में : यह कोर्स सोशल साइंस के पांच प्रमुख विषयों के बारे में मूलभूत समझ प्रदान करता है. पहले दो वर्षों के दौरान समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, राजनीतिशात्र, इतिहास और मनोविज्ञान का अध्ययन शामिल है. तीसरे वर्ष में पर्यावरण, डेवलपमेंट और जेंडर जैसे विषयों से छात्रों का परिचय कराया जाता है.
कैसे होगा चयन : इंटीग्रेटेड बीए-एमए प्रोग्राम में प्रवेश के लिए टीआइएसएस बैचलर्स एडमिशन टेस्ट टीआइएसएस- बीएटी देना होगा. इस टेस्ट का आयोजन टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज की ओर 14 मई, 2016 को किया जायेगा.
शैक्षणिक योग्यता : 12वीं या इंटरमीडिएट परीक्षा पास किया हो. ऐसे अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं, जो 12वीं इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहे हैं और जून, 2016 में जिनका परीक्षा परिणाम आ जायेगा.
आयु सीमा : जिनकी आयु 23 वर्ष से कम है, वे 14 मई, 2016 को आयोजित टीआइएसएस-बीएटी 2016 में शामिल हो सकते हैं. अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करते समय अपने लिए एक कैंपस चुन सकते हैं क्योंकि बाद में छात्र कैंपस परिसर में स्थानांतरण नहीं कर सकेंगे. इंटीग्रेटेड बीए-एमए प्रोग्राम के लिए छात्र टीआइएसएस के तीन कैंपस हैदराबाद, गुवाहाटी, तुलजापुर में से किसी एक को चुन सकते हैं.
कैसे करें आवेदन : वेबसाइट https://ba-admissions.tiss.edu/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें. अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट में उपलब्ध एडमिशन नोटिफिकेशन देखें.
महत्वपूर्ण तिथियां : आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च, 2016 है. हॉल टिकट ऑनलाइन जारी होगा 12 अप्रैल, 2016 को. प्रवेश परीक्षा (सुबह 11 बजे से दोपह 1 बजे तक) 14 मई, 2016 को आयोजित की जायेगी. प्रवेश परीक्षा के परिणाम की घोषणा 20 मई, 2016 को की जायेगी.
वेबसाइट : http://campus.tiss.edu/tuljapur/admissions/application-process
प्रवेश से संबंधित अन्य जानकारी के लिए फोन कर सकते हैं- 022-25525252 022-25525252.
पहले प्रश्नपत्र के लिए अभ्यर्थी तार्किक विवेचना, गणितीय अभिरुचि, संख्यात्मक योग्यता और डाटा की व्याख्या में दक्षता हासिल करें, जिसके लिए अध्ययन के साथ अभ्यास भी आवश्यक है.
इस पेपर में सामान्य विज्ञान, जिसमें कि सामान्य जागरूकता, वैज्ञानिक प्रकृति, पर्यावरण, सूचना प्रौद्योगिक सहित वैज्ञानिक घटनाओं आदि से जुड़े प्रश्न शामिल होंगे. साथ ही राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय महत्व की समसामयिक घटनाओं, कला, संगीत, संस्कृति, साहित्य, खेल, विकास, भूमंडलीकरण के बारे में विस्तृत अध्ययन आवश्यक है. देश के सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक पहलुआें एवं आर्थिक विकास, लोक-प्रशासन, भारत के संविधान का गहराई से अध्ययन करने के साथ देश-दुनिया के घटनाक्रमों के प्रति जागरूकता को विस्तार से समझने का प्रयास जरूरी है. समाचार पत्र एवं पत्रिकाओं का अध्ययन भी उपयोगी होगा. पढ़ते समय नोट्स बनाने से रिवीजन में काफी मदद मिलेगी.
प्रश्नपत्र-दो, जोकि कुल 200 अंक का है, उसमें 80 अंक का निबंध लेखन है. निबंध के निर्देशात्मक विषय हो सकते हैं – आधुिनक भारतीय इतिहास, जैसे स्वतंत्रता संग्राम, भूगोल, राज्य-व्यवस्था और अर्थव्यवस्था, सुरक्षा तथा मानवाधिकार मुद्दों की जानकारी और विश्लेषणात्मक योग्यता.
इसके लिए आवश्यक है इन विषयों का बिंदुवार विस्तृत अध्ययन करके निबंध लेखन का अभ्यास. इस पेपर में 120 अंक के प्रश्न अपठित गद्यांश, सारांश लेखन, अन्य संचार/ भाषा कौशल पर अाधारित होंगे. इसकी तैयारी के लिए पुराने प्रश्नपत्रों में पूछे गये प्रश्नों को देख कर उसके अाधार पर अध्ययन और प्रश्नों को हल करने का अभ्यास भी मददगार होगा. पहले इस परीक्षा में सफल रहे अभ्यर्थियों से या किसी जानकार व्यक्ति से भी उम्मीदवार मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं.
उत्तर देते समय बरतें सतर्कता : प्रश्नों के जवाब देते समय इस बात का ध्यान रखें कि इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान है. हर गलत जवाब पर 1/3 (0.33) अंक काट लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें