वडोदरा : शहर के सयाजगंज क्षेत्र के एक होटल में आज दुर्घटनावश हुए विस्फोट में पांच लोग घायल हो गये. विस्फोट के समय प्रशासनिक अधिकारियों और इस्राइल के महावाणिज्यदूत के बीच बैठक चल रही थी.होटल के मालिक पीयूष शाह ने कहा कि आज शाम सूर्य पैलेस होटल में हुआ विस्फोट दुर्घटनावश था और यह घटना भूतल पर पानी के टैंक के पाइपों की वेल्डिंग के समय हुई.
हालांकि बैठक पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा क्योंकि यह पहली मंजिल पर हो रही थी.इस घटना में पांच लोग घायल हो गये. इनमें से तीन को एसएसजी अस्पताल से छुट्टी मिल गई जबकि दो को देखरेख में रखा गया है.