24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे का तोहफा : अब रिश्तेदारों के कंफर्म टिकट पर यात्रा संभव

नयी दिल्ली : क्या आपको इस बात की जानकारी है कि अगर आपके भाई ने रेलवे का टिकट कटाया हो और वे किसी कारणवश यात्रा करने में असमर्थ हों, तो आप उनकी टिकट पर यात्रा कर सकते हैं और यह कानून सही होगा? अगर नहीं, तो जानिए, कि रेलवे ने यात्रियों की परेशानियों को दूर […]

नयी दिल्ली : क्या आपको इस बात की जानकारी है कि अगर आपके भाई ने रेलवे का टिकट कटाया हो और वे किसी कारणवश यात्रा करने में असमर्थ हों, तो आप उनकी टिकट पर यात्रा कर सकते हैं और यह कानून सही होगा?

Undefined
रेलवे का तोहफा : अब रिश्तेदारों के कंफर्म टिकट पर यात्रा संभव 2

अगर नहीं, तो जानिए, कि रेलवे ने यात्रियों की परेशानियों को दूर करने के लिए कुछ नियम बनाये हैं, जिसमें एक सुविधा यह है कि कंफर्म रेल टिकट लेने वाला कोई व्यक्ति यदि किसी कारणवश यात्रा नहीं करता है तो उसके खून से संबंध रखने वाला कोई वयस्क व्यक्ति संशोधित टिकट आवंटित करवा सकता है.

इसी तरह निश्चित समय-सीमा के अंदर आवेदन करने पर बाराती, छात्र व सरकारी कर्मचारियों को भी संशोधित टिकट देने की व्यवस्था की गई है.

सरकारी सूत्रों के अनुसार, किसी रेलग़ाडी का कंफर्म टिकट लेने वाला व्यक्ति किसी कारणवश स्वयं यात्रा पर नहीं जाता है तो उस टिकट पर उसके माता-पिता, भाई-बहन, बेटा-बेटी, पति-पत्नी यात्रा कर सकते हैं. उन्हें बर्थ एलॉट कर दिया जाएगा. सूत्रों ने बताया कि इसके लिए जरूरी यह है कि परिजन का नाम राशनकार्ड में या अन्य किसी दस्तावेज में होना चाहिए. यह सुविधा लेने के लिए रेलग़ाडी के प्रस्थान के 24 घंटे पहले मुख्य आरक्षण निरीक्षक (सीआरएस) को आवेदन पत्र देना होगा.


नये साल में रेलवे चलायेगा स्पेशल ट्रेनें, बढ़ेगा किराया
रेलवे पहली बार हवाई यात्रा के परिवर्ती किरायों की तर्ज पर नया प्रयोग करने जा रहा है जिसके तहत दिल्ली से मुंबई के बीच 24 दिसंबर से विशेष एसी ट्रेनें चलाई जाएंगी जिनका किराया क्रिसमस और नये साल जैसे त्योहार के मौसम में यात्रियों की मांग के आधार पर ज्यादा होगा.

रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नई दिल्ली-मुंबई मार्ग पर 24 दिसंबर, 2013 से 2 जनवरी, 2014 तक प्रायोगिक आधार पर प्रीमियम एसी विशेष ट्रेनों के चार फेरे लगाये जाएंगे.उन्होंने कहा, ‘‘परिवर्ती मूल्य नीति के अनुसार टिकटों को मौजूदा दर से ज्यादा दर पर बेचा जाएगा.’’ प्रीमियम एसी विशेष ट्रेनों में केवल एसी-2 और एसी-3 श्रेणी होंगी जिनमें कैटरिंग समेत राजधानी जैसी सुविधाएं होंगी.

परिवर्ती (डायनामिक) किराया विमान सेवाओं में चलता है और रेलवे ने पहली बार हवाई किराये की तर्ज पर ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है.इस ट्रेन के लिए अग्रिम आरक्षण की अवधि केवल 15 दिन पहले होगी और किराया राजधानी के तत्काल के किराये के बराबर या उससे ज्यादा होगा.अधिकारी ने कहा, ‘‘मांग के आधार पर किराया भी बढ़ सकता है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम प्रायोगिक आधार पर 24, 27, 30 दिसंबर और 2 जनवरी को दिल्ली से चार चक्कर लगवाएंगे और वापसी में 26, 29 दिसंबर तथा 1 जनवरी को तीन चक्कर लगवाए जाएंगे.’’ इस ट्रेन के लिए रास्ते में कोई व्यावसायिक स्टोपेज नहीं होगा. ट्रेनें नई दिल्ली से मुंबई सेंट्रल स्टेशनों के बीच चलाई जाएंगी

एसी विशेष ट्रेनों की बुकिंग केवल आईआरसीटीसी के पोर्टल के माध्यम से ही हो सकेगी और आरक्षण केंद्रों पर काउंटर से टिकट नहीं लिया जा सकेगा.हर दिन के लिए किराया आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर बुकिंग के समय ही बताया जाएगा.अधिकारी ने कहा कि ट्रेन की शुरुआत अत्यधिक मांग रहने पर यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से की गयी है और इसके रास्ते में कोई स्टोपेज नहीं होगा. इस ट्रेन में कोई रियायत भी नहीं चलेगी.इस ट्रेन में कोई प्रतीक्षासूची भी नहीं होगी और किराया वापसी की सुविधा भी केवल तभी उपलब्ध होगी जब किसी अप्रत्याशित परिस्थिति में या किसी अवरोध के चलते ट्रेन निरस्त कर दी जाती है. अन्यथा रिफंड नहीं हो सकेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें