नयी दिल्ली : अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की जाने के तैयारी के बीच दिल्ली में रहने वाले अफगान शरणार्थियों ने हिंसा की डर से अपने देश लौटने से इंकार किया है. युद्धग्रस्त अफगानिस्तान से बड़ी संख्या में शरणार्थी 1979 में यहां आए और दक्षिणी दिल्ली के लाजपत नगर में रहने लगे. 1979 में सोवियत संघ के आक्रमण के बाद अफगानिस्तान में लबे समय तक युद्ध चला था. तालिबान का शासन आने के बाद अफगान शरणार्थियों का भारत की ओर फिर पलायन हुआ.
विदेश मंत्रालय के अनुसार भारत में 2011 में 18,000 से अधिक अफगान शरणार्थी थे. इनमें से करीब 10,000 शरणार्थी संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी के साथ पंजीकृत हैं. अफगान शरणार्थियों को डर है कि अमेरिका नीत गठबंधन सेना के अफगानिस्तानो चले जाने के बाद हिंसा जारी रह सकती है और तालिबान का भी खतरा है.
शेर मोहम्मद (35) करीब एक साल पहले तालिबान के डर से भारत आए थे. उनके 11 साल के बेटे आमिर को तालिबान ने अगवा कर लिया था. उन्होंने कहा, बातचीत के बाद तालिबान ने उसे छोड़ दिया. इसके तत्काल बाद हम भारत आ गए.