24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टिकटों पर सुरक्षा अधिशुल्क लगा सकता है रेलवे

नयी दिल्ली : मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग को समाप्त करने और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए रेलवे ट्रेन के टिकटों पर सुरक्षा अधिशुल्क लगाने पर विचार कर रहा है ताकि देश में ऐसे फाटकों पर ओवर या अंडर ब्रिज की सड़कों का निर्माण किया जा सके. ट्रेन दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों की प्रमुख वजह मानवरहित […]

नयी दिल्ली : मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग को समाप्त करने और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए रेलवे ट्रेन के टिकटों पर सुरक्षा अधिशुल्क लगाने पर विचार कर रहा है ताकि देश में ऐसे फाटकों पर ओवर या अंडर ब्रिज की सड़कों का निर्माण किया जा सके.

ट्रेन दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों की प्रमुख वजह मानवरहित रेलवे फाटक हैं. धन की कमी का सामना कर रहे रेलवे ने ऐसे बड़े फाटकों को अगले पांच साल में हटाने का लक्ष्य रखा है. रेलवे मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘ओवरब्रिज या अंडरब्रिज सड़कें बनाने के लिए सुरक्षा अधिशुल्क लगाने के मुद्दे पर रेलवे बोर्ड में चर्चा की गई थी और अब हमारे सामने दो विकल्प हैं. या तो सरकार हमें पर्याप्त धन दे या फिर हमें यह राशि जुटाने के लिए टिकटों पर अधिशुल्क लगाने दे.’’ पिछले तीन साल में मानवरहित फाटकों पर 194 लोगों की जान जा चुकी है. रेलवे के 31,254 सतही फाटकों में से लगभग 40 प्रतिशत यानी 10,797 फाटक मानवरहित हैं.

हालांकि अधिकारी ने यह भी कहा कि टिकट पर अधिशुल्क लगाए जाने के बारे में अंतिम फैसला लिया जाना अभी बाकी है. उन्होंने कहा, ‘‘हमें सड़क सुरक्षा कोष से प्रति वर्ष 1,100 करोड़ रुपया मिलता है लेकिन समपार फाटकों का खतरा समाप्त करने के लिए पांच सालों तक प्रतिवर्ष 6,000 करोड़ रुपये की जरुरत है. सुरक्षा अधिशुल्क लगाए जाने पर अंतिम फैसला अभी बाकी है.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें