24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपीएससी : संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा 2016 अधिकारी बनने की राह

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जानेवाली संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा, केंद्र सरकार की कई सेवाओं जैसे रेलवे, ऑर्डिनेंस फैक्ट्री, हेल्थ सर्विस, सेंट्रल हेल्थ सर्विस और एमसीडी आदि में डॉक्टर और चिकित्सा अधिकारी बनने का मौका देती है. यदि आप भी चिकित्सा के क्षेत्र में कैरियर बनने की ख्वाहिश रखते हैं, तो योजनाबद्ध तरीके […]

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जानेवाली संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा, केंद्र सरकार की कई सेवाओं जैसे रेलवे, ऑर्डिनेंस फैक्ट्री, हेल्थ सर्विस, सेंट्रल हेल्थ सर्विस और एमसीडी आदि में डॉक्टर और चिकित्सा अधिकारी बनने का मौका देती है. यदि आप भी चिकित्सा के क्षेत्र में कैरियर बनने की ख्वाहिश रखते हैं, तो योजनाबद्ध तरीके से सीएमएस की तैयारी कर अपने सपने को साकार कर सकते हैं.
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने अस्थायी आधार पर चिकित्सा अधिकारी के पदों पर भरती हेतु संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा-2016 की घोषणा की है. इस परीक्षा के माध्यम से असिस्टेंट डिवीजनल मेडिकल ऑफिसर, असिस्टेंट मेडिकल आॅफिसर, जूनियर स्केल पोस्ट्स और जनरल ड्यूटी चिकित्सा अधिकारी के कुल 1009 पदों पर भरती की जायेगी. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 1 अप्रैल, 2016 तक इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं.
क्या होनी चाहिए योग्यता
मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस की लिखित व प्रायोगिक परीक्षा पास कर चुके व अंतिम वर्ष की परीक्षा में सम्मिलित हो रहे छात्र इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जायेगी.
जानें सीएमएस के बारे में
सीएमएस परीक्षा 2016 का आयोजन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा व इंटरव्यू के आधार पर होता है. लिखित परीक्षा दो पेपरों में बंटी होती है. प्रत्येक पेपर दो घंटे का होता है. पेपर एक जनरल एबिलिटी, जनरल मेडिसिन व पेडिएट्रिक पर होता है. वहीं पेपर दो सर्जरी, गायनाकोलॉजी एवं प्रिवेंटिव एंड सोशल मेडिसिन पर आधारित होता है. इसमें सफल होने के बाद पर्सनालिटी टेस्ट और इंटरव्यू का नंबर आता है. परीक्षा एक ही दिन आयोजित की जाती है.
प्रश्नों का स्वरूप
लिखित परीक्षा में शामिल दोनों ही पेपर 250-250 अंकों के होते हैं. प्रत्येक पेपर में कुल 120-120 प्रश्न पूछे जाते हैं. इनका माध्यम सिर्फ अंगरेजी होता है. प्रश्न ऑब्जेक्टिव और मल्टीपल च्वॉइस के होते हैं. इसीलिए जब तक परीक्षा में हिस्सा लेनेवाले उम्मीदवार का बेसिक क्लीयर नहीं होगा, तब तक वह इन प्रश्नों का उत्तर नहीं दे पायेगा. ऐसे में रटने की बजाय उम्मीदवारों के लिए जरूरी है कि वे किसी भी विषय की बुनियादी जानकारी को समझने पर जोर दें.
सिलेबस के अनुसार करें तैयारी
इस परीक्षा के दोनों ही पेपरों का पाठयक्रम काफी विस्तृत होता है. इसीलिए छात्रों से अपेक्षा की जाती है कि वे अपनी तैयारी भी उसी के अनुरूप करें. प्रत्येक पेपर के जो भी सेक्शन हैं, उनके अंतर्गत व्यापक रूप से विषय दिये गये हैं. ऐसे में संभावना है कि प्रश्न कहीं से भी पूछे जा सकते हैं. ऐसे में उम्मीदवारों के लिए सबसे पहले अपने सिलेबस को स्कैन करना व उसके अनुसार तय करना कि उन्हें क्या-क्या पढ़ना है, फायदेमंद साबित होता है.
निगेटिव मार्किंग से रहें सावधान
इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान है. गलत उत्तर देने पर एक तिहाई (0.33) अंक काट लिये जायेंगे. इसलिए छात्र उन्हीं प्रश्नों का उत्तर दें, जिनका जवाब उन्हें सही से मालूम हो. जिनका उत्तर नहीं मालूम, उन्हें छोड़ कर आगे बढ़ जाएं. बाद में समय मिलने पर उन्हें दोबारा देख लें.
पर्सनालिटी टेस्ट व इंटरव्यू
लिखित परीक्षा पास करने के पश्चात उम्मीदवार को पर्सनालिटी टेस्ट के लिए बुलाया जाता है. इस सेक्शन में पर्सनालिटी टेस्ट के लिए 100 व साक्षात्कार के लिए 100 अंक निर्धारित किये गये हैं. इसमें उम्मीदवार से करेंट अफेयर्स, एकेडमिक कैरियर, देश-विदेश की हलचलों और विभिन्न विषयों पर उनका मानसिक आकलन पूछा जाता है.
आवेदन शुल्क
अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 200 रुपये जमा करने होंगे. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को किसी प्रकार के शुल्क का भुगतान नहीं करना है.
कैसे करें आवेदन
इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 5 मार्च से 1 अप्रैल, 2016 को रात 11:59 बजे तक यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अन्य जानकारी के लिए देखें : http://w ww.upsc.gov.in/exams/notifications/2016/CMS_2016/CMS_English_New_2016.pdf

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें