Advertisement
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से पूरा करें, सिविल सेवा का सपना
सिविल सेवाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग दे रहा है सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका. इस परीक्षा की रूपरेखा, पाठ्यक्रम और तैयारी से संबंधित जरूरी पहलुओं की जानकारी के लिए पढ़ें यह आलेख… देशभर में हर साल लाखों की संख्या में स्नातक युवा एक सुनहरे भविष्य का सपने […]
सिविल सेवाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग दे रहा है सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका. इस परीक्षा की रूपरेखा, पाठ्यक्रम और तैयारी से संबंधित जरूरी पहलुओं की जानकारी के लिए पढ़ें यह आलेख…
देशभर में हर साल लाखों की संख्या में स्नातक युवा एक सुनहरे भविष्य का सपने पाले प्रशासनिक सेवाओं में जाने की तैयारी करते हैं. ज्यादातर युवा संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित की जानेवाली सिविल सेवा परीक्षा को मुख्य रूप से अपना लक्ष्य बनाते हैं. कुछ सौ सीटों के लिए लाखों की संख्या में बैठने वाले हर परीक्षार्थी को सफलता के लिए जी-तोड़ प्रयास करना होता है. ऐसे में युवाओं के पास सिविल सेवा में जाने का दूसरा रास्ता राज्यस्तरीय सिविल सेवा परीक्षाएं होती हैं. वैसे तो आप अपने राज्य में ही प्रशासनिक सेवाओं, पुलिस सेवाओं सहित विभिन्न सेवाओं के लिए अपनी बेहतर दावेदारी पेश कर सकते हैं. लेकिन बड़े राज्यों में दूसरे राज्यों के अावेदकों को लिए भी पर्याप्त मौके होते हैं. बहरहाल, देश के सबसे बड़े प्रांत उत्तर प्रदेश में आपके लिए सिविल सेवा से जुड़ने का मौका है. लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश ने सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य चयन) परीक्षा -2016 था सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (विशेष चयन) परीक्षा-2016 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है.
किन पदों के लिए मांगे हैं आवेदन
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार सामान्य चयन हेतु 328 रिक्तियां और विशेष चयन हेतु तीन रिक्तियां (सहायक सेवा योजन अधिकारी) हैं. विशेष चयन के लिए केवल उत्तर प्रदेश के निवासी ही आवेदन कर सकते हैं, जबकि सामान्य चयन के लिए अन्य राज्यों के आवेदक भी अनारक्षित श्रेणी के तहत आवेदन कर सकेंगे. रिक्तियां डिप्टी कलेक्टर, पुलिस उपाधीक्षक, खंड विकास अधिकारी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, असिस्टेंट कमिश्नर (वाणिज्य कर), जिला कमांडेंट होमगार्ड्स, कोषाधिकारी/ लेखाधिकारी (कोषागार), जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी/ सह जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, नायब तहसीलदार सहित विभिन्न पदों के लिए विज्ञापित की गयी हैं.
आवश्यक योग्यता
उक्त पदों पर आवेदन हेतु आवेदक के पास मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से किसी विषय में स्नातक होना अनिवार्य है. कुछ पदों के लिए विशेष योग्यता की मांग की गयी है. यूपीपीएससी की वेबसाइट पर इसकी विस्तार से जानकारी प्राप्त की जा सकती है.
परीक्षा योजना को जानें
उक्त सभी पदों चयन हेतु चयन प्रक्रिया तीन चरणों में संपन्न होगी. 1) प्रारंभिक परीक्षा (वस्तुनिष्ठ व बहुविकल्पीय प्रकार की), 2)- मुख्य परीक्षा (लिखित परीक्षा), 3)-मौखिक परीक्षा (व्यक्तित्व परीक्षा).
प्रारंभिक परीक्षा : इसमें 200-200 अंकों के दो अनिवार्य प्रश्नपत्र होंगे. वस्तुनिष्ठ व बहुविकल्पीय प्रकार के इन प्रश्नपत्रों में क्रमश: 150 व 100 अंकों में प्रश्न पूछे जायेंगे. दूसरे प्रश्नपत्र में 33 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है. यह प्रश्नपत्र अर्हकारी होगा.
मुख्य (लिखित) परीक्षा : इस परीक्षा में चार अनिवार्य प्रश्नपत्र होंगे. इनके अलावा अभ्यर्थी द्वारा चुने गये दो वैकल्पिक विषयों के चार प्रश्नपत्र होंगे. अनिवार्य प्रश्नपत्रों में सामान्य हिंदी, निबंध के लिए 150-150 अंकों में दो प्रश्नपत्र और सामान्य अध्ययन के दो प्रश्नपत्र 200-200 अंकों में होंगे. दोनों ही प्रश्नपत्र वस्तुनिष्ठ होंगे. दोनों वैकल्पिक विषय चुनते हुए हुए यूपीपीएससी के नियमों व विषयों के चयन में अध्ययन सामग्री की उपलब्धता और अपनी रुचि का भी विशेष ध्यान रखें.
व्यक्तित्व परीक्षा/ मौखिक परीक्षा (कुल 200 अंक) : यह सामान्य जागरूकता, बुद्धि, चरित्र, अभिव्यक्ति की क्षमता, व्यक्तित्व एवं सेवा के लिए सामान्य उपयुक्तता को दृष्टि में रखते हुए सामान्य अभिरुचि से संबंधित प्रश्न पूछे जायेंगे.
महत्वपूर्ण जानकारी
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 11 फरवरी, 2016
परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 8 फरवरी, 2016
आवेदन शुल्क : 125 रुपये. आयु सीमा : 21 से 40 वर्ष.
वेतनमान : 9300-34800 ग्रेड पे 4200 रुपये से 15600-39100 ग्रेड पे 5400 रुपये के बीच.
विस्तृत जानकारी के लिए देखें : http://uppsc.up.nic.in/View_Enclosure.aspx?ID=104&flag=H&FID=405
प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी के लिए बनाएं रणनीति
मुख्य परीक्षा तक पहुंचाने में प्रारंभिक परीक्षा के पहले प्रश्नपत्र की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. कुल दो घंटे अवधि वाले इस प्रश्नपत्र में राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय महत्व की समसामयिक घटनाओं, भारत के इतिहास एवं राष्ट्रीय आंदोलन, भारत एवं विश्व का भूगोल, भारतीय राजनीति एवं शासन-संविधान, आर्थिक एवं सामाजिक विकास-सतत विकास, पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी संबंधी और सामान्य विज्ञान से प्रश्न पूछे जायेंगे. दूसरा प्रश्नपत्र क्वालीफाइंग होगा. इस प्रश्नपत्र में कांप्रिहेंसन, इंटरपर्सनल स्किल्स, लॉजिकल रीजनिंग एंड एनालिटिकल एबिलिटी, जनरल मेंटल एबिलिटी, जनरल मैथ्स, जनरल इंगलिश और जनरल हिंदी से प्रश्न पूछे जायेंगे. मैथ्स, इंगलिश और हिंदी के प्रश्न हाइस्कूल स्तर के होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement