हैदराबाद: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन किरण कुमार रेड्डी एवं अन्य ने रविवार को यहां ‘राष्ट्रपति निलयम’ में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य के विभाजन के मुखर विरोधी रेड्डी ने राष्ट्रपति से शिष्टाचार भेंट की.
सीमांध्र और रायलसीमा से तेदेपा विधायकों ने भी राष्ट्रपति से मुलाकात की और उनसे राज्य विभाजन की प्रक्रिया रोकने की अपील की. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि तेलंगाना गठन के समर्थक सांसद जी विवेक समेत टीआरएस नेताओं ने भी राष्ट्रपति से मुलाकात की.
राष्ट्रपति शीतकालीन संक्षिप्त प्रवास के लिए 19 दिसंबर को यहां आए. उन्होंने पिछले हफ्ते तमिलनाडु और केरल का दौरा किया तथा केरल में पूर्व मुख्यमंत्री के. करुणाकरन की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया.राष्ट्रपति सिकंदराबाद के बोलारम स्थित ‘राष्ट्रपति निलयम’ में 19 दिसंबर से 31 दिसंबर तक रहेंगे और यहीं से सरकारी कामकाज का संचालन करेंगे.