24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जब बाबुल सुप्रियो ने केजरीवाल के लिए गाया गाना तो…

नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच शनिवार को दोस्ताना रिश्‍ता देखा गया. एक कार्यक्रम के दौरान बाबुल सुप्रियो को जब मंच पर भाषण के लिए बुलाया गया जब वे मंच पर आए तो उन्होंने एक गाना गायासांसों को सांसों में ढलने दे जरा….हम तुम… इस गाने […]

नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच शनिवार को दोस्ताना रिश्‍ता देखा गया. एक कार्यक्रम के दौरान बाबुल सुप्रियो को जब मंच पर भाषण के लिए बुलाया गया जब वे मंच पर आए तो उन्होंने एक गाना गायासांसों को सांसों में ढलने दे जरा….हम तुम… इस गाने के लिए सुप्रियो ने केजरीवाल को अभिनय करने को कहा. इतना कहते ही मंच का माहौल खुशनुमा हो गया और वहां तालियों की गूंज सुनाई पड़ी.

इस मंच से सुप्रियो और केजरीवाल ने भाजपा और आम आदमी पार्टी में खींचतान के बीच शहर के विकास को सुनिश्चित करने के लिए केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच बेहतर समन्वय की जरुरत पर बल दिया. एनडीएमसी के एक एप्प को शुरू किये जाने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में गायक से नेता बने सुप्रियो ने राजनीतिक मतभेद को भुला कर बॉलीवुड फिल्म हम तुम का एक गाना गाया और यहां तक की केजरीवाल को साथ में नाचने के लिए आमंत्रित किया.

इसके बाद केजरीवाल अपनी जगह से उठकर मुस्कुराते हुए सुप्रियो के निकट जाकर खडे हो गये जो ‘‘सांसों को सांसों में ढलने दे जरा’ गा रहे थे. दोनों नेताओं के इस मित्रतापूर्ण व्यवहार पर लोगों ने जमकर तालियां बजायी. यह कार्यक्रम कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में हो रहा था. एनडीएमसी 311 एप्प की मदद से लोग बिजली और पानी का बिल ऑनलाइन भर सकेंगे और अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें