रायपुर : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के दौरे से लौटते समय मुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर आज दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल बाल बचा. हेलीकाप्टर के मुख्य पायलट गोपाल कृष्ण पांडा ने बताया कि सुकमा जिले में आज मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के बाद जब वह हेलीकाप्टर से वापस लौट रहे थे तब कांकेर जिले के उपर उड़ने के दौरान हेलीकाप्टर लगभग एक सौ फुट नीचे आ गया.
Advertisement
हवाई यात्रा के दौरान बाल-बाल बचे मुख्यमंत्री रमन सिंह
रायपुर : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के दौरे से लौटते समय मुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर आज दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल बाल बचा. हेलीकाप्टर के मुख्य पायलट गोपाल कृष्ण पांडा ने बताया कि सुकमा जिले में आज मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के बाद जब वह हेलीकाप्टर से वापस लौट रहे थे तब कांकेर जिले के उपर […]
हालंकि बाद में हेलीकाप्टर को संभाल लिया गया. हेलीकाप्टर में मुख्यमंत्री रमन सिंह और स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप मौजूद थे. पांडा ने बताया कि हेलीकाप्टर जब कांकेर जिले में चार हजार फुट की उंचाई में था तब तकनीकी खराबी के कारण हेलीकाप्टर अचानक सौ फुट नीचे आ गया. कुछ सेकेंड की इस घटना के बाद चालक दल ने हेलीकाप्टर को संभाल लिया गया.
बाद में हेलीकाप्टर को सुरक्षित रायपुर में उतार लिया गया. पांडा ने बताया कि रायपुर में हेलीकाप्टर के उतारने के बाद घटना के कारणों के बारे में जांच शुरू कर दी गई है. उम्मीद है खराबी को जल्द ठीक कर लिया जाएगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement