चंडीगढ़: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने अगले साल होने वाले लोकसभा के आम चुनाव से बहुत पहले ही पंजाब में चार संसदीय सीटों के लिए आज अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी.
बसपा के राष्ट्रीय महासचिव नरेंद्र कश्यप ने यहां बताया कि पार्टी ने भगवान सिंह चौहान को होशियारपुर, राम कुमार प्रजापति को फिरोजपुर, जरनैल सिंह कम्बोज को पटियाला और सचा सिंह मान को खदूर साहिब से उम्मीदवार बनाया है. उन्होंने बताया कि इन उम्मीदवारों में दो अनुसूचित जाति और दो अन्य पिछड़ा वर्ग से हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘हम समयपूर्व लोकसभा चुनाव की उम्मीद कर रहे हैं और यही वजह है कि हमने उसकी तैयारी शुरु कर दी है.’’ कश्यप ने कहा कि पार्टी पंजाब में सभी 13 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी और लोकसभा चुनाव में किसी भी दल के साथ गठजोड़ नहीं करेगी. पिछले लोकसभा चुनाव में बसपा एक भी सीट नहीं जीत पायी थी.