24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शीना मामले पर फिल्म: फिल्म निर्माताओं से कोई विषय वस्तु जारी नहीं करने को कहा गया

मुंबई: बंबई उच्च न्यायालय ने शीना बोरा हत्या मामले पर आधारित फिल्म ‘डार्क चॉकलेट’ के निर्माता एवं निर्देशक को इंटरनेट पर पहले से जारी इसके ट्रेलर के अलावा सिनेमा का कोई भी अंश जारी नहीं करने को कहा है. दरअसल, आरोपी पीटर मुखर्जी की बहन की एक याचिका पर सुनवाई लंबित है. मुखर्जी की बहन […]

मुंबई: बंबई उच्च न्यायालय ने शीना बोरा हत्या मामले पर आधारित फिल्म ‘डार्क चॉकलेट’ के निर्माता एवं निर्देशक को इंटरनेट पर पहले से जारी इसके ट्रेलर के अलावा सिनेमा का कोई भी अंश जारी नहीं करने को कहा है. दरअसल, आरोपी पीटर मुखर्जी की बहन की एक याचिका पर सुनवाई लंबित है.

मुखर्जी की बहन शानगोम दास गुप्ता ने उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर कर बंगाली फिल्म ‘डार्क चॉकलेट’ के रिलीज पर इस आधार पर रोक लगाने की मांग की है कि यह एक निष्पक्ष जांच के लिए पीटर के अवसर को प्रभावित करेगा. वरिष्ठ अधिवक्ता वेंकटेश धोंड ने शानगोम की ओर से पेश होते हुए न्यायमूर्ति एससी धर्माधिकारी और न्यायमूर्ति जीएस पटेल की खंडपीठ के समक्ष कहा कि पीटर खुद को याचिका दायर नहीं कर सकें क्योंकि वह फिलहाल जेल में हैं और इसलिए सत्यापन प्रक्रिया नहीं की जा सकी.
धोंड ने कहा, ‘‘हम प्रक्रिया शुरु करेंगे और पीटर को दूसरे याचिकाकर्ता के रुप में शामिल करेंगे।” इस बीच, अदालत में मौजूद फिल्म के कोलकाता आधारित निर्देशक अग्निदेव चटर्जी ने पीठ को बताया कि फिल्म की शूटिंग खत्म हो गई है और यह फिलहाल पोस्ट प्रोडक्शन चरण में है. उन्होंने कहा कि फिल्म करीब 20 दिनों में तैयार होगी जिसके बाद इसे प्रमाणन के लिए सेंसर बोर्ड के पास भेजा जाएगा. प्रचार के लिए फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर जारी किया गया है.
अदालत ने निर्देशक एवं निर्माता कंपनी मैकनेल इंजीनियरिंग स्टूडियो को फिल्म का कोई और अंश इंटरनेट पर जारी नहीं करने को कहा है. पीठ ने याचिका की सुनवाई दो हफ्तों के लिए टाल दी और प्रतिवादियों से जवाबी हलफनामा दाखिल करने को कहा है. इस फिल्म में महिमा चौधरी ने इंद्राणी मुखर्जी की भूमिका निभाई है और इंद्राणी की बेटी शीना बोरा की भूमिका में रिया सेन हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें