24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनता को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने में उद्योगपति, समाजसेवी करें मदद : राजे

जयपुर : राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने आज कहा कि उद्योगपति एवं समाजसेवी आगे आकर लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने में सहयोग करें, जिससे ग्रामीण जनता तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाई जा सकें. राजे बीकानेर जिले की नोखा तहसील के गांव काकडा में रामचन्द्र […]

जयपुर : राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने आज कहा कि उद्योगपति एवं समाजसेवी आगे आकर लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने में सहयोग करें, जिससे ग्रामीण जनता तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाई जा सकें.
राजे बीकानेर जिले की नोखा तहसील के गांव काकडा में रामचन्द्र नरसिंहदास लाहोटी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लोकार्पण के बाद आयोजित विशाल आमसभा को सम्बोधित कर रही थीं. उन्होंने कहा कि अकेली सरकार सब कुछ नहीं कर सकती. दानदाताओं एवं ट्रस्टों को आगे आना होगा ताकि सभी मिलकर इस दिशा में कार्य कर सकें.
उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर ट्रस्ट द्वारा निर्मित यह मॉडल पीएचसी जनता को समर्पित किया गया है और इसका लाभ काकडा और आस-पास के कई गांवों के लोगों को मिलेगा. उन्होंने उम्मीद जताई की ट्रस्ट आगे भी इस पीएचसी की सार-संभाल की जिम्मेदारी संभालेगा.
राजे ने कहा कि पैसा काफी लोगों के पास होता है लेकिन अच्छे कार्यों में कम ही खर्च हो पाता है. गांव काकडा सौभाग्यशाली है कि ऐसा दानदाता परिवार मिला जिसने जमीन तो दी ही, साथ में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाकर भी दिया है. इस कार्य से प्रेरणा लेकर दूसरे औद्योगिक घराने एवं ट्रस्ट भी स्वास्थ्य सेवाओं को आमजन तक पहुंचाने में सहयोग करें. सभी के सहयोग एवं प्रयासों से राजस्थान विकास की ऊचाइयों को छूएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें