24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छुट्टी पर भेजे गए पचौरी, अशोक चावला टेरी के नए प्रमुख बने

नयी दिल्ली : आर. के. पचौरी को आज छुट्टी पर भेजे जाने के बाद उन्हें लगभग टेरी से अलग ही कर दिया गया जबकि इस दौरान यौन उत्पीडन का आरोप झेल रहे पचौरी को पिछले सप्ताह पदोन्नति दिए जाने से उत्पन्न असंतोष के बीच टेरी के अध्यक्ष बी. वी. श्रीकांतन ने अपने पद से इस्तीफा […]

नयी दिल्ली : आर. के. पचौरी को आज छुट्टी पर भेजे जाने के बाद उन्हें लगभग टेरी से अलग ही कर दिया गया जबकि इस दौरान यौन उत्पीडन का आरोप झेल रहे पचौरी को पिछले सप्ताह पदोन्नति दिए जाने से उत्पन्न असंतोष के बीच टेरी के अध्यक्ष बी. वी. श्रीकांतन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया.

इसी से संबंधित घटनाक्रम में प्रतिस्पर्धा आयोग के पूर्व प्रमुख अशोक चावला को संगठन का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है. उन्होंने संकेत दिया कि भविष्य में यौन उत्पीडन की किसी भी शिकायत के लिए बाहरी जांच अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी.
टेरी के पूर्व महानिदेशक पचौरी अभी भी महिला अधिकार कार्यकर्ताओं के निशाने पर हैं. कार्यकर्ताओं ने आज संगठन के परिषद् की बैठक के दौरान पचौरी को बर्खास्त करने की मांग को लेकर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया.
टेरी विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा कल पचौरी के हाथों डिग्री लेने से मना करने के बाद वह टेरी विश्वविद्यालय से अवकाश पर चले गए थे। आज उन्होंने संगठन के अन्य दो हिस्सों . टेरी और उसकी प्रशासन परिषद्.. से भी अवकाश लिया है.
टेरी ने अपनी प्रशासनिक परिषद् की बैठक के बाद एक बयान में कहा, ‘‘आर. के. पचौरी, जो 1982 से संस्थान के प्रमुख रहे हैं, वह टेरी, टेरी प्रशासनिक परिषद् और टेरी विश्वविद्यालय से अवकाश पर रहेंगे जबतक प्रशासनिक परिषद् द्वारा इसकी समीक्षा नहीं की जाती। मामले के न्यायालय में लंबित होने को देखते हुए ऐसा किया गया है.” परिषद् की बैठक में संगठन की भूमिका, जिम्मेदारियोंं और नेतृत्व पर चर्चा की गयी.
टेरी ने कहा कि वह केंद्रीय वित्त सचिव रह चुके 65 वर्षीय चावला के नेतृत्व को लेकर उत्साहित है. साथ ही संगठन ने परिषद् ने नए महानिदेशक अजय माथुर को परिषद् के सदस्य के रुप में शामिल किया. माथुर पूर्ण कार्यकारी अधिकारों के साथ काम करेंगे। इस कदम के साथ ही पचौरी को पिछले सप्ताह कार्यकारी उपाध्यक्ष नियुक्त किए जाने के बाद उन्हें जो भी कार्यकारी अधिकार मिले थे, वे सभी समाप्त हो गए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें