नयी दिल्ली : कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी और सपा की कनकलता ने आज राज्यसभा की सदस्यता की शपथ ली. दोनों ही हाल में उत्तर प्रदेश से उच्च सदन के लिए निर्वाचित हुए हैं. तिवारी और कनकलता को सभापति हामिद अंसारी ने राज्यसभा की सदस्यता की शपथ दिलायी. दोनों ने ही हिन्दी में ईश्वर के नाम पर शपथ ली.
राज्यसभा की एक सीट कांग्रेस नेता और उच्च सदन के सदस्य रहे राशिद मसूद को एक घोटाले में अदालत द्वारा दोषी ठहराए जाने के कारण अयोग्य घोषित होने से रिक्त हुई थी. प्रमोद तिवारी इस सीट पर सपा द्वारा कोई उम्मीदवार नहीं खड़ा किए जाने से उपचुनाव में निर्विरोध निर्वाचित हुए. तिवारी उत्तर प्रदेश में 9 बार विधायक रह चुके हैं. उच्च सदन की दूसरी सीट सपा के सदस्य मोहन सिंह के निधन से रिक्त हुई थी जिसके लिए उनकी पुत्री कनकलता सपा से निर्विरोध निर्वाचित हुई हैं.