इंफाल : मणिपुर के तामेंगलोंग जिले में उग्रवादियों ने रेलवे लाइन के निर्माण में लगे कर्मियों पर कल हमला कर दिया. हालांकि इस दौरान किसी के मरने की सूचना नहीं मिली है. पुलिस ने आज बताया कि उग्रवादियों ने थिंगेन इलाके में एक शक्तिशाली ग्रेनेड से विस्फोट किया और कर्मियों पर गोलीबारी की. इसके बाद वे निकटवर्ती जंगल में भाग गए.
उन्होंने बताया कि इलाके की रक्षा कर रहे भारतीय रिजर्व बटालियन के जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलीबारी की. दोनों ओर से करीब एक घंटे से अधिक समय तक गोलीबारी चली. एक अन्य घटना में तामेंगलोंग जिले के फैटन इलाके में कल शाम कुकी उग्रवादियों के दो धड़ों के बीच भीषण गोलीबारी हुई जिसमें एक उग्रवादी घायल हो गया. घायल व्यक्ति को निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया है.