कोलकाता/नयी दिल्ली : नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़ी सभी फाइलें केंद्र सरकार 23 जनवरी यानी कल उनके जन्मदिवस के मौके पर सार्वजनिक करेगी. इसको लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर जारेदार हमला किया है. कांग्रेस नेता एएम सिंघवी ने कहा है कि सरकार इतना नाटक क्यों कर रही है? यदि उन्हें नेताजी की फाइल सार्वजनिक करनी ही है तो अबतक सार्वजनिक कर देना चाहिए था. दो साल तक इंतेजार मोदी सरकार ने क्यों किया?
Why so much melodrama? If they want to declassify Netaji files then they should do it.Why waited for nearly 2 years?-AM Singhvi,Congress
— ANI (@ANI) January 22, 2016
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को बंगाल में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़े सभी दस्तावेज 23 जनवरी को उनके जन्मदिवस पर सार्वजनिक कर दिये जायेंगे. गौरतलब है कि राज्य सरकार ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस से जुड़े कई दस्तावेज पहले ही सार्वजनिक कर दिये हैं.
वहीं दूसरी ओर, नेताजी सुभाष चंद्र बोस के अंतिम दिनों पर प्रकाश डालने के लिए स्थापित की गई ब्रिटेन की एक वेबसाइट ने ताइवान के एक अधिकारी द्वारा दिया गया सबूत जारी किया है जिसका दावा है कि उसने 1945 में विमान हादसे में नेताजी की मौत के बाद उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार कराया था. यह सबूत ‘यूके फॉरेन ऑफिस फाइल नंबर एफसी 1852-6′ में रखा है और यह 1956 में दिया गया सबूत है. यह उन कुछ अंतिम दस्तावेजों में शामिल है जिन्हें डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट बोसफाइल्स डॉट इन्फो द्वारा जारी किया जाना है.
वेबसाइट की स्थापना यह साबित करने के लिए की गई है कि महान भारतीय स्वतंत्रा सेनानी की मौत 18 अगस्त 1945 को ताइपेई में एक हवाई पट्टी के बाहर विमान हादसे में हुई थी.