सोनीपत : हरियाणा पुलिस ने मुरथल में कथित रेप केस मामले में हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. आज इस संबंध में राज्य के डीजीपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और कहा कि फिलहाल गैंगरेप की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन इस हेल्पलाईन नंबर पर कोई भी व्यक्ति इस संबंध में जानकारी दे सकता है. उन्होंने कहा कि मामले में जानकारी देने वाले शख्स की पहचान गुप्त रखी जाएगी.
डीजीपी ने कहा कि यह निर्णय लिया गया है कि मामले में जांच के लिए तीन महिला ऑफिसरों की मदद ली जाएगी जो आज शाम 3 बजे से हेल्पलाइन नंबर पर उपलब्ध होंगी. इन ऑफिसरों में एक डीआइजी और दो डीएसपी रैंक की होंगी. डीजीपी ने तीन नंबर की जानकारी दी जिसमें पहला डीआइजी राजश्री सिंह का है – 9729995000, दूसरा भारती डबास (डीएसपी) -8053882302 और तीसरा सुरिंदर कौर (डीएसपी) – 9729990760 का है.
मीडिया में चल रही खबर के अनुसार जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान करीब 10 महिलाओं के साथ गैंगरेप की खबर आई है हालांकि इस खबर में कितनी सच्चाई है इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है. इस घटना के बाद हरियाणा सरकार सकते में है. पुलिस प्रशासन इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रहा है. इस पूरे मामले में जांच के लिए डीएसपी भारती के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है. जांच के बाद टीम इस पूरे मामले की रिपोर्ट पेश करेगी.
खबर है कि शुक्रवार सुबह घटनास्थल पर फोरेंसिक लैब से टीम भी जांच के लिए पहुंची और वहां मौजूद साक्ष्य को एकत्रित किया.