Advertisement
कंप्यूटर एप्लीकेशन के बनें मास्टर
आज के दौर में युवाओं को आकर्षित करनेवाले सेक्टरों में आइटी सेक्टर एक ऐसा क्षेत्र बन चुका है, जहां प्रतिवर्ष लाखों छात्र इस तरफ रुख करते हैं. आइटी और सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री जरूरतों के मुताबिक समय के साथ कदमताल करती है, जिसकी वजह से मार्केट में प्रोफेशनल की मांग हमेशा बनी रहती है. सॉफ्टवेयर डेवलपर, वेब […]
आज के दौर में युवाओं को आकर्षित करनेवाले सेक्टरों में आइटी सेक्टर एक ऐसा क्षेत्र बन चुका है, जहां प्रतिवर्ष लाखों छात्र इस तरफ रुख करते हैं. आइटी और सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री जरूरतों के मुताबिक समय के साथ कदमताल करती है, जिसकी वजह से मार्केट में प्रोफेशनल की मांग हमेशा बनी रहती है. सॉफ्टवेयर डेवलपर, वेब डिजाइनर और सिस्टम मैनेजमेंट प्रोफेशनल के तौर पर इंडस्ट्री में आपके लिए भरपूर मौके हैं.
कंप्यूटर एप्लीकेशन की पढ़ाई के लिए वैसे तो आप 12वीं साइंस विषयों के साथ पास करने के बाद बैचलर पाठ्यक्रमों में दाखिला ले सकते हैं. लेकिन उच्च शिक्षा जैसे मास्टर डिग्री और पीएचडी आदि के लिए आपका संबंधित विषय में स्नातक होना जरूरी है.
कंप्यूटर एप्लीकेशन में मास्टर डिग्री के बाद आपके पास एमएनसी के साथ आर एंड डी सेक्टर में जाने का विकल्प होता है. मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन यानी एमसीए में दाखिले के लिए बीसीए डिग्री के साथ-साथ बीएससी या बीटेक करनेवाले छात्र भी आवेदन कर सकते हैं. नये शैक्षणिक सत्र में एमसीए पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए देश के 11 राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआइटी) अखिल भारतीय स्तर पर संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित कर रहे हैं.
जानें एनआइएमसीइटी-2016 के बारे में
एनआइएमसीइटी यानी एनआइटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट एनआइटी द्वारा आयोजित की जानेवाली प्रतिष्ठित परीक्षा है. इस परीक्षा में प्राप्त रैंक के आधार पर आप एनआइटी, अगरतला, इलाहाबाद, भोपाल, कालीकट, दुर्गापुर, जमशेदपुर, कुरुक्षेत्र, रायपुर, सूरतकल, त्रिचरापल्ली और वारंगल के एमसीए पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए पात्र होंगे. देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 29 मई, 2016 को एनआइएमसीइटी का आयोजन किया जायेगा.
पूरी करनी होंगी योग्यता शर्तें
एनआइएमसीइटी-2016 के लिए आपके कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ तीन वर्षीय बीएससी/ बीएससी (ऑनर्स)/ बीसीए/ बीआइटी की डिग्री या 6.5 सीजीपीए के साथ बीइ/ बीटेक की डिग्री होनी चाहिए. एनआइएमसीइटी-2016 में ऐसे उम्मीदवार भी शामिल हो सकते हैं, जो अर्हता परीक्षा के लिए अंतिम वर्ष/ सेमेस्टर में शामिल हो रहे हैं. ऐसे आवेदकों को काउंसेलिंग/ एडमिशन के समय निर्धारित योग्यता हासिल कर लेने का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा.
समझें परीक्षा का प्रारूप
इस परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रश्नों पर आधारित केवल एक प्रश्नपत्र होगा. इसमें 120 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे. यह अंगरेजी माध्यम में ही उपलब्ध होगा.
गणित 50 प्रश्न
एनालिटिकल एबिलिटी एंड लॉजिकल रीजनिंग 40 प्रश्न
कंप्यूटर अवेयरनेस 10 प्रश्न
सामान्य अंगरेजी 20 प्रश्न
प्रश्न के सही जवाब पर 4 अंक दिये जायेंगे और गलत जवाब पर एक अंक काट लिया जायेगा.
इन विषयों की करें योजनाबद्ध तैयारी
गणित : इस परीक्षा में सबसे अधिक प्रश्न इस खंड से पूछा जाता है, लिहाजा इस पर आपको विशेष रूप से फोकस करना होगा. इसमें मुख्य रूप से सेट थ्योरी, प्रोबेबिलिटी एंड स्टेस्टिक्स, अलजेब्रा, को-ऑर्डिनेट ज्योमेट्री, कैल्कुलस, वेक्टर और ट्रिग्नोमेट्री से प्रश्न पूछे जायेंगे. एनसीइआरटी की 11वीं व 12वीं की पुस्तकों के साथ बीएससी स्तर की गणित की पुस्तकों की मदद ले सकते हैं.
एनालिटिकल एबिलिटी एंड लॉजिकल रीजनिंग : परीक्षा का यह दूसरा महत्वपूर्ण खंड है. इसमें 40 प्रश्न लॉजिकल सिचुएशन और रीजनिंग पर आधारित होंगे.
कंप्यूटर अवेयरनेस : इससे 10 प्रश्न होंगे, जिसमें कंप्यूटर बेसिक, सीपीयू, इनपुट, आउटपुट डिवाइसेस, डाटा रीप्रजेंटेशन से अादि से प्रश्न पूछे जायेंगे.
सामान्य अंगेरजी : इसमें अभ्यर्थी के अंगरेजी भाषा के ज्ञान की परख की जायेगी. कुल 20 प्रश्न कांप्रिहेंसन, वोकुबलरी, ग्रामर, सिनॉनिम्स और एंटानिम्स पर आधारित होंगे.
महत्वपूर्ण जानकारी
आवेदन की अंतिम तिथि : 17 अप्रैल, 2016.
परीक्षा तिथि : 29 मई, 2016.
आवेदन शुल्क : 2000 रुपये (1000 रुपये अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के लिए).
अन्य जानकारी के लिए देखें : http://nimcet2016.nitdgp.ac.in/docx/InformationBrochure.pdf
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement