मुंबई: अमेरिका में भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागडे के साथ कथित दुर्व्यवहार के खिलाफ प्रदर्शनकारियों ने आज यहां पिज्जा की एक दुकान में तोड़फोड़ की.
खेरवाडी पुलिस के मुताबिक प्रदर्शनकारियों ने बांद्रा में डोमिनो पिज्जा की दुकान पर पथराव किया. उनकी पहचान सुनिश्चित की जा रही है.घटना के सिलसिले में मुंबई पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ दंगा करने का मामला दर्ज किया है.