24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विस्फोट के बाद असम में सुरक्षा बढ़ाई गई

गुवाहाटी: डिब्रूगढ़ जिले में संदिग्ध उग्रवादियों द्वारा बम विस्फोट के बीच असम में सुरक्षा कड़ी कर दी गई. इस विस्फोट की घटना में एक किशोरी की मौत हो गई जबकि नौ अन्य घायल हुए.आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि सभी जिले के अधिकारियों को सुरक्षा और गश्त बढाने के लिए निर्देश दिया गया है. कामरुप जिला […]

गुवाहाटी: डिब्रूगढ़ जिले में संदिग्ध उग्रवादियों द्वारा बम विस्फोट के बीच असम में सुरक्षा कड़ी कर दी गई. इस विस्फोट की घटना में एक किशोरी की मौत हो गई जबकि नौ अन्य घायल हुए.आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि सभी जिले के अधिकारियों को सुरक्षा और गश्त बढाने के लिए निर्देश दिया गया है.

कामरुप जिला प्रशासन ने जिले में किसी उग्रवादी संगठन द्वारा गैरकानूनी क्रियाकलापों को रोकने के लिए जिले में निषेधाज्ञा लागू की है.अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट मानिक चंद्र शर्मा द्वारा जारी आदेश में सार्वजनिक स्थलों पर पांच या पांच से अधिक लोगों के हथियारों के साथ एकत्रित होने पर पाबंदी लगाई गई है.

अधिकारियों ने सार्वजनिक स्थलों पर जुलूस निकालने, नारे लगाने और लाउडस्पीकर का उपयोग करने पर भी प्रतिबंध लगाया है.रिफायनरी, तेल पाइपलाइन, राज्य बिजली बोर्ड कार्यालय, बीएसएनएल कार्यालय और एलपीजी संयंत्र जैसे महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के सौ मीटर के दायरे में जाने पर भी पाबंदी लगाई गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें