नयी दिल्ली: भाजपा ने राष्ट्रीय राजधानी में अनाधिकृत कॉलोनियों एवं ग्रामीण इलाकों में विकास का जरुरत पर जोर देते हुए आज कहा कि पार्टी इस ओर काम करने के लिए प्रतिबद्ध है. यहां जंतर मंतर पर एक विरोध रैली को संबोधित करते हुए दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष विजय गोयल ने कहा कि पार्टी यमुना किनारे बसे रिहायशी इलाकों को ‘ओ जोन’ श्रेणी से हटाने की मांग करती है.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली की समस्या यह है कि यहां के महत्वपूर्ण फैसले लेने वाली एजेंसियां केंद्र के नियंत्रण में है. गौरतलब है कि सोनिया विहार, जैतपुर, सादतपुर, करावल नगर, खजूरी खास, अबुल फजल एंक्लेव और शाहीन बाग जैसे यमुना नदी के किनारे अवैध ढंग से बसे इलाके ‘ओ जोन’ की श्रेणी में आते हैं और यहां किसी भी प्रकार के निर्माण की अनुमति नहीं है.