नयी दिल्ली: भाजपा ने आज कांग्रेस को आम आदमी पार्टी की ‘बी टीम’ बताते हुए ‘आप’ से कहा कि चूंकि सोनिया गांधी की अध्यक्षता वाली पार्टी ने उसे बिना शर्त समर्थन दे दिया है इसलिए उसे चाहिए कि वह दिल्ली में सरकार बनाए और अपने अंहकार के चलते जनता के आर्शीवाद का अपमान करना बंद करे.
राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष अरुण जेटली ने साथ ही कहा, ‘‘संप्रग का ‘आप’ से निपटने का आखिर खेल है क्या ? यह कहना पूरी तरह सही नहीं होगा कि ‘आप’ कांग्रेस की बी टीम है. ये कांग्रेस है जो अब ‘आप’ की बी टीम बनने को तैयार हो गई है. यह कांग्रेस में लड़ाई लड़ कर वापसी करने की क्षमता की कमी का एक और सुबूत है.’’उच्च सदन में ही पार्टी के उप नेता रवि शंकर प्रसाद ने कहा, ‘‘कांग्रेस जब बिना शर्त समर्थन दे रही है तो ‘आप’ का यह कर्तव्य बनता है कि वह सरकार का गठन करके दिल्ली की जनता से किए गए अपने वायदों को पूरा करना शुरु करे.
प्रसाद ने कहा, ‘‘ ‘आप’ अपना कर्तव्य निभाने की बजाए खुद को ईमानदारी और दूसरे दलों को बेईमानी का प्रमाणपत्र देता फिर रहा है. अपने अंहकार में वह जनता के आर्शीवाद का अपमान करना बंद करे. जिससे अन्ना हजारे ने दूरी बना ली है उसे देश देख रहा है.’’उन्होंने कहा कि सरकार बनाने के लिए भाजपा के पास 4 विधायक कम हैं. इसलिए वह सरकार बनाने का प्रयास नहीं कर सकती है. लेकिन 28 सीट पाने वाली ‘आप’ को 8 सीट पाने वाली कांग्रेस बिना शर्त समर्थन देने की लिखित घोषणा कर चुकी है. इससे ‘आप’ को सरकार बनाने लायक संख्या बल मिल गया है और उसे सरकार बनानी चाहिए.