नयी दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री शीशराम ओला के निधन पर शोक जताया. ओला का लंबी बीमारी के बाद आज गुड़गांव के एक अस्पताल में निधन हो गया.
मुखर्जी ने ओला की पत्नी को भेजे शोक संदेश में कहा, ‘‘मैं आपके पति श्री शीशराम ओला के निधन की खबर सुनकर बहुत दुखी हूं. वह लंबे समय से मित्र और सहयोगी थे. उनके निधन से राष्ट्र ने एक जानेमाने नेता और समाजसेवी को खो दिया है जो हमेशा जमीनी स्तर पर समाज से जुड़े रहे.’’ राष्ट्रपति ने वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, सांसद और केंद्र एवं राजस्थान सरकार में मंत्री के तौर पर लंबे समय तक ओला के योगदान को याद किया. उन्होंने कहा कि ओला ने लड़कियों की शिक्षा और पर्यावरण संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया.
अंसारी ने कहा, ‘‘मैं लोकप्रिय नेता शीशराम ओला के निधन से बहुत दुखी हूं जो जनता से करीब से जुड़े थे.’’ उन्होंने कहा कि ओला ने अपने पांच दशक से लंबे सार्वजनिक जीवन में पूरे समर्पण के साथ देश की और अपने गृह राज्य राजस्थान की सेवा की. उपराष्ट्रपति ने कहा कि वह कई बार लोकसभा के तथा राजस्थान विधानसभा के सदस्य रहे. वह केंद्रीय मंत्रिमंडल और राजस्थान सरकार में भी मंत्री रहे.
प्रधानमंत्री सिंह ने 86 वर्षीय कांग्रेस सांसद के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया. प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्विटर पर शोक-संदेश में लिखा, ‘‘वह मूल्यवान सहयोगी और समर्पित सामाजिक कार्यकर्ता थे.’’