नयी दिल्ली : दिल्ली के इंदिरा गांधी एरपोर्ट पर दो विमानों में बम की खबर मिलने के बाद हड़कंप मच गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार पहला विमान काठमांडू-बाउंड नेपाल एयरलाइन्स है जबकि दूसरा भुननेश्वर-बाउंड एयर इंडिया का विमान है. खबर है कि एयरइंडिया के विमान में चार सांसद भी सवार थे.
Bomb scare on Kathmandu-bound Nepal Airlines & Bhubaneswar-bound Air India flights,at Delhi's IGI Airport. 4 MPs were also onboard AI flight
— ANI (@ANI) March 17, 2016
बम की खबर के बाद सभी यात्रियों को विमान से उतार दिया गया फिलहाल सुरक्षा अधिकारी विमान की तलाशी ले रहे हैं.बताया जा रहा है कि विमान AI275 भुवनेश्वर जा रहा था तो वहीं दूसरा विमान RA206 नेपाल जा रहा था. 11 बजे फोन कॉल से बम की जानकारी दी गई.