नयी दिल्ली : दलित शोधार्थी रोहित वेमुला की मां ने आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनके आवास पर मुलाकात की और अपने छोटे बेटे के लिए नौकरी मांगी. बैठक के दौरान, रोहित की मां राधिका वेमुला के साथ उनका छोटा बेटा राजा वेमुला और रोहित के करीबी दोस्तों में से एक सुनकन्न वेलपुला सहित अन्य लोग मौजूद थे. राजा एप्लाइड जियोलॉजी में परा स्नातक कर रहा है. पीडित पीएचडी शोधार्थी के परिवार के आग्रह पर विचार के लिए दिल्ली कैबिनेट ने आज शाम एक बैठक बुलायी है. हैदराबाद विश्वविद्यालय में खुदकुशी करने वाले रोहित को न्याय दिलाने की मांग को लेकर कल आयोजित एक मार्च में परिवार ने भागीदारी की थी.
केजरीवाल ने प्रदर्शन ने हिस्सा लिया था जहां उन्होंने केंद्र पर छात्रों के खिलाफ एक ‘युद्ध’ छेडने का आरोप लगाते हुये उसकी आलोचना की थी और विश्वविद्यालयों में भेदभाव के खिलाफ आंदोलनरत छात्रों द्वारा प्रस्तावित ‘रोहित कानून’ के समर्थन में अपनी आवाज उठायी. प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुये राधिका ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला किया और पूछा, ‘हमारे बेटे को राष्ट-द्रोही कहने वाले अपने मंत्री के खिलाफ आपने क्या कार्रवाई की?’ जेएनयू सहित कई विश्वविद्यालयों में छात्रों पर हुये हमलों की भी उन्होंने ‘निंदा’ की और कहा इस तरह की चीजें ‘बंद होनी चाहिए.’ रोहित का शव 17 जनवरी को विश्वविद्यालय परिसर के एक छात्रावास के कमरे में छत से लटका हुआ पाया गया था.