नयी दिल्ली : दिल्ली के दिलशाद गार्डन में आज सुबह एक घर में आग लगी जिसकी चपेट में आकर एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार दिल्ली के दिलशाद गार्डन इलाके में एक ड्राइ क्लीन की दुकान में आग लग गई जिसके ऊपर के मकान में एक परिवार रहता था. बताया जा रहा है कि मकान जोकि दुकान के सीधे ऊपर था जिसके कारण यह परिवार आग की चपेट में आ गया.
Fire broke out at a DDA Flat in Dilshad Colony (Delhi) in early hours today, 4 people dead. Flat was set up as a dry-cleaning shop.
— ANI (@ANI) February 9, 2016
नीचे दुकान में आग लगने की वजह से दुकानदार और उसका परिवार बाहर निकल नहीं पाया और आग में झुलस कर चार लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है.आग के कारणों का अबतक पता नहीं चल पाया है. घटना दिलशाद गार्डन के एम ब्लॉक की है.