चेन्नई : तमिलनाडु के विलुप्पुरम में मेडिकल कॉलेज की तीन छात्राओं के आत्महत्या करने की घटना सामने आयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इन छात्राओं ने कुएं में कूदकर आत्महत्या की है. छात्राओं ने सुसाइड नोट भी लिखा है जिसमें उन्होंने इसके लिए मेडिकल कॉलेज के प्रबंधन को दोषी ठहराया है. पुलिस ने पूछताछ के बाद मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन के बेटे को गिरफ्तार किया है. पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है.
3 women medical students allegedly committed suicide in Viluppuram, Tamil Nadu (earlier visuals of the spot) pic.twitter.com/qq3mPstPPW
— ANI (@ANI) January 24, 2016
घटना शनिवार की है. छात्राओं के आत्महत्या करने की घटना के बाद संस्थान की अन्य छात्राओं में भय का माहौल है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को कुएं से निकाला. इस काम में स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की सहायता की.तीनों ही लड़कियां एसवीएस मेडिकल कॉलेज ऑफ नेचुरोपैथी एंड योगा साइंसेस में पढ़ाई कर रही थी.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने एक निजी टीवी चैनल से बातचीत के क्रम में बताया कि सुसाइड नोट से मैनेजमेंट द्वारा उगाही का पता चलता है साथ ही यह भी पता चलता है कि छात्रों को मूलभूत सुविधाओं के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा थाजिसके कारण वे परेशान थीं.
निजी कॉलेज की तीन छात्राओं के कुंए में कूद कर कथित तौर पर खुदकुशी करने की घटना के बाद इलाके में तनाव है. पुलिस ने बताया कि छात्र वहां सुविधाओं की कमी का भी आरोप लगते रहे हैं. मृतक छात्राओं की पहचान द्वितीय वर्ष की छात्रा वी प्रियंका, टी मोनिशा और ई शरण्या के रुप में की गयी है. लडकियों ने कथित तौर पर अपने को एक दुपट्टा में बांध लिया और उसके बाद कॉलेज के निकट खेत के एक कुंए में छलांग लगा दी.
पुलिस ने बताया कि पुलिस और दमकल कर्मियों ने शव को बाहर निकाला और परीक्षण के लिए एक सरकारी अस्पताल ले गये हैं. घटनास्थल पर निवासी, छात्रों और अभिभावकों के जमा हो जाने से इलाके में तनाव और चिंता व्याप्त हो गयी. उन्होंने कॉलेज के खिलाफ प्रदर्शन किया और मृतक छात्राओं को श्रद्धांजलि दी. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने सुसाइड नोट मिलने को लेकर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया.
गौरतलब है कि एक हफ्ते पहले ही हैदराबाद यूनिवर्सिटी के छात्र रोहित वेमुला की खुदकुशी से उठा राजनीतिक तूफान अभी तक नहीं थमा है.