काठमांडो : भाजपा के वरिष्ठ नेता भगत सिंह कोश्यारी ने कहा है कि नेपाल को उसी स्थिति में हिंदू राष्ट्र घोषित किया जा सकता है जब यहां की जनता ऐसा चाहेगी.
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री कोश्यारी ने कहा, ‘‘नेपाल की जनता संविधान सभा के जरिए जल्द से जल्द नया संविधान चाहती है. अगर नेपाल के लोग चाहेंगे तो इसे संविधान सभा के जरिए हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाएगा.’’उन्होंने कहा, ‘‘परंतु भाजपा नेताओं जैसे नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह या मेरे चाह लेने से यह नहीं होगा. नेपाली जनता जो चाहेगी, हमारी भी वही इच्छा होगी.’’कोश्यारी ने स्पष्ट किया कि नेपाली को फिर से हिंदू राष्ट्र का दर्जा देने के बारे में मोदी अथवा राजनाथ किसी ने कुछ नहीं बोला है.