19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राडिया टेप:सीबीआई ने प्रमुख समाचारपत्र समूह के सीईओ से पूछताछ की

नयी दिल्ली : विभिन्न लोगों के साथ कारपोरेट लॉबिस्ट नीरा राडिया की टेलीफोन पर हुई बातचीत को बीच में सुने जाने के सिलसिले में सीबीआई ने हाल ही में एक प्रमुख समाचारपत्र समूह के एक वरिष्ठ अधिकारी से पूछताछ की. सीबीआई सूत्रों ने बताया कि समूह के सीईओ की श्रेणी के इस अधिकारी से राडिया […]

नयी दिल्ली : विभिन्न लोगों के साथ कारपोरेट लॉबिस्ट नीरा राडिया की टेलीफोन पर हुई बातचीत को बीच में सुने जाने के सिलसिले में सीबीआई ने हाल ही में एक प्रमुख समाचारपत्र समूह के एक वरिष्ठ अधिकारी से पूछताछ की.

सीबीआई सूत्रों ने बताया कि समूह के सीईओ की श्रेणी के इस अधिकारी से राडिया के साथ उनकी कथित बातचीत के संबंध में जानकारी मांगी गई. सूत्रों ने अधिकारी का नाम नहीं बताया क्योंकि सुनी गई बातचीत के सिलसिले में उच्चतम न्यायालय के निर्देशों पर एजेंसी द्वारा दर्ज प्रारंभिक जांच में इस अधिकारी का नाम नहीं है. इस बीच एजेंसी ने राडिया के सुने गए टेलीफोन संवाद में अब तक हुई जांच संबंधी रिपोर्ट कल उच्चतम न्यायालय में दाखिल की.

उन्होंने बताया कि राडिया की टेलीफोनिक बातचीत का हिस्सा रहे और लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा. न्यायमूर्ति जी एस सिंघवी की अध्यक्षता वाली उच्चतम न्यायालय की पीठ ने 23 मामलों की पहचान की है, जिन्हें ब्यूरोक्रेट्स, राजनेताओं, व्यापार दिग्गजों और पत्रकारों के साथ राडिया की टैप की गई बातचीत के विश्लेषण के आधार पर शीर्ष अदालत द्वारा नियुक्त दल ने निर्धारित किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें